Best 61+ munawar faruqui shayari

दोस्तों आज का हमारा पोस्ट munawar faruqui shayari के बारे में है  अगर आप मुनवर की सबसे बेस्ट शायरी ढूँढ रहे थे तो ये पोस्ट आप के लिए ख़ास है।

मुनवर इंडिया के जाने माने कॉमडियन एंड साथ में रैपर और सिंगर है। साथ में shayari   और poetry भी करते है। अगर आप उनके फैन है तो ये प्सॉट आप लोगों के लिए खास है । तो चलिए इर इस पोस्ट को पढ़िए।

Munawar Faruqui shayari in hindi

 

बता दो बाजार कोई, जहां वफ़ा मिले
यहां में बेचू खुशी और गम साला नफा मिले!!

 

वो राज की तरहा मेरी बातों मे था,
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था,
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का,
सितारों की भीड़ मे, वो चाँद मेरे हाथों में था..!!

 

munawar faruqui shayari bigg boss

 

तुम ज़िद करके बैठे हो मेरा नाम नही लोगों
फिर यूं याद करके हिचकियाँ क्यों दे रहे हो !!

 

एक उमर लेके आना मैं खाली किताब ले आउंगा,
तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा..!!

 

न कभी देखता आगे क्या मुसीबत है,
मेरे पीछे काफिले है चलते दुआओ के..!!

 

कोई कहता है तेरा जाना मुश्किल होगा,
खुदा ने खशिया फैलाने भेजा है यकीन करो
रोक पाना मुश्किल होगा!!

 

मेरी कलम मेरी खुव्वत चाहे मंज़िल लिख दूं,
मेरी हुकूमत में, लहरों पे समंदर लिख दू,
दम इतना मे मस्त रहता खुद ही मे,
खुद की ही पेशानी पे कलंदर लिख दू..!!

 

धूप चूब रही है मा
काश तेरा साया होता !!

 

टूटने पे इनकी ख्वाहिश होती पूरी,
सही कहते हैं, मैं सितारा बन गया हूँ..!!

 

झूलम करने वाले एक दिन जरूर डूबेंगे,
मेरा यकीन समंदर से भी गहरा है..!!

 

वो था तूफान जो दस्तक देकर आया था
अकेला था लगा था लश्कर लेकर आया था
वो पूछोगे किसकी है ये लोहे जैसी लेगेसी
कहना वो डोंगरी वाला आग लेकर आया था !!

 

कितने दिल दुखाओगे बस करो
ये काला काजल लगाना बस करो
एकबार अगर देख ली जुल्फे खुली किसी ने
मर जाएंगे कई सुनो बाल बांध लो !!

 

दफन है मुझमे कितने गम न पूछो
बुझ बुझ के जो रोशन रहा वो मुनावर हूँ में !!

munawar faruqui shayari on love

कहना शायद मुश्किल होगा, मुझहे कितना चाहता हूँ,
तुझे आने वाली हिचकियों के लिए माफी चाहता हूँ!!

 

वो राज की तरह मेरी बातों में था
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का
सितारों की भीड़ में वो चांद मेरे हाथों में था !!

 

रहमत हजार लेकिन मोहबत से महरूम रहूंगा
मत पूछो , मुझसे शिकायत उनकी खुदा से करूँगा
मेरे नाम का जिक्र हो तो दुआ भेजना सुकून की
मैं मुन्नवर मरने के बाद भी मशहूर रहूंगा !!

 

एक तरफा मोहब्बत के किस्से मुझे मत सुनाओ,
मेने उसके बाद खुद से मोहब्बत नहीं की..!!

 

फल ही इतने लगे हुए थे इस पेड़ पे
लोगों का पत्थर मरना लाजमी था !!

 

वो ख़्वाब कंधो पे लिए चलते हैं,
वो नसीब हाथो में लिए चलते हैं..!!

 

तेरा काम जलाना सही, मेरा काम बुझाना रहेगा
तुझमे और मुझमे फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा!!

munawar faruqui shayari in english

वो झूठे वादे करते है, मगर मिलने नहीं आते,
हम भी कमबख्त इश्क से बाज नहीं आते..!!

 

बादशाहो को सीखाया गया है कलंदर होना,
आप आसान समझते है मुनावर होना !!

 

आसान सा कुछ करना होता तो पहाड़ तोड़ लेते,
हम तो कमबख्त इश्क करना था..!!

 

न कभी देखता आगे क्या मुसीबत है
मेरे पीछे काफिले है चलते दुआओके !!

 

बहती हुई वो, रुका हुआ मैं,,
मुक़म्मल सी वो, टूटा हुआ मैं..!!

 

तेरा काम जलाना सही , मेरा काम बुझाना रहेगा,
तुझमें और मुझमें फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा..!!

 

हँसा कर चेहरों को खूब रोशन किया है मैंने,
मेरे अंदर के अंधेरे, मुझसे बड़ी शिकायतें करते हैं..!!

 

 

तेरा काम जलाना सही , मेरा काम बुझाना रहेगा,
तुझमें और मुझमें फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा..!!

 

मेरा ख्वाब जागेगा मेरी नींद भरी आखों में,
आँख लगे तो थाम लेना साथ मेरा..!!

 

कुछ रास्ता लिख देगा कुछ मै लिख दूंगा,
वो लिखते जाए मुश्किल मै मंज़िल लिख दूंगा..!!

 

बहती हुई है वो में रुका हुआ हूं,
मुकमल सी वो, टूट हुआ में..!!

 

 

मेरे तकिये पीले हैं आंसुओं से,
क्या तुम मुझे अपनी गोद में सुलाओगे..!!

Read more : One Sided Love Shayari 

उम्मीद करते है।  आप को हमारा पोस्ट munawar faruqui shayari  पसंद आया होगा। अगर  ये पोस्ट पसंद आया है तो इस प्सॉट को आगे शेयर करे। और साथ ही अगर अप और भी तरह की शायरी पढ़ने पसंद है। तो आप हमारी साईट के होम पेज पे जाके पढ़ सकते है।

Leave a Comment