Hotel Management Course kaise kare

हेलो दोस्तो आज का हमारा आर्टिकल बहुत खास है  Hotel Management Kya Hota Hai के बारे में बात करने वाले है । आपने hotel management course के बारे  सुना जरूर होगा । कही लोगो का सपना होता है वो एक अच्छी hotel management course से अच्छी नौकरी लेवे ।

Hotel management एक ऐसा प्रोफेशन है । जिसमे कही सारे लोग आज सपना देखते है । लेकिन आपको इस क्षेत्र में जाने से पहले इस की आवश्यकता और व्यवस्था को समझना चाहिए ।

Hotel management course को करने के लिए किन किन चीजों को योग्यता की आवश्यकता होती है । अगर आप hotel management में जॉब पा लेते है तो इसके आगे आपको क्या करना चाहिए ।

Hotel management kya hota hai

दोस्तों होटल मैनेजेंट का सीधा सा अर्थ है आप कैसे एक hotel या रिटोरेंट को संभालते है  अर्थात वहा पर आने वाले कस्टमर की सर्विस से लेके उनके पूरे सुविधा का कार्य होता है । लोग जहा अच्छा व्यवहार हो और अच्छी सर्विस हो वहा जाना ज़्यादा पसंद करते है ।

ज्यादातर बड़ी बड़ी होटल के लिए hotel management यानी कि HM रखा जाता है जिसका कार्य उसकी पूरी ग्रोथ और कस्टमर सेटिस्फेशन की जिमेदारी होती है । अगर हम अपने आस पास वाले होटल जो छोटे है उन्हे हम हमेशा से देखते है किस तरह की व्यवस्था होती है । लेकिन अगर हम बड़ी होटल में जाते है तो वहा का hotel management system बहुत अच्छा होता है ।

इसलिए आज कल hotel management course एंड hotel management की बहुत ज्यादा डिमांड है । अगर आप भी इस फील्ड में सोच लिया हो जाने का या आपका सपना है तो हम उम्मीद है आपको ये आर्टिकल आपकी मंजिल का रास्ता जरूर बताएं ।

Hotel Management Course kaise kare, hotel management kya hota hai

ये भी पढ़े !!

5 Best Instagram Bio idea

Motivational Quotes in hindi

मॉडलिंग कैसे करे पूरी जानकारी

Intelligent kaise bane | intelligent बनने के उपाय

 

Hotel management ki Eligibility

इस के कुछ खास योग्यता रखी गई है । इसमें आपको इस के पास होने पर ही आप एक hotel management बन सकते है या कोर्स कर सकते है । Hotel management की समान्य सी योग्यता है ।

  • आपका 12वी पास किसी भी विषय के साथ मिनिमम 50% अधिक होना चाहिए ।
  • इसके बाद आपका ग्रेड्यूशन डिग्री को पूरा करना होगा । जिसके लिए आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ही करना अनिवार्य है ।

इसके लिए आपको मास्टर करना होगा इसमें आप mba या फिर अन्य master degree कर सकते है । जैसे -MSc इन होटल मैनेजमेंट, MBA इन होटल मैनेजमेंट, PG डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स इत्यादि ।

ये सारी चीजे पूरी कर लेने के बाद आपको अपने आप पर थोड़ा कम करना होगा जैसे की अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, confidence होके बात करना, लीडर एबिलिटी आदि जो की आपको एक अलग पहचान बनाने में हेल्प करेगी ।

Hotel management course कौन कौन से है ?

Hotel management course में बहुत सारे कोर्स है, आप अपनी रुचि के अनुसार कर सकते है । यह पर बताए गए सारे course post graduate और after 12th के है ।

  • Bachelor of Hotel Management (BHM)
  • BSc in Hospitality and Hotel Administration.
  • Bachelor in Hotel Management and Catering Technology (BHMCT)
  • BBA in Hospitality, travel & tourism.
  • BBA in Hotel Management.
  • Diploma in Hotel Management
  • BA in Hotel Management.

12th के बाद hotel management course

जी आप कर सकते है लेकिन इसमें आपको only डिप्लोमा कोर्स मिलेगा जो की आप 12वि को पास करने के बाद कर सकते है जिसके लिए आपके 12वी में 50% से अधिक अंक आने जरूरी है । कही सारी institute में आपको 55% की भी मांग रखते है।  इसके बाद आपको एक लोवेस्ट पोस्ट पर काम करना होगा ।

Hotel management के लिए skill क्या होनी चाहिए।

जैसा कि हमने ऊपर बताया आप में निम्न प्रकार की स्किल होनी ही चाहिए , जो की आपके आने वाले समय में आपका पॉजिटिव प्वाइंट होगी । अगर आप इसमें बहुत अच्छा करना चाहते है तो आपको अभी से इन चीज़ों पर फोकस करना चाहिए जिससे आप hotel management में किसी भी पद पर होने पर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा ।

Hotel management में जाने से पहले आप इतना जान ले वहा आपको लोगो से बाते करके उनको अच्छे से और सहज समान देना है ।

  • Good Behaviour
  • Good personality
  • Confidence
  • Good communication skill
  • Discipline
  • Panctual

ये कुछ बाते और स्किल आपके अंदर होना जरूरी है । और आप जितना अच्छा धैर्य वान है इस फील्ड में आवश्यक है ।

Hotel management के लिए job opportunity

Hotel management की डिमांड अभी के समय में बहुत तेज़ी से बड़ रही है उसका कारण है लोगो का  शिक्षित होना और जब से करना कल हुआ है उसके बाद से लगातार यह डिमांडिंग में है । इसका सीधा सा कारण है पहले hotel management जैसे तैसे चल जाता था। लेकिक अभी हाईजीन के वजह से hotel management के hire में बहुत डिमांड है जो की एक अच्छे से और टीम के साथ hotel को संभाले और उसके साथ कस्टमर satisfaction दोनो चीजे हो ।

अगर आप इस फील्ड में आगे है तो आप देख सकते है आज हर जगह आपको मैनेजमेंट की जरूरत है  आप होटल , रेटोरेंट, टूरिज्म होटल, लोज, बार इत्यादि जगह आप देखोगे एक मैनेजेंट काम करता है ।

Hotel management के लिए आप hotel and tourism, club and restaurant management, क्रूज जहाज मैनेजमेंट, एयरलाइन कैटरिंग आदि जहा आपको अच्छा जॉब मिल सकता है ।

यह पर आपको अच्छा खासा पैकज मिल जाता है और इन फ्यूचर भी आपके के लिए पर्मोशन , पेंशन जैसी सुविधा होती है । जो आपके जीवन को बेहतर कर सकती है।

Hotel management की salary

इस फील्ड में अगर आप पैसे कमाने का सोच के जा रहे है तो आपकों बहुत पैसा और लैक्सुजरी life भी जीने को मिलेगी इसके लिए आप बस समझ सकते है hotel management जहां आप बड़ी बड़ी hotel का manage करेंगे ।

जब आप hotel management में लग जाएंगे तब आपको 3 लाख से 5 लाख तक सालाना मिल सकता है , निर्भर करता है आप के experience और hotel management course पर जिस पर आपको सैलरी दिया जाता है ।

शुरू में कम हो सकता है लेकिन धीरे धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी । और आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । और बेहतर जीवन को कामना कर सकते है ।

अंतिम शब्द

हमे उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल hotel management course पसंद आया होगा और ये आपके जीवन एक वैल्यू एड जरूर करेगा । इसके लिए आप बस अपने सपने पर फोकस करना और ध्यान देना है ।  आपके मन मैं कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमार लिए कॉमेंट बॉक्स में जरूर भेजे ।

One thought on “Hotel management kya hota hai | best hotel management Full Details”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *