नमस्ते दोस्तों आज का हमारा पोस्ट बहुत ही ख़ास होने वाला है। क्युकी आज के इस पोस्ट हम बात करेंगे एक बेहतरीन शायरी के कलेक्शन का जिसमे हम पढ़ेंगे zindagi shayari in hindi 2 line । उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट हमारा जरूर पसंद आयेगा।
जीवन में कहीं तरह की चीज़े हमारे स्थ होती है, जिससे हम कुछ सीखते है और कुछ चीज़े पीछे छोड़ देते है। और समय के साथ कहीं बार हम सही और ग़लत करते है। इसलिये ज़िंदगी से हमने क्या सीखा वो हमे पता होना चाहिए, हमारे द्वारा ये कुछ ख़ास पोस्ट में शायरी है अगर आप लोगों को पसंद आए तो इस प्सॉट को आगे शेयर करे।
अगर आपके पास कुछ शायरी है ज़िंदगी के ऊपर तो आप हमे भेज सकते है या फिर आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है। हम आपकी शायरी को इस पोस्ट में जोड़ने का प्रयास करेंगे। तो चलिए फिर इस पोस्ट को पढ़ते है।
zindagi shayari in hindi
ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ
ज़िंदगी तेरे बिना और तेरे साथ खड़ा कौन था,
अकेला तो था में, अकेले में भी साथ खड़ा कौन था।
साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,
ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे।
हिसाब करले अब ज़िदगी
ये बोज अब और नहीं सहन होता।।
Read More :
Best 25 Instagram shayari attitude 2025
zindagi par shayari
ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी
तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है
तरकीबे अब हवा हो गई,
एक ज़िंदगी थी वो भी अब दावा हो गई।।
गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया
पहचान छुपाता हूँ ज़िंदगी से
ज़िंदगी छुपाता मौत से।।
अहमियत तो रही नहीं ,
बस एक ज़िंदगी थी
अब साला वो मेरी रही नहीं।।
तुम मांगों तो सही चाँद तारे ही सही,
तोड़ कर लाएंगे बीत जाए ये ज़िंदगी ही सही !!
अब आवाज़ पसंद नहीं मेरी,
जिसकी कभी ज़िंदगी करते थे।।
2 line shayari, life
मकसद रवा हो गई मेरा।
जबसे उसकी ज़िंदगी मेरा नाम अनजाना हो गया।।
तेरी तस्वीर को देखता रहु ख़ुद से ख़ुद कहता रहु,
मिले तो इस ज़िन्दगी
मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा हुआ काटता
तेरे हिस्से में आए बुरे दिन कोई दूसरा काटता
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी
शुक्रिया जिंदगी शायरी
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
हमने अपनी बाज़ी इस कदर हारी,
की वो जीत के भी अफ़सोस कर रहा है।
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में !
कुछ लोग साथ हो ये जरुरी नहीं,
ज़िंदगी में हो ये जरुरी है।
मेरी जिंदगी शायरी
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !
आप भी जानते है, हम भी जानते है।
की बांकी लोग हमारे बारे में क्या जानते है।
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा !
कोई अपना था जैसे कोई सपना था,
एक रोज़ ज़िंदगी ने वो भी छीन लिया।।
तुझे याद भी हूँ या भूल गया,
सफ़र ज़िंदगी का था या ईगो का।
तेरी परवाह करता हूँ, तुझे परवाह चाहता हूँ,
मेरे ज़िंदगी जिसे रोज़ इसी तरह माँगता हूँ।
बदलती जिंदगी शायरी
शिकवा मत कर मुझसे ए ज़िंदगी,
मैंने भी तुमसे उम्मीद छोड़ दी है।
रूख मॉड कर फिर मुड़ जाना,
कभी ज़िंदगी के मॉड पर मिल जाना
खाता तो तब होगी जब हम ज़िंदा होंगे,
ज़िंदा होने का सबूत हर रोज़ देना।।।
दोस्तों, कैसा लगा आपको ये पोस्ट, zindagi shayari in hindi 2 line उम्मदी करते है आपको पसंद आया होगा अगर ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट आगे शेयर करे और साथ ही अगर आपके पास कोई विचार है इस पोस्ट से तो आप हमे बता सकते है।