नमस्ते दोसोत्न, आज का हमारा पोस्ट Mood Off Shayari के बारे में है। क्युकी आज के टाइम में हर किसी का मूड ऑफ होता है।और वो चाहते है की वो अपने मूड ऑफ पर एक स्टेटस या फिर शायरी को पढ़े तो ये पोस्ट mood off पर शायरी का एक कलेक्शन लेके आया है जो आपको बहुत ही हेल्प करेगा।
अगर आप अच्छी और बेहतरीन मूड ऑफ शायरी पढ़ना पसंद करते है तो इसमें न्यू शायरी को ऐड किया है जो आपके जीवन से जुड़ी होगी। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपको जरूर आपके लिए शायरी मिलेगी अगर आपको वो शायरी मिले जो आपके लाइफ से जुड़ी है तो अप हमे जरूर नीचे कमेंट करके बताए ताकि हमे ख़ुशी हो की हमारा प्रयास सफल रहा।
mood off shayari
बातें तो हजार है
लेकिन करें किसके साथ !!
जिंदगी में थोड़ा सुकून क्या आया,
लोग मूड ऑफ़ करने चले आते है!
एक तुमसे क्या बिछड़े,
सारी दुनियां बुरी लगने लगी.लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते…!!
सूना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढो जो हम कह नहीं पाते!
हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चांद हासिल हो जाए तो, चांद कहा लगता है.
Read More : One Sided Love Shayari |
Mood Off Shayari 2 line
होती है परेशानियां कुछ और भी…
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है!
गुज़र गया आज का दिन भी यूंही बेवजह,
ना तुझे फुरसत मिली, ना तुझे ख्याल आया.
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भुला कैसे जाता है बता दे कोई!
जब भी मूड ऑफ़ होता है मेरे पास
हर सवाल का एक ही जवाब होता है “पता नहीं”!
मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना… .
लोग मुझे दर्द देकर भी
मुस्कुरा न सके…
वफ़ा की तलाश में निकले थे हम,
पर हर मोड़ पर बेवफाई ही मिली हमें।
झुकी आंखों का दर्द नही दिखा
बस खामोश ज़ुबाँ खता कर गयी !!
Mood Off Shayari Girl
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बगैर भी ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है.
ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
यादों का शहर भी अब वीरान लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा सा लगता है।
इज़हार नहीं करते तो मोहब्बत मर जाती,
इज़हार करके भी मोहब्बत का जनाजा निकला.
वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी
करलो मुलाकात मुझसे एक बार,
मैं भी खत्म हो रहा हु इस साल की तरह.
Mood Off Shayari boy
वक्त सा था वो कभी
मिला ही नहीं💔
दोस्ती की राह में धोखे मिले,
हर वादा अधूरा सा लगा जब भी दिल से मिले।
तुम अब भी मेरे दिल में हो लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है.
काश कोई हमसे भी कहता
“क्यों परेशान हो, मैं हूं ना तुम्हारे साथ”
बारिश की बूँदों में छुपी है मेरी तन्हाई,
दिल की गहराईयों में बसी है ये उदासी।
उम्मीद करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा। अगर अपने पढ़ा है तो पसंद आया होगा । अच्छा लगा हो हमारा कंटेंट तो आप इस कंटेंट को आगे शेयर कर सकते है। जिससे और भी लोगों तक भी कंटेंट पहुँच सके ।
अगर आप को कोई शिकायत या फिर हमारे लिए सुझाव है तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताए और साथ ही अगर आप कोई भी शायरी हमे भेजना चाहते है तो अप भेज सकते है। हम उसको पोस्ट में ज़रूर सामिल करेंगे।