All Planets ke Name In Hindi And English | Planets Fact in Hindi Till 2023

Hello दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम पढ़ेंगे  all planets ke name in hindi and english। यह आर्टिकल जानकारी के आधार पर बनाया है । जिसमे आपको हमारा all planets ke name एंड प्रत्येक प्लैनेट के बारे कुछ रोचक जानकारी जो आप जानकर आश्चर्य हो जाओगे ।

आप देखेंगे के हमारे अंतरिक्ष के ग्रहों के बारे में अनेकों ऐसे जानकारी जो आपने कभी नही सुनी होगी । तो चलिए दोस्तों आज के all planets ke name in hindi को शुरु करते है ।

अक्सर हम ने ग्रहों के बारे में जानकारी को बचपन में पढ़ा था  जो बड़े होते होते हम भूल जाते है । लेकिन जब हम से कोई छोटा बच्चा ग्रहों के बारे सवाल पूछता है । तो हम बता नही पाते है ।

जैसे कितने ग्रह है ?,  ग्रहों के नाम क्या है ? हमारी पहले की पढ़ाई और आज की पढ़ाई बहुत अंतर आगया है । वैसे आपके बचपन के पढ़ाई के दौरान कितने ग्रहों का जिक्र था  ?  लेकिन आज के मॉडर्न दौर में सब के अकडो में बदलवा आता रहता है ।

आज हम उन बदलाव के आंकड़ों को संबोधित करेंगे ।  जिसके कारण आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके । तो चलिए जानते है ।

all planets ke name in hindi

Read more :  सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल बनने का

All planets name in hindi and english

दोस्तों बात करे वर्तमान में कुल ग्रहों की संख्या 8 ग्रह है ।  लेकिन बार करे पहली की तो 9 ग्रह थे । लेकिन प्लूटो ( Pluto) ग्रह को ग्रहों की सूची से बाहर कर दिया गया क्युकी ये ग्रहों के नियम का पालन नहीं करता था ।

इसलिए इसके बाद से ही हमारे अंतरिक्ष में केवल 8 ग्रह ही है ।  जो सूर्य के चारो और चक्कर लगाते है।  तो चलिए जानते है । All planets ke name in hindi and english 

S.NPlanet Name in hindiPlanet Name in English
1बुधMercury
2शुक्रVenus
3पृथ्वीEarth
4मंगलMars
5बृहस्पतिJupiter
6शनिSaturn
7अरुणUranus
8वरुणNeptune
planet

आप इन ग्रहों का नाम याद कर सकते है इनका फायदा आपको आगे के किसी एग्जाम मिल सकाता है कही बार इसे रिलेटेड सवाल एग्जाम में पूछे जाते है । जो आपको हेल्प करेंगे । आप उन्हें कंठ्स करले ।

आपको इन ग्रहों के बारे पहले से ही पता होगा । लेकिन आपको इनके नाम और क्रम याद नही होंगे तो आप इनको इसी क्रम याद कर सकते है । जो कि सूर्य से दूर जाते हुई ग्रह है । जो संख्या एक से आठ तक है ।

planets fact in hindi

  • सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह बुध है ।
  • सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर वरुण ( neptune ) है ।
  • ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर है ।
  • सबसे चमकीला और लाल ग्रह मंगल है ।

तो चलिए दोस्तों अब जानेंगे । सौर मंडल के बारे में जिसमे हम पढ़ेंगे सौर मंडल क्या है ? और उसमे ग्रह के बारे जो किस तरह से क्या क्या विशेष ता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है ।

सौर मंडल क्या है ?

सौर मंडल को अगर आप एक सामान्य भाषा में समझे तो सौर मंडलमें उपस्थित सभी ग्रह , उप ग्रह, उल्का पिंड आदि जो अभी इस सौर मंडल का परिवार है । जिनसे सूर्य इन सबसे बडा एक तारा है । इस अंतरिक्ष में बहुत उल्का पिंड, उप ग्रह और अरबों छोटे छोटे पिंड है जो उपस्थित है ।

अब आपका सवाल आ रहा हाल आखिर ग्रह क्या है ? तो चलिए जानते है ग्रह के बारे में ।

ग्रह क्या है ?

जो खगोलीय पिंड सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगाते है उन्हे हम ग्रह कहते है । इन सभी ग्रहों का भर और चलने की गति में भी भीतना होती है । लेकिन एक निश्चित भाग में गति करते है । इसलिए वर्तमान में 8 ग्रह है जो सूर्य के चारो और चक्कर लगाते है । और उन्हें हम ग्रह कहते है ।

अगर आपके मन में सवाल आ रहा है आखिर ये ग्रह एक दूसरे से टक्कर क्यू नही मारते है । तो इसका आंसर है सभी ग्रहों के मध्य गुर्त्वाकर्षण बल लगता है जिसके वजह से ये अपने पथ में बने रहते है और एक दुसरे से टक्कर नही मरते है ।

तो चलिए अब जानेंगे सभी ग्रहों के बारे एक एक करके जिससे आपको इन ग्रहों के बारे में कुछ रोचक जानकी होसिल होगी और आप के लिए भविष्य में जरूर काम आयेगी । अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपके एग्जाम की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है ।

All planets Name in hindi

बुध ग्रह

  • यह सूर्य से सबसे निकट एवं सबसे छोटा ग्रह है ।
  • इस ग्रह की सतह चंद्रमा के समान दिखाई देती है जो की हल्की भूरे एवं ग्रे रंग की होती है ।
  • पृथ्वी से बुध ग्रह को देखा जाये तो यह एक चमकीले तारे की तरह दिखाई देता है ।
  • यह एक ऐसा ग्रह है जिसमे दुसरे ग्रह की तरह मौसम में बदलाव नही होता ।
  • यह ग्रह लगभग 30% सिलिकेट पदार्थ व 70% धातु से मिलकर बना हुआ है ।
  • बुध ग्रह भी पृथ्वी की तरह एक चट्टानी पिंड होता है जो सौरमंडल के चार स्थलीय ग्रहों में से एक है ।
  • सूर्य की बुध ग्रह से कुल दुरी 4.6 करोड़ – 7 करोड़ तक मानी जाती है
  • बुध अपना सूर्य की परिक्रमा पूरी करने में 88 दिन लेता है ।

शुक्र ग्रह

  • शुक्र ग्रह सौरमंडल का दूसरा सबसे निकटतम ग्रह है ।
  • चन्द्रमा के बाद यह दूसरा सबसे चमकीला ग्रह माना जाता है ।
  • यह सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह माना जाता है ।
  • यह पृथ्वी के सबसे करीब का ग्रह है ।
  • यह ग्रह कार्बन डाइऑक्साइड से भरा हुआ या सबसे अधिक है इसमें ।
  • सूर्य से इस ग्रह की दूर लगभाव 6.72 करोड़ है ।
  • इसको सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लग भाग 25 दिन और कुछ घंटे लगते है ।

पृथ्वी ग्रह

  • सौरमंडल के सभी ग्रहों में एक मात्र पृथ्वी पर जीवन संभव है ।
  • पृथ्वी का एक उपग्रह भी है जिसको चन्द्रमा कहा जाता है।
  • इस ग्रह को नीला ग्रह भी कहा जाता है और इसे विश्व भी कहा जाता है।
  • पृथ्वी ग्रह सूर्य से लगभग 15 करोड़ किलोमीटर दूर है ।
  • सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुचने में लगभग 8.3 मिनट तक का समय लगता है ।
  • पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 24 घंटे तक का समय लग जाता है इसकी के कारण पृथ्वी पर दिन रात होते है । जो 12 घंटे दिन 12 घंटे रात होती है ।

मंगल ग्रह

  • सौरमंडल का सूर्य से चौथा स्थान पर आता है
  • मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ।
  • सौर मंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है ।
  • सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत भी मंगल ग्रह पर ही स्तिथ है, जिसका नाम “ओलम्पस मोन्स” है ।
  • मंगल के दो उपग्रह है, जिनका नाम फो़बोस और डिमोज़ हैं ।
  • मंगल ग्रह से सूर्य की दुरी 250.61 मिलियन किलोमीटर है।
  • मंगल ग्रह पर एक चक्कर 24 घंटे 37 मिनट का होता है ।

बृहस्पति ग्रह

  • बृहस्पति सूर्य से पांचवा ग्रह है ।
  • बृहस्पति सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ।
  • बृहस्पति की सतह पर हीलियम और हाइड्रोज़ोन गैस पायी जाती है।
  • इस ग्रह को पृथ्वी से देखा जा सकता है ।
  • बृहस्पति के 79 प्राकृतिक उपग्रह है ।
  • बृहस्पति ग्रह की सूर्य से दुरी 77 करोड़ 80 लाख किलोमीटर है ।
  • बृहस्पति को एक सम्पूर्ण चक्कर लगाने में 11.86 साल का समय लगता है।

शनि ग्रह

  • शनि ग्रह सूर्य से छठवा ग्रह है ।
  • शनि ग्रह बृहस्पति ग्रह के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।
  • शनि ग्रह को गैस का गोला भी कहते है, वैज्ञानिको के अनुसार शनि सात छल्लो से मिलकर बना है
  • शनि ग्रह को पृथ्वी से देखा जा सकता है ।
  • शनि ग्रह से सूर्य की दुरी 1.4 अरब किलोमीटर से ज्यादा है।
  • शनि सूर्य का एक चक्कर लगाने में पूरा 30 वर्ष का समय लगता है ।

अरुण ग्रह

  • अरुण या यूरेनस सूर्य से सातवाँ ग्रह है
  • यह दूरबीन के द्वारा खोजै गया पहला ग्रह था।
  • अरुण ग्रह की खोज 13 March 1781 में विलियम हरशल ने की थी।
  • अरुण सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है। इसलिए इसे बर्फीला दानव भी कहते है ।
  • अरुण ग्रह के 27 प्राकृतिक उपग्रह है ।
  • अरुण ग्रह का रंग हल्का हरा दिखाई देता है ।

वरुण ग्रह

  • ये सौर मंडल का 8वा ग्रह है ।
  • वरुण सौरमंडल का पहला ऐसा ग्रह था जिसकी भविष्यवाणी इसे दिखे बिना ही गणित के आधार पर की गयी थी ।
  • वरुण को 23 सितम्बर 1846 को पहली बार दूरबीन से देखा ।

अंतिम शब्द 

दोस्तों ये थी सौर मंडल के ग्रहों के बारे में हम उम्मीद करते है आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को और आगे भेज कर। और लोगो को जागरूक कर सकते है ।

आपका हमारे लिए किसी भी तरह का कोई भी सुझाव हो । या विचार हो आपके मन में तो हम तक कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पोछे ताकि हम आपके फीबैक को समझने का तरीका मिले आपको और भी इसी जानकारी मिलती रहती है । आप हमारे साथ बने रहे ।।

2 thoughts on “All Planets ke Name In Hindi And English | Planets Fact in Hindi Till 2023”

Leave a Comment