Namaste दोस्तों आज का हमरा पोस्ट Instagram shayari attitude के बारे में है। अगर आप यही सर्च कर रहे तो आप एक दम सही पोस्ट पे आए है। आपको यहाँपर शायरी का एक कलेक्शन पढ़ने को मिलेगा। जिसे आप पढ़ सकते है। और साथ ही अपने दोस्तों और सोशल मीडिया के ग्रुप में शेयर कर सकते है।
एटीट्यूड ही लड़का एक अलग ही, रूप है। जब एटीट्यूड लाइन सोशल मीडिया पर डालते है। उसी समय से जो भी पढ़ते है सबको आप का एक अलग ही रूप दिखता है। अगर अप भी सोशल मीडिया पर अपनी धाक बनाना चाहते है। तो चलिए फिर इस पोस्ट को पढ़ते है।
Best 25 Instagram Shayari Attitude
किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई,
मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है..!!
एक बार फिर रंग उड़ेंगे रक़ीबों के
हम लौट आए हैं महफ़िल में दोबारा
कुछ लोग हमें देखना तक नहीं चाहते,
पर उनकी नजर हमेशा हम पर ही रहती हैं…!
ये गरजने के दिन हैं इन्हें ख़ूब गरजने दो
बात जब बरसने की आएगी हम अपना हक़ अदा करेंगे
read More :
Best 30+ Mood Off Shayari 2025
Instagram Attitude shayari in hindi
अपना किरदार समुंद्र जैसा रखो,
ये छोटी मोटी नदियां तुमसे खुद मिलने आयेंगी !
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हु तुमको टोका किसने है…!
उरूज पर भी कभी आऊंगा ज़रूर
हमदम मेरा ज़वाल सिर्फ़ चार दिन का है
Instagram shayari attitude
किसी शेर की कहानी सुनाओ,
मैं कुत्तों पे वक्त बर्बाद नही करता…!
मेहनत लगती है खुद की पहचान बनाने में,
फिल्टर लगाने से चेहरे साफ होते है किरदार नही..!!
अगर इश्क में मजा नहीं आ रहा,
तो हमसे दुश्मनी करलो…!
घमंड करने वालो से बस एक बात पूछना,
कभी शमशान की राख देखी है…!
चले गए तो हर सदा पुकारेगी हम को
ना जाने कितनी ज़बानों में हम बयां होंगे..
कलयुग है साहब घर में
एक बिगड़ा चिराग भी होना जरूरी है..!!
Instagram Shayari Attitude boy
मैं लड़ाई झगडे नही करता साहब,
बस सिस्टम हैंग कर देता हु…!
ग़म की जागीर विरासत में मिली मुझको
अपनी जागीर में रहता हूँ नवाबों की तरह
पहचान बड़े लोगों से नहीं,
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए।।
जलने वालो जलो हमारे कान अलग है,
बस इतना जान लो हमारे प्लान अलग हैं…!
हमारे नाम पर, किसी का दिल नहीं धड़कता
हम वो लोग हैं, जो मुसीबत में याद आते हैं !!
Attitude in hindi Instagram shayari
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हु जो लोगो को तरसा देता है…!
मेरी हैसियत मत देख,
तू खुद बिक जायेगा मेरी बराबरी करते करते…!
हमारा स्टाइल है अलग, ये तो सब मानते हैं
जब बदमाशी होती है, तो सब चुप रहते हैं।
कुछ लोग ऐसे होते है,
जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है…!
हमें जलाने वालों को बस इतना कहना है
कि जलते रहो, हमें तुम्हारी रोशनी चाहिए
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी.!
Bad attitude Instagram shayari
मुझे किसी की परवाह नहीं
जो जैसा है, उसके साथ वैसा ही रहना आता है
जो हमें गलत समझते हैं
उनके लिए हमारी खामोशी ही काफी है
ज़िंदगी में अगर अपनी पहचान चाहिए
तो दूसरों की नकल छोड़ो और अपने तरीके से जियो
#दुनिया की #अमीरी से मुझे कोई #मतलब नहीं..!
मैं #ख़ुलूस की #ज़िंदगी में #नवाबों की तरह #रहता हूँ..!
बहुत क़रीब से देखा है दुनिया को
इसलिए ज़रा फ़ासले पर बैठा हूँ
दोस्तों कैसा लगा आपको ये पोस्ट Instagram shayari in hindi , उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट अछी लगी हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर करे । और अगर अप और भी शायरी पढ़ना पसंद करते है तो आप होम पेज पे जा सकते है।