|

2 line shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं खास सारिका कलेक्शन 2 line shayari in Hindi  है Hindi shayari किस post में आपको बहुत ही अलग-अलग तरह के बेहतरीन shayari का collection मिलेगा जिन्हें आप फ्री में copy और paste कर सकते हैं और सारे एकदम मुक्त हैं।।

Hindi Shayari पढ़ने का अपना एक अलग अंदाज है क्योंकि शब्दों से हम दिलों की गहराई को नाप लेते हैं और अक्षर शब्दों से ही दलों के रास्ते तय करते हैं क्योंकि कई बार जताने से चिल्लाने से नहीं कुछ शब्द होते हैं जो उनको बात समझा देते हैं अगर आप भी चाहते हो अपने किसी ऐसे इंसान को समझाना तो आप इन चेहरे को उपयोग कर सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं ।।

2 line shayari in Hindi

 

मैं गलत हूं तो तुम सही हो क्या??

मैं बदल गया तो तुम वही हो क्या ??

 

2 line shayari in hindi

 

जिंदगी कैसा सफर है सुहाना  यहां कल क्या हो किसने जाना ।।

 

चेहरे पर मरने वाले दिलों की कदर नहीं करते ।।

 

खत्म हो गया उनसे भी रिश्ता जिनको देखकर लगता था कि यह उम्र भर साथ  देंगे मेरा।।

 

नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ ।।

 

दिल के साथ थे इसलिए दिमाग वालों से हार गया ।।

 

मुझे भी उसे सफेद कपड़े का इंतजार है जिसे मरने के बाद पहनाया जाए जाता है सुना है उसे पहनने के बाद दुख सब मिट जाया करते हैं ।।

2 लाइन स्टेटस जिंदगी Attitude

 

आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे कौन जानता है कब बढ़ जाएंगे से नाराज होना हमारी फितरत तो नहीं है यह ऊपर है जो कल बहुत याद आएंगे।।

 

2 लाइन स्टेटस जिंदगी Attitude

 

भरोसा और आरती एक बार उठाने के बाद वापस नहीं आते ।।

 

जिंदगी में कुछ खास नहीं जो खास है वह मेरे पास नहीं।।

 

औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिल रहा है

 

उलझी हुई जिंदगी और थके हुए हम हैं ।।

 

मुझे फुर्सत कहां मैं मौसम सुहाना देखा तेरी यादों से निकलूं तो तब जमाना देखूं ।

2 line shayari in hindi love

मैं शब्द तुम अर्थ तुम बिन मैं व्यर्थ ।।

 

2 line shayari in hindi love

 

कीजुबान कब्र के जहर से भी जहरीली होती है जब ये डसती है ना तो सिर्फ दिल ही नहीं जिंदगी को भी बेचैन कर देती है ।

 

चलो कोई ना हम दोनों में से कोई तो कुछ है ।।

 

खेल किस्मत का था वरना हर मंदिर में मांगा था मैंने तुझे।।

 

गहरे पानी की तरह रहिए चुप और शांत ।।

 

जाने दो जिसको जाना है पथ मांगे हुए प्रेम को प्रेम नहीं भीख कहते हैं।।

 

रंग भी उसी का चढ़ा है जिसके साथ कभी होली ही नहीं खेली ।।।

 

 

2 line shayari in hindi for girlfriend

 

तूने गलती से ढूंढ लिया था मुझे शायद मुझे तलाश किसी और की थी ।।

 

2 line shayari in hindi for girlfriend

 

को अपने को तरस गया किसी को मिला तो कदर ही नहीं की ।।

 

खुद के लिए जियो दुनिया तो वैसे भी मतलबी है।।

 

जो टूट कर भी मुस्कुरा दे ऐसा बेशर्म इंसान हूं मैं ।।

 

समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर गलती क्या है मेरा स्वभाव या मेरा वक्त ।।

 

अपनी हर पसंदीदा चीज को खोने का वरदान मिला हुआ है।।

 

ख्याल रखना अपना हर कोई मेरे जैसा नहीं होगा ।।

 

हम वह इंसान है जिसे लोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर याद करते हैं ।।

 

कोई नहीं है मुझे समझने वाला एक तुमसे उम्मीद थी अब वह भी टूट गई ।।

Instagram 2 Line Shayari on Life

अक्सर खूबसूरत हंसी के पीछे दर्द बहुत कह रहे होते हैं ।।

 

Instagram 2 Line Shayari on Life

हंसता हुआ वह लम्हा नाम हो गया मेरा लोगों से मिलना आप काम हो गया ।।

 

जब समय खराब चलता है तो जिंदगी हर मोड़ पर सताती है ।।।

 

उम्मीद करता हूं आपको यह हमारे हिंदी 2 line shayari in Hindi पसंद आई होगी अगर आपको यह सारी shayari अच्छी लगी हो तो इस post को अपने दोस्तों या social media के साथ share करें क्योंकि ऐसी बेहतरीन शायरी ताकि उन तक भी पहुंचे और अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना है या अपनी राय देनी है तो आप नीचे कमेंट में दे सकते हैं और अगर आपको शायरी पढ़ने का और भी शौक है तो आप हमारी website के होम पेज पर  पर जा सकते हैं जहां पर आपको एकदम फ्री में शायरी मिलेगी ।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *