Principal kaise bane

आज  के इस खास पोस्ट में हम जानेंगे principal kaise bane / government teacher kaise bane ? । ये जानकारी उन लोगो के बहुत ज्यादा खास होने वाली है जो लोग teaching fieldy में काम करना चाहते है या फिर अभी टीचिंग में अपनी सेवा दे रहे है ।  और लोग इस फील्ड में नही है उनके लिए भी एक जानकारी है जो आपको पता होना चाहिए principal kaise bane है ।

Principal kaise bane

अगर आप इसको एक करियर Option लेके चल रहे है तो इसका बहुत अच्छा Future है । और इसके लिए आपको मेहनत और लगन उसी तरह से करनी होगी । Sarkari school me principal Banna कठिन कार्य होता है ।

यहां इस पद पर आना लाखो candidates चाहते है । अगर आप एक प्रिंसिपल पद पाने या हासिल करना चाहते है तो आपको मेहनत और जिम्मदारी को समझना होगा । साथ ही एक sarkari school principal ki क्या क्या जिमेदारिया है

उन्हे भी आपको समझना होगा और उसको सुचारू कैसे किया जा सकता है उसका समाधान करना होगा ।

Principal kaise bane

Principal kaise bane in hindi

अगर आपकी प्राथमिकता एक principal बनने की है तो आपके पास यहां जानकारी होनी चाहिए । किस तरह से एक प्रिंसीपल का कार्य होता है ? जिसे तरह से आपके भी अपने schooling के वक्त में principal को देखा होगा ।  वे कैसे स्कूल को अनुशासित रखते थे और आवश्यकता निर्णय लेते थे ।

एक विद्यालय या कॉलेज अनुशासन और नियम बना रहे और पढ़ाई के संबंध में जो भी समस्या है, उसका समाधान हो । ये सारे काम एक प्रिंसिपल का काम होता है ।

स्कूल या कॉलेज में बहुत सारे और भी शिक्षक होते है उन सभी पर नजर रखना और विद्यार्थी को होने वाली समस्या को उसके साथ समाधान देना प्रिंसीपल का मुख्य उद्देश्य और जिम्मेदारी होती है ।

 


Read More :

income tax officer kaise bane

Indian Air force join kaise kare

Army join kaise kare


आप समझ गए होंगे principal पद कितना ज़िमेदारी का काम है । विद्यालय में होने वाली सारी गतिविधि और साथ उसका संचालन एक प्रिंसिपल देख रेख करता है । विद्यालय में स्टूडेंट का रिजल्ट कैसे अच्छा हो और विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करना भी एक प्रिंसिपल की जिमेवारी होती है ।

इसलिए इसके लिए आपका पढ़ाई का ज्ञान के साथ आपको communication एण्ड understanding की भी जरूर होती है अगर आप में ऐसी तरह की कौसलता है तो आप जरूर प्रिंसिपल बने और अपने भविष्य को और सवार सकते है । तो चलिए जानते है principal kaise bane की योग्यता

 

प्रिंसिपल बनने के लिए आवश्यक योग्यता /govt school principal eligibility

 

प्रिंसिपल की इतनी सारी जिमेदारी होगी तो उसको कुछ पढ़ाई का भी knowledge होना चाहिए । इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी सब्जेक्ट से ग्रैजुएशन को कंप्लीट करना है उसके बाद   आपको बीएड कर सकते है । उसके बाद आपको टीचिंग प्रोफेशन की अच्छी खासी नॉलेज हो जायेगी ।अगर आप इतना कर लेते तो आप प्रिंसिपल बन सकते है ।

  • आपका किसी भी सब्जेक्ट में graduation कंप्लीट होना चाहिए ।
  • Graduation के बाद किसी भी विषय के साथ बीएड कंप्लीट हो ।
  • डिग्री+ बीएड हो या फिर डिग्री बीएड दोनो साथ वाला दोनो एलिजिबल है ।
  • टीचिंग में आपको 5- 6 वर्ष का experience होना चाहिए

प्रिंसिपल की सीधी भर्ती कभी नही आती । इसके लिए आपको सबसे पहले किसी टीचिंग फील्ड में सेवा देने होगी । Reet/ second grade/ first grade  आदि किसी में भी लगने के बाद आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है ।

Principal kaise bane in hindi /सरकारी प्रिंसिपल कैसे बने

 

जैसा कि हमने कहा प्रिंसिपल पद के लिए कोई सीधी भर्ती नही होती है । इस पोस्ट में हम गवर्मेंट job की बात कर रहे है । अगर आप प्राइवेट कॉलेज या विद्यालय में प्रिंसिपल बनाना चाहते है तो आप experience with interview से बन सकते है । लेकिन सरकारी विद्यालय में ऐसा नही होता है ।

Principal की जिम्मेदारियां क्या क्या है ?

प्रिंसिपल का पद किसी भी विद्यालय और कॉलेज में बहुत महत्वपूर्ण होता है । वह एक विद्यालय का मुख्य और बड़ा पद पर होता है तो उसके साथ उसकी कुछ जिम्मेदारियां भी आती है । जिसे उसको निभाना होता है ।

  • अपने विधालय में प्रशासनिक अधिकारी के रूप कार्य करना.
  • विधालय में अनुशासन को बनाये रखना.
  • विधालय में क्या क्या कार्य  करना उसका निर्धारित करना.
  • शिक्षको पर नजर रखना की वो सही तरह से पढाये.
  • विधालय की शिक्षा में विकास लाना.
  • विधालय की हर गतिविधि पर नजर रखना.
  • आस पास के लोगो को शिक्षा के लिए प्रेरित करना.
  • विधालय के लिए नए प्रवेश लाना और बड़ाना
  • विधालय की साफ़ सफाई करवाना.
  • विधालय में जो कमियाँ है उनकी आपूर्ति करना.
  • विधार्थियों की समस्याओं को सुलझाना.
  • विधालय की रिपोर्ट बनाना और उच्चधिकारियो को भेजना.
  • विधालय में होने वाले व्यय का ध्यान रखना ।
  • समय समय पर विद्यालय में कार्यक्रम करवाना ।
  • विध्यालय के विकास के लिए लोगो को दान के लिए प्रेरित करना ।

 

सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल कैसे बने ? Sarkari school me principal kaise bane

 

सरकारी विद्यालय में प्रिंसीपल बनाने के लिए आपको किसी सरकारी विद्यालय में as a teacher रूप में लगना होगा जिसके लिए निम्न एग्जाम होते है ।

  • Reet / third grade teacher
  • Second grade teacher
  • First grade teacher

ये निम्न भर्ती के जरिए आप सरकारी स्कूल में एक टीचर / शिक्षक के रूप में लग जाते है । लेकिन आपको यह से डायरेक्ट प्रिंसिपल का पद नही दिया जाता है

आपको पहले एक शिक्षक के रूप में  कम से कम 5- 10 साल /वर्ष तक शिक्षक के रूप में सेवा देने होगी जिसके बाद आप इस पद के लिए eligible होंगे ।   तब तक इस टाइम पे आप अच्छे से अपने कालेज के डिग्री कर सकते है और साथ ही आगे की education कंप्लीट कर सकते है ।

इस समय के अंतराल में आपका कही बार टांसफर के साथ परमोशन भी होगा । जिससे आपके वेतन और पद दोनो में इजाफा होगा । जिसके बाद आपको एक विभाग्य एग्जाम देना होगा जो हर वर्ष होता है ।

जिसको देने के बाद आप एक प्रिंसिपल के ट्रेनी पद पर नियुक्त होंगे । जिसे कुछ समय बाद आपको as a principal पद पर नियक्त कर दिया जाएगा।

 

ये एक सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल बनने का तरीका है लेकिन अगर आप किसी निजी विद्यालय में प्रिंसिपल बनाना चाहते हैं तो आप को इतना मेहनत करने की जरूरत नहीं है । अगर आप देखोगे तो। प्रिंपल बहुत ही important पद है । जिसे आप ही नही पा सकते है ।

निजी विद्यालय हो या सरकारी आपको दोनो में ही मेहनत की जरूरत है । अगर आप देखोगे private में प्रिंसिपल कोई प्रमोशन से नही बनते है । मुख्य तह उन्हे इंटरव्यू और साथ क्वॉलिटी भी देखी जाती है ।

सरकारी विद्यालय से ज्यादा निजी विद्यालय अपनी प्रति वर्ष प्रोग्रेस की रिपोर्ट देखते है अगर अच्छा शिक्षण संस्थान नही रहा तो उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

Note: कही बार सरकारी विद्यालय में बिना विभाग एग्जाम दिए आप प्रिंसिपल बन जाते है लेकिन इसमें आपको अपना आधा जीवन चला जाता है । क्युकी जब आप अपनी सर्विस के लगभग अंतिम समय पर हो तब आपको  उच्च पद और प्रमोशन दिया जाता है ।

उस वक्त तक वह शिक्षक काफी ज्यादा अच्छा और फायदेमंद होता है एक विद्यालय क्रिया उस वक्त तक उनके पास काम करने k experience के साथ सारी चीजों का ज्ञान होता है । एक उम्र उन्होंने वहा दी होती है।

अंतिम शब्द

 

आज के इस पोस्ट में हमने principal kaise bane में पूरी जानकारी दी है । हमे उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी इस पोस्ट में हमने कुछ खुद की पर्सनल experience और लोगो से बाते करके जो जानकारी मिली उसके बारे बार की हैं ज्यादा इसमें शब्दो से उलझन में डालने का प्रयास नही किया है आपको समझ आए और आप को याद रहे हमने ऐसा ही प्रयास क्या है ।

अगर आपको लगता हो को इस पोस्ट कुछ जानकारी छूट गई है या फिर किसी जानकारी में हमने गलत बता दिया हो तो आप हमे उसका जरूर बताएं ताकि आने वाले दूसरे यूजर को सही jakari मिल सके ।

हमे बताने के लिए आप हमे कमेंट बॉक्स के साथ साथ ईमेल के जरिए भी बता सकते है । और पसंद और हमारे बताने का तरीका अच्छा लगा हो तो आप हमे कमेंट में कुछ प्यारे शब्दो से संबोधित कर सकते है

हमारा site learnjankari.in अच्छी जानकारी के लिए हमेश तत्पर रहता है । आपको ऐसी ही अच्छी और जनकारी वर्धक जानकारी चाहिए तो आप हमारी साइट से जुड़ सकते है और फ्री में बहुत सारी जानकारी पढ़ सकते है ।

8 thoughts on “Sarkari School Principal kaise bane ? | Government Teacher kaise bane”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *