Best 51+ 2 line alone shayari in hindi 2025

ज़िंदगी का अकेला पन  हर किसी को लाइफ में एक बार जरूर होता है और उस समय हमे कोई भी साथ नाहू दिखता है। इसलिये आप लोगों के लिए के पोस्ट लेके आए है 2 line Alone Shayari in hindi   है। अगर आप इसी ही शायरी ढूँढ रहे है तो अप ये शायरी को पढ़ सकते है।

ज़िंदगी में हमारा कोई साथी नहीं है। हम ख़ुद ही अपने साथी है। और हम ही हमारा ध्यान रखेंगे, अगर अप को कोई ऐसा दिख रहा है तो एक दिन वो भी आपको छोड़ के चला जाएगा। क्युकी इस जीवन को अकेले ही जीना है और अकेले ही बिताना है।

इसलिये आज के इस पोस्ट में हमने आपके लिए कुछ ख़ास शायरी को जोड़ा है। जिसमे आप पढ़ेंगे, कुछ बेहतरीन शायरी जो की आप के दिल को छूं लेगी इसमें अकेलेपन पर बहुत सारी शायरी।

alone shayari

 

तन्हाइयों का आलम कुछ यूं है मेरे साथ,
भीड़ में भी अब खुद को अकेला पाते हैं हम।

alone shayari
alone shayari

 

किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!

 

 

इस दिल की वीरानियों का कोई हिसाब नहीं,
अकेलेपन की आदत हो गई है जनाब।

 

 

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!


Read More :


 

 

Facebook Alone Shayari in Hindi 2025

 

लोग कहते हैं अकेलापन बुरा होता है,
मगर भीड़ में भी कौन अपना होता है?

Facebook Alone Shayari in Hindi 2025
Facebook Alone Shayari in Hindi 2025

 

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
अबतो मैं खुद अपने पैरों की आहट से डर गया !

 

 

हर किसी से हंसकर मिलते हैं हम,
पर अंदर से अकेलेपन में घुटते हैं हम।

 

 

खामोशी भी अब मेरी दोस्त बन गई है,
क्योंकि तन्हाई में अब कोई नहीं मिलता।

 

 

कभी हंसते थे, कभी खिलखिलाते थे,
अब अकेले बैठकर बस आंसू बहाते हैं।

 

 

जब साथ छोड़ देते हैं सब अपने,
तब अकेलेपन से प्यार हो जाता है।

 

Alone Sad Shayari For Boys

 

अकेलापन भी एक सजा बन जाता है,
जब कोई अपना बेवजह छोड़ जाता है।

Alone Sad Shayari For Boys
Alone Sad Shayari For Boys

 

खुद से ही बातें करना अब अच्छा लगता है,
अकेलेपन से दोस्ती जो कर ली है मैंने।

 

 

कोई समझे तो इस अकेलेपन का दर्द जाने,
वरना हर हंसता चेहरा खुशहाल नहीं होता।

 

 

दिल की तन्हाइयों में खोया रहता हूँ,
इस भीड़ में भी खुद रहता हूं।

 

 

भीड़ में रहकर भी तनहा हूं मैं,
खुद के सवालों में उलझा हूं मैं।

 

दिल में दर्द था, पर कभी किसी से कहा नहीं,
अकेले थे हम, पर कभी किसी को दिखा नहीं।

 

 

अकेले चलना भी एक हुनर होता है,
हर किसी को साथ निभाना नहीं आता।

 

 

अकेलापन भी अब तो साथी बन गया है,
क्योंकि कोई दर्द भी देखने वाला नहीं रहा।

 

 

दिल में तन्हाई की गूंज बाकी है,
किसी अपने की छूटी हुई याद बाकी है।

 

2 Line Alone Shayari In Hindi

 

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं।

 

2 Line Alone Shayari In Hindi
2 Line Alone Shayari In Hindi

रिश्ते टूटे, दोस्त छूटे, पर मैं खड़ा रहा,
अकेलेपन की इस आग में खुद को जला रहा।

 

 

भीड़ में तन्हा हूँ, अकेले में बेजान,
क्या करें ये दिल, अब हुआ है वीरान।

 

 

अकेले जीना सीख लिया अब हमने,
जो पास नहीं उनके बिना भी जिंदा हैं हम।

 

 

हर कोई यहां खुशी की तलाश में है,
पर मेरा अकेलापन ही अब मेरा सुकून बन गया है।

 

 

 

अकेलापन अब सुकून देता है,
रिश्तों की भीड़ सिर्फ दर्द देती है।

 

 

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कहा लौटते है।

 

2 Line Alone Shayari In Hindi
2 Line Alone Shayari In Hindi

खुद से ही बात करने का हुनर आ गया,
अकेलेपन ने इतना कुछ सिखा दिया।

 

 

 खो कर फिर तुम पा न सकोगे

हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे ।। 

 

 

तन्हाइयों में जीना अब आसान हो गया,
जिसे अपना समझा वही बेगाना हो गया।

 

 

आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे

लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे !! 

 

 

रातों की तन्हाइयों से दोस्ती हो गई,
आंसुओं की आदत सी हो गई।

 

 

शाम की उदासी में यादों का मेला है,

भीड़ तो बहुत है पर मन अकेला है ! 

2 Line Alone Shayari In Hindi
2 Line Alone Shayari In Hindi

 

कभी हमने भी चाहा था किसी का साथ,
मगर अकेलेपन ने ही निभाया हर बात।

 

 

दिल पर लगी हुई बातें अक्सर,

चेहरे की रौनक छीन लेती है। 

 

 

अकेलापन अब दर्द नहीं, ताकत बन गया,
हर ठोकर के बाद दिल और मजबूत बन गया।

 

 

मतलबी ज़माना है नफरत का कहर है,

ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती ज़हर है

 

 

खुद को अकेले रखकर भी खुश हूं,
क्योंकि अब मैं अपने साथ हूं।

 

दोस्तों आप लोगों को हमारा ये पोस्ट 2 line alone shayari in hindi  कैसा लगा, अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा और और इसकी शायरी पसंद आई तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर कर सकते है। जिससे और लोगों तक ये पोस्ट और शायरी पहुँच सके। अगर आप हमारा सहयोग करना चाहते है तो आप हमसे कांटैक्ट उस पेज से जुड़ सकते है। जहाँ हम आपके हर मेसेज का रिप्लाई देंगे, और आपके सुझाव को ध्यान में लेंगे।

अगर आप और भी शायरी पढ़ने का शौक रखते है, तो आप हमार साईट के होम पेज को विजिट कर सकते है जहाँ आपको अलग अलग तरह की शायरी और जानकारी पढ़ने को मिलेगी यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment