virat kohli centuries : शतक पर शतक: विराट कोहली का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सफर

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे हैं टेस्ट क्रिकेट के बारे में जिसमें हमारे इंडियन क्रिकेट की तरफ से अभी तक दो शतक आ चुके हैं हालांकि शुरुआती पारी में इंडिया डेढ़ सौ रन पर ही ऑल आउट हो गई थी लेकिन इंडिया की बोलिंग की वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी जल्द ही शरण के आस-पास ऑल आउट कर लिया था !

लेकिन इसी दौरान हमारे इंडिया के दो ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने सातों के साथ-साथ अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड नाम कर दिए हैं जिनमें से सबसे बड़ा नाम किंग कोहली जो दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में से एक है उन्होंने भी बहुत लंबे अरसे के बाद अपना टेस्ट क्रिकेट में शतक चढ़ा है और फिर से वही रन मशीन वही हाथ जो विराट कोहली से हम लगाते हैं फिर से वह आज हमको खेल में दिखाई है और जैसे ही उन्होंने आज अपना शतक लगाया और टीम इंडिया की पार्कों घोषित कर दिया 

virat kohli centuries

विराट कोहली हमारे देश के सबसे जाने-माने और सबसे बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर में से एक है जिन्होंने सचिन के बाद में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले दुनिया के इकलौता प्लेयर बन गए हैं हमारे क्रिकेट के भगवान सचिन जिनके 100 शतक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर हैं वहीं विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अभी तक टोटल 80 शतक मार दिए हैं जिसमें आज का शतक भी शामिल है l

अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या सचिन का रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ पाएंगे क्योंकि वह भी अभी भी शक उनसे दूर है लेकिन उन्होंने पूरी अपनी मेहनत सड़कों पर लगाई है और लंबे अरसे के बाद वह भी यह कुछ मुकाम तक पहुंच गए हैं जिस समय वह सचिन सर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हालांकि अभी देखने से यही लगता है कि विराट कोहली अभी और लंबा खेलेंगे जिसे हिसाब से उनकी फिटनेस है और जो हिसाब से उनके खेलने का जज्बा है उम्मीद की जा सकती है कि वह और लंबा खेल और सचिन सरकारी कोर्ट तोड़े ! 

Here is a table summarizing Virat Kohli’s Test cricket statistics as of November 2024:

CategoryStatistics
Matches Played119
Innings Played202
Not Outs12
Total Runs9,045
Highest Score254*
Batting Average47.61
Centuries (100s)29
Double Centuries7
Half-Centuries (50s)31
Balls Faced16,224
Strike Rate55.75
Ducks15
Fours1,012
Sixes28
Catches115
Bowling (Wickets)0 (175 balls bowled)

Leave a Comment