IRS Kaise bane, IRS ka full form

हेलो दोस्तों । बढ़ते हुए बेरोजगारी के दौर में आज नौकरी ढूंढना बहुत muskil हो गया है तो आज हम आपके लिए एक आधिकारी नौकरी irs kaise bane के बारे में पुरी जानकारी लेके आए है ।

आपके भवष्य और देश सेवा का मौका देगी । और जिन्होंने भी सोचा था IRS Banna तो आज इस पोस्ट से आप सीख लेंगे और अपने IRS बनने के सपने को पूरा कर सकते है ।

यह एक अधिकारी पोस्ट होने के कारण काफी जिमेदारी का पद है । इसलिए आपको इसके लिए मेहनत और लगन से तैयार करनी होगी । और IRS banne का पूरा प्रोसेस हम आपको इस पोस्ट में बताए तो इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़े जिससे आपको सही जानकारी मिले और आपका सपना पूरा सके ।

IRS Kaise bane, IRS ka full form

IRS का फुल फॉर्म 

IRS का फुल फॉर्म कही सारे लोग नही जानते है चलिए इसकी फुल फॉर्म जानते है ।  Indian Revenue Service होता है । 

IRS अधिकारी क्या होता है ? / IRS kaise bane

IRS अधिकारी एक प्रशानिक अधिकारी होता है । जो की A group of job’s में आती है । इसके लिए आप UPSC के जरिए जा सकते है इसमें आपको केंद्र के अधीन होके कार्य करना होता है । जिसमे आपको वहा के tex department को देखन होता है । जिसमे से जैसे आप डायरेक्ट टैक्स से लेके इंडिरेक्ट टैक्स जैसा कार्य आपको करना होता है ।

ये भी जाने  

IFS Officer Kaise Bane | best job opportunity 2023

Ras kaise bane ras ki bharti kab hai।

Smart kaise bane | 5 best Smart बनने के टिप्स हिंदी

Disha ke naam | 10 दिशा के नाम हिंदी में

IRS बनने की योग्यता क्या है

इसके लिए आपका किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रैजुएशन पूरा हो । यह आपका किसी भी सब्जेक्ट के साथ हो सकता है । जैसे ba, bsc, bcom आप आवदेन कर सकते है । इसके आवेदन का समय लगभग जनवरी से फेब के मध्य होता है ।

IRS के लिए age limit क्या है ?

IRS के लिए age limitrakhi gayi hai जिसमे आपका आगे 21 ईयर हो और 30 वर्ष के मध्य हो । तब आप आवेदन दे सकते है । लेकिन कुछ category के लिए age limit में छूट मिलती है जिसके लिए आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाके देख सकते है ।

IRS बनने का प्रोसेस

IRS के लिए देश भर में UPSC सारी एग्जाम करवाती है जिसके लिए तीन चरणों में परीक्षा होती है । जिसका प्रोसेस इन तीनो चरणों पर होता है । तो चलिए जानते है तीनो चरणों के process के बारे ।

प्रांभिक परीक्षा

इस परीक्षा में आपको समान्य टेस्ट होता है । जो की एक कंप्यूटर बेस होता है । इसमें आप के दो पेपर होते है । जिसमे एक Gs का paper होता है । दूसरा पेपर सीसेट का होता है । दोनो ही परीक्षा आपके 200 200 अंक की होती है । उन्हे आपको पास करना होता है । इसके लिए आपको 2- 2 घंटे का वक्त दिया जाता है ।

मुख्य परीक्षा

आपके पहली परीक्षा पास हो जाने के बाद आपको इस परिक्षा को देना होता है । जो की एक राइटिंग बेस एग्जाम होता है । इसमें आपको 5 पेपर का एग्जाम देना होता है । जिसमे से 300 नंबर के दो भाषा पर पेपर होते है । एक निबंध पर 300 अंक का होता है । बाकी अन्य दो पेपर समान्य अध्यन 300अंक का एक आपके ऑप्शनल सिब्जेट 300 अंक का होता है । ये कठिन परीक्षा मानी जाती है । इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी होती है ।

इंटरव्यू

ये आपके दोनो चरण पूरे हो जाने के बाद आपको इसके लिए बुलाया जाता है । जिसमे आपको इस टेस्ट में भी पास होना होता है । इसमें आपका पर्सनेलिटी को देखा जाता है । जिसमे आपके व्यवहार और सिचुएशनल सवाल पूछे जाते है । ये भी आपके पास हो जाने के बाद आपका चयन माना जाता है और इसके बाद आपको इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है ।

हमे उम्मीद है आपको IRS kaise Bane के बारे में जानकारी मिली होगी । ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । जिससे आप अपने IRS बनने के सपने को पूरा कर सके ।

हमारे लिए किसी भी तरह का कोई सुझाव या मेसेज हो तो हम तक जरूर भेजे जिसके लिए आप कमेंट या ईमेल के थ्रू भेज सकते है । ये जानकी कैसी लगी हमे जरूर बताएं ।

One thought on “IRS kaise bane | IRS ka full form ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *