नमस्ते दोस्तों आज का हमारा पोस्ट बहुत ही शानदार है।क्युकी आज हम बात करेंगे ladli beti shayari in hindi के बारे में है। अगर आप beti shayari search कर रहे है तो हमारी इस प्सॉट में सबसे भेटरीं और कुछ शायरी हमारे द्वारा लिखी और यूनिक है। अगर आप पढ़ेंगे तो आपको जरूर अच्छा लगेगा।
अगर शायरी पढ़ना हो तो एक ही साईट है लरंजनकारी जहाँ पर सबसे अच्छी और बेहतरीन शायरी का कलेक्शन मिलता है अगर आप शायरी के फैन है और अप भी लिखते है तो आप हम भेज सकते है। और आज का हमारा टॉपिक बेटी शायरी है। उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आयेगा।
Ladli Beti Shayari In hindi
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ !

धन्य सौभाग्य हमारा लाडली बेटिया मेरे घर को आई।।
मानवता का Khun जो कोख में बहाओगे
Betiyan नहीं होंगी तो Bahu कहाँ से लाओगे
मिला आशीर्वाद मुझे मेरी लाड़ली बेटियों से,
उनकेआ जाने से घर मेरा स्वर्ग है।
Ladli beti shayari for girl
हाँ मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं,
वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है..!

सौभय हूँ जिसे पहली ओलाद बेटी हुई हिया। मेरी लाडली बेटी।
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी,
पिता के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटी..!!
प्यार मेरा भी मेरी बेटी है, मेरी मुस्किल में साथ भी बेटी है,
जब छोड़ के चले अन्त में खड़ी भी मेरी बेटी है।
इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है,
केवल बाप बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है..!!
Beti Papa Ke Liye Shayari
प्रेम की भाषा तुम बेटी,
संस्कार का रूप तुम बेटी।।

बेटियों से ही आबाद है दुनियां…
बेटी ना होती तो थम जाती ये दुनियां…
जैसे Aakash के लिए सितारे हैं
वैसे ही Dharti के लिए Betiyan हैं
Beti Quotes in Hindi
आकाश, नदी, और हवा तुम हो।
बेटी अपने पिता का दामन तुम हो।।

भले ही मिल जाए मुझे दुनिया की सारी खुशियां,
पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां..!!
Parindon की तरह रखा करो इन बेटियों को
ये Pazeb नहीं जो बाँधने से ही Shobha दे
अगर संसार में बेटी ना होती है
तो संसार की रचना ही ना होती!..
2 line Shayari for Daughter in english in Hindi
सब सुख एक तरफ है,
माता-पिता की मुस्कान एक तरफ है..!!

सब ने पूछा बहु Dahez में क्या-क्या ले आई
Kisi ने ना पूछा बेटी क्या-क्या Chhod आई
हर लड़की अपने जीवन साथी,
में अपने पिता को ढूंढती है..!!
बेटी होती है ईश्वर का आशीर्वाद
उसको भी उतना ही है
जीने का अधिकार
Heart Touching Papa Beti Shayari
बेटी है kudrat का उपहार
jeene का इसको दो ADhikar

एक बेटी ही पिता के जीने का
हौसला और जीने का जुनून होती है।
बेटियों को भी दीजिये हौसला और खुला आसमान,
दीजिये उन्हें हिम्मत फिर देखिये उनकी ऊंची उड़ान..!!
मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया?
कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है
एक औरत की इज्जत
वही कर सकता है
जिसके घर में बिटिया होती है।
मेरे बेटी मेरे लिए सबसे है खास
हमारे रिश्ते का है एक अनोखा अहसास
मेरी बेटी पर रहता है मुझको हमेशा नाज…
साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है।
परियों की रानी घर आई एक नानी सी रानी,
सब लाड़ लड़ाये, खुशियों देखो घर में आई।।
hindi shayari। के आज के पोस्ट जिसमे हमने ladli beti shayari in hindi का कलेक्शन बनाने है आपको पसंद आयेगा अगर आपने इस पोस्ट पूरा पढ़ा है और आपको अच्छा लगा है तो आप हमारे इस पोस्ट के बारे कुछ अपने विचार जरूर लिखे और अगर आप को अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर करे ताकि और लोगों तक बेटी के प्रति प्रेम और बेटी जो एक भगवान का रूप है उसको सभी माने। हमारा पोस्ट से यही उद्देश्य है। आप भी इसमें अपना एक सहयोग जरूर देवे।