Health Insurance Kya Hai : – जब आपके साथ किसी भी तरह की health के संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा हो जाने पर आपको आपातकालीन चिकित्सा संबंधी कुछ सहायता मिलती है । जिसे Health Insurance कहते है ।
इसमें बीमाधारक को उसके द्वारा चुना गया Health Insurance Policies होगी उस स्तिथि में उसके आर्थिक सहायता मिलती है । जिसमे सर्जरी का खर्चा, गंभीर बीमारी, और देख भाल का खर्चा आदि इसमें आता है ।
आज के दौर को देखते हुए बीमारियां बहुत अधिक हो रही है । जिसके लिए हमे Health Insurance करवाना बहुत जरूरी है। और लोगो को जागरूक होना भी बहुत जरूरी है । आज के इस आर्टिकल में हम Health Insurance के बारे में पुरी जानकारी देंगे । इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।
Health Insurance Kya Hai
Health Insurance Basically आपको Heath Insurance अलग अलग प्रकार का होता है । जिसमे आपको काफी सारी वेरिटी मिलती है । आपको आपके परिवार का health insurance जरूर करवाना चाहिए । तो चलिए जानते है । Health insurance kaise होता है ।
Health Insurance क्यों लेना चाहिए ?
आज के समय में Health का भरोसा बहुत कम होता है क्युकी हमारे खान पान और अभी चल रही बहुत सारी खतरनाक बीमारियो से बचपना बहुत मुस्किल है । लेकिन अगर आप को किसी वजह से Hospital जाना पड़ गया । आपके Financial Condition पर लोड आ जायेगा ।
ऐसे बीते समय में आपने देखा होगा कैसे लोग Corona Virus जैसी बीमारी से लड़ रहे थे । और Hospital का लोड भी बहुत ज्यादा हो गया था । वक्त के साथ साथ Health Care और भी महंगी हो जाएगी । क्युकी यह वक्त पर रकम देने पर आपका इलाज होगा । इसलिए आपको Future कभी आपके साथ ऐसा नहीं हो इसलिए । आपको अपना और अपने परिवार का Health Insurance करवाना चाहिए ।
- अस्पताल के खर्चों से बचत ।
- अपनी savings को बचा सके है ।
- परिवार का health cover ।
- Corona virus जैसी बीमारी के लिए कवरेज ।
और अधिक जाने !!
kaise kare Health Insurance / Health Insurance कैसे ले ?
आज के समय में health की सारी चीज़े बहुत ज्यादा बड़ गई है । जहा देखो medical और hospitals में लूट मची हुई है । अगर आप इन सारी चीज़ों से बचना चाह रहे है । तो आप बचा सकते है ।
अपने परिवार पर आने वाले health के कर्ज के कम कर सकते है । इसके लिए आपको अपना और अपने परिवार का health insurance करवा सकते है । आज के 2022 में सरकारी और हर कोई health insurance को promote कर रहे है । लेकिन इस बीच में सबसे अच्छा कौन है हेल्थ इंश्योरेंस उसके लिए आपको जानकर होना जरूरी है best health insurance
अपने परिवार और आगे future का सोचते हुए कोई भी फैसला लेना है । हम आपको बताएंगे आपके लिए कौनसे प्लान बेस्ट होंगे और कौनसे health insurance plan पूरे परिवार को कवरेज करेंगे ।।
premium amount
प्रीमियम राशि का अर्थ है – बीमाधरक को अपने health insurance के लिए एक निश्चित राशि देनी होती है । जिसका भुगतान वोह, एक महीना, 3 महीना या फिर वो एक साल का कर सकता है । Health insurance करवाने के लिए आप अपनी उम्र, अपने परिवार सदस्य, अपनी आय और होने वाले हैल्थ खर्च से देख सकते है ।
Health premium kaise dekhe
इसके लिए आपको Google में health premium calculator में देख सकते है । उसके लिए आपको उम्र, अपने परिवार सदस्य, अपनी आय और होने वाले हैल्थ खर्च से देख सकते है । आप अपने हिसाब से अपना प्रीमियम देख सकते है । देखकर आप अपने और अपने परिवार का कैसे काम पैसे में health plan choose कर सकते है ।
Plan का कवरेज ।
प्रीमियम लेने के वक्त इस का भी ध्यान दे की आपके सस्ते वाले प्लान में आप और आपके परिवार सदस्य का किसी विशेष बीमार है । और वो आपके प्लान में है या नहीं । क्युकी एक सामान्य प्लान में आपको cancer, heart attack जैस कही बीमारियां नही होती है । इसलिए आपको प्लान को ध्यान से देखना और अधिकतम रखने का प्रायस करे । Example : – health insurance
अंतिम शब्द
जिन्दगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी जैसे सलोग्न से हमे बताया जाता है । हमारे लिए ये health insurance कितना जरूरी है इसके importance को भी समझ गए होंगे । हमे आशा है आप इस जानकारी को एक जागरूकता के तौर पर समझ के अपने जीवन के बारे जरूर विचार करेंगे ।
हमे उम्मीद है आपको हैल्थ insurance के बारे सही जानकारी मिली होगी । और आप इस जानकारी का सही से उपयोग करें ताकि आप खुद का और अपने फैमिली का भविष्य सुधार सकते है । अगर आप चाहते है सुरक्षित रहे तो आप जल्दी से हैल्थ insurance करवा ले ।
और भी कुछ जानकारी हमारे द्वारा छूट गई या फिर कोई ऐसी जानकारी जो इस आर्टिकल में होनी चाहिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर से जिससे आने वाले यूजर को पूरी जानकारी मिल सकते है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी में आपको किसी भी तरह की कमी हो या त्रुटि हो तो आप हमे जरूर बताएं ।
[…] also : Health insurance kya hai […]
[…] Read More : Health insurance kya hai Best health insurance hindi me […]
[…] Health insurance kya hai Best health insurance […]
[…] Health insurance kya hai Best health insurance hindi me […]
[…] Health insurance kya hai Best health insurance […]