Best 39+ Bharosa Shayari in Hindi

bharosa shayari

हेलो दोस्तों आज का हमारा पोस्ट bharosa shayari इन हिंदी के ऊपर है। इस पोस्ट में हमने बहुत ही बेहतरीन शायरी का कलेक्शन तैयार किया है, जो की एक दम फ्री है आप सभी के लिए और अगर आप चाहे तो आप इस शायरी को कॉपी पेस्ट कर सकते है ।

भरोसा जीवन कि मूलभूत इकाई में से एक है, क्युकी भरोसे से ही इंसा जीवित है उसको लगता है की कल अच्छा लगा वो इंसान अच्छा लगा सब ठीक होगा। ये उम्मीद और भरोसा ही उस इंसान को जीवित रखती है, अगर वो चीज़ नहीं होती है तो इंसान चला जाता है, लेकिन अगर लाइफ में कोई भरोसा तोड़ देता है तो इंसान के लिए काफ़ी मुस्किल हो जाती है जीवन को जीना और उसको सहिस ए चलना। इसलिये किसी का भरोसा ना तोड़े भले उसको दो बात ग़लत बोल दे लेकिन भरोसा न्ही तोड़ना चाहिए।

bharosa shayari in hindi

भरोसा अगर दिल से हो,
तो दूरियाँ भी रिश्तों को तोड़ नहीं सकतीं

टूटे हुए भरोसे की चुभन,
काँटे से भी गहरी लगती है।

भरोसा वो आईना है,
एक बार टूटे तो जोड़ने पर भी दाग छोड़ जाता है।

bharosa shayari in hindi
bharosa shayari in hindi

भरोसा टूटने की शायरी हिंदी में

प्यार से बढ़कर भरोसा है,
क्योंकि भरोसा हो तो प्यार अपने आप टिक जाता है।

जिसे हम पर यकीन होता है,
उसके झूठ भी कभी-कभी सच लगते हैं।

Bharosa Shayari on Relationship

भरोसा टूट जाए तो,
सबसे मज़बूत रिश्ता भी रेत की तरह बिखर जाता है।

सच्चा रिश्ता वही है,
जहाँ भरोसा शब्दों से नहीं, एहसासों से जीता जाता है।

भरोसा अगर साथ हो,
तो दर्द भी आधा लगने लगता है।

जिस रिश्ते में भरोसा ना हो,
वो रिश्ता साँसों की तरह अधूरा लगता है।

भरोसा करो तो दिल से करो,
वरना शक की दीवार सब कुछ गिरा देती है।

Bharosa Shayari Images

भरोसा वही रख पाता है,
जिसके दिल में कोई चालाकी नहीं होती।

प्यार का पहला कदम मोहब्बत है,
और आखिरी साँस तक उसे बचाए रखने का नाम भरोसा है।

भरोसा टूटा तो आँसू भी गवाही देते हैं,
कि किसी ने दिल से खेला है।

Best Bharosa Shayari in Hindi

हर रिश्ता भरोसे पर ही खड़ा होता है,
वरना चाहत और मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है।

भरोसा है तो चुप्पी भी बहुत कुछ कह जाती है,
और भरोसा टूट जाए तो आवाज़ें भी खाली लगती हैं।

भरोसा करना सीख लो,
क्योंकि यह हर रिश्ते की सबसे बड़ी ताकत है।

भरोसा शायरी Whatsapp Status

झूठे वादे रिश्तों को खा जाते हैं,
पर सच्चा भरोसा सबकुछ बचा लेता है।

भरोसा वो नींव है,
जिस पर रिश्तों की इमारत खड़ी होती है।

Bharosa Shayari for Love

किसी पर भरोसा करना आसान है,
पर उस भरोसे को निभाना सबसे मुश्किल काम है।

भरोसा जितना गहरा हो,
उसके टूटने का दर्द उतना ही ज्यादा होता है।

उम्मीद है आपको हमारी शायरी की भरोसा शायरी पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोसोत्न के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करे। अगर आपके पास भी कोई भरोसा शायरी है तो आप हमे भेज सकते है हम आपकी शायरी को वेबसाइट के पोस्ट में जरूर add करेंगे।

आशा है पसंद आया होगा, और अगर आप हमारी साईट की और भी शायरी की पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो आप होम पेज पे जा सकते है आपको और भी बेहतरीन हिंदी शायरी पढ़ने को मिलेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *