Best 110 Motivational Shayari In Hindi 2025

motivational shayari

आज के इस बेहतरीन पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। आज हम लेके आए है आप सभी के लिए ख़ास पोस्ट जिसमे हम बात करेंगे motivational shayari in hindi  के बारे में। अगर आप भी मोटिवेशन शायरी को ढूँढ रहे तो ये पोस्ट आप लोगों के लिए ही है।

जीवन में motivation। बहुत आवश्यक है। और अगर आप चाहते है आप के जीवन में मोटिवेशन बना रहे तो आप को रोज़ाना अच्छे और प्रेणादायक विचारों को पढ़ना चाहिए जिससे आपके जीवन में आग लगी रहे और अप अपने जीवन को बेहतर जीवन बनाने में मदद हो सके।

Read More : 250 जुनून मोटिवेशनल शायरी

motivational shayari in hindi

 

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

 

 

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।

 

 

घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..

 

motivational shayari

 

खुद से बना रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली है…!

 

 

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

 

यही जुनून यही ख्वाब एक मेरा है वहां चिराग जला दो जहां अंधेरा गहरा है…!

 

मुश्किल और भी बढ़ा दीजिए मैं फिर भी आगे बढ़ता रहूंगा, मुझे हार की परवाह नहीं मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा…!

मेरी मेहनत का पसीना है मेरे माथे पर, मुझे मत कहना अपने बाप की दी हुई दौलत उड़ाता है…!

Life Reality Motivational Quotes in Hindi

नौकरी करना आसान नहीं है मेरे दोस्त, घर आने से ज्यादा घर चलाना मुश्किल हो जाता है…!

 

“अच्छे रिजल्ट लेन के लिए, बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है“

 

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है, जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है…!

 

मंजिल पुणे नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं, बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो जिद पर अरे होते हैं…!

 

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाए, तराजू सिर्फ वजन बताती है क्वालिटी नहीं…!

 

 

प्रेम हो या भजन, अगर किसी को ज्यादा ही दे दिया जाए वह अधूरा छोड़कर ही चला जाता है…!

 

 

“लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं ।“

 

 

कामयाबी सुबह की जैसी होती है, मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है…!

 

खुद को इतना परफेक्ट बना लो, जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए…!

 

मंजिले क्या है,रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है ।

 

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं ।

 

Motivational quotes in Hindi!

 

“हार तो वो सबक है, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी“

 

जो अपने आप को पड़ सकता है,
वह दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ।

 

बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है ।

 

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट motivational shayari in hindi , उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर हाँ तो आप इस पोस्ट आगे जरूर शेयर करे ताकि और लोगों तक ये पोस्ट पहुँच सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *