BDO Officer kaise bane

हेलो दोस्तों आज के पोस्ट हम जानेंगे bdo officer kaise bane , ये एक अधिकारी पोस्ट होती है । जिसे पाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी । जिन लोगो का सपना है वो BDO offficer banana चाहते है ।

उसके लिए ये आर्टिकल बहुत खास और उपयोगी साबित होने वाला है । क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम उन सारी बातों और सवालों के बारे में बात करेंगे जिसमे आप BDO offficer banane se लेके उसका पूरा process और उसकी क्या योग्यता है जिसके बारे में हम बताएंगे ।

BDO Officer kaise bane

bdo officer बनने का सपना है । तो आपको इसके बारे में जानना जरूरी है । आखिर इस bdo Officer में ऐसा क्या होता है । और ये कैसे एक officer पोस्ट है । जिससे आपके जिले या आपके क्षेत्र के अधिकारी को परमिशन लेना बहुत जरूर होता है । तभी आप अपने क्षेत्र में कुछ कार्य कर सकते है । आप अपने घर के किसी बड़े व्यक्ति से पूछ सकते है । तो चलिए आज हम आपको बताते है ।

BDO Officer क्या है ?

Bdo Officer वह अधिकारी होता है जो आपके क्षेत्र या जिले पर विकाश के कार्य के लिए जिम्मेदार समझा जाता है । जैसे कही बार अपने देखा होगा शहर या टाउन में कही बार कही सारे विकाश कार्य रुक जाते है या फिर उसको गिरा दिया जाता है । आपने कभी सोचा ऐसा क्यू होता है।

एक bdo ऑफिसर को उसके क्षेत्र के विकाश की योजना को खुद देखना होता है कही पर अवेद या फिर नियम के खिलाफ कार्य हो तो उसको रोकना होता है । जिससे उसके शहर और उसके रहने वाले लोगो कोई दिक्कत न हो इन फ्यूचर ।।

ये भी पढ़े ! 

cbi ki full form

12th bad HR kaise bane

IFS Officer Kaise Bane

50 + Best Motivational shayari in hindi

Bdo की फुल फॉर्म क्या है ?

दोस्तों काफी सारे लोगो को bdo ka full form नही पता होती है तो इसलिए आज हम आपको इसकी फुल फॉर्म बताते है ।

Bdo full form : block development officer

bdo full form in hindi : “खंड विकास अधिकारी” होता है।

उम्मीद है आप इसके फुल फॉर्म के नाम से समझ गए होंगे bdo का क्या पद है । तो चलिए जानते है आप bdo Officer kaise bane ।

bdo Officer kaise bane

दोस्तों आपने इसके कार्य और इसके फुल फॉर्म को समझ लिया है तो जानते है शॉर्ट में bdo Officer kaise bane – Step by step ।

Step – BDO offficer बनने के लिए आपको इसके चरण के परीक्षा को पूरा करना होगा । जिसमे आपको मेहनत और लगन से परीक्षा को देना है ।

  1. सबसे पहले आपको bdo Officer के एक्जाम देने की योग्यता को पूरा करना होगा ।। जिससे के बारे में हम आगे पढ़ेंगे ।
  2. तीन चरण की परीक्षा है जिसमे आपको तीनो चरणों को पास करना जरूर है । जिससे आप अन्तिम रूप से bdo officer बन सकते है ।
  3. ट्रेनिंग प्रक्रिया होगी जिसमे आपको bdo के कार्य के बारे में समझाया जायेगा जिसके बाद आपको आपकी असली पोस्ट पर भेज दिया जाएगा ।

bdo officer के कार्य ।

BDO offficerके अनेक कार्य होते है जिसमे उसको कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करना होता है । ये एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य होता है । बीडीओ के नीचे कही सारे स्तर पर डिपार्टमेंट होते है । किसकी उसे ध्यान रखना होता है ।

सरकारी योजना को लागू करना और अपने क्षेत्र में उसकी जांच करने के कार्य BDO offficer ka होता है । जिसमे उसके खिलाफ शक्ति होती है ।

उसके क्षेत्र में पंचायत समिती और समिति को आवश्कता अनुसार उसको विकास हेतु राशि देना। जिसे उसका विकास प्रभाव दिखे ।

किसी भी जगह राशि का दुर्पियोग होने पर BDO offficer के पास पावर होती है वो उसके साथ शक्ति से पेश आए और उसका निवारण करे ।

अपने खण्ड और क्षेत्र में विकास की देख रख करना।।

योजना को कितना लागू हुआ और उसके समय अंतराल में जांच और उधेश्य के साथ पूरा करवाना । BDO offficer ke कार्य होते है ।

BDO offficer ki योग्यता क्या है ?

यह एक officer पद होने k वजह से आपको यह पर योग्यता के आधार पर ही आवेदन या आने का मौका दिया जाता है । उसकी कुछ निम्न शर्ते है जो आप अगर पास करते है तो आप इस पद के लिए योग्य हो जायेंगे ।

आपका 12th किसी भी विषय से पास हो ।

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रैजुएशन कंप्लीट कर लिया हो ( वो आपका किसी भी विषय से हो सकता है । )

Age limit for BDO offficer

दोस्तों इस पद के लिए आपको इस age limit को भी पास करना जरूरी है । इसके लिए आप को उसके द्वारा दी गई age limit को पास करना है । इसके लिए आपको 21 वर्ष से लेके 40 ईयर का होना चाहिए अगर आप इस बीच है तो आप apply कर सकते है ।

आपको आपके category के अनुसार और भी अधिक छूट मिल सकती है । आप उसके लिए ऑफिशियल साइट से इसके बारे में जानकारी ले सकते है ।

BDO offficer बनने का process

दोस्तों हमने योग्य ता से लेके उसके कार्य सभी तरह की जानकारी को जन लिया है तो चलिए अब जानते है bdo officer kaise bane के process के बारे । जैसा कि हमने ऊपर बताया इसमें तीन चरण के परीक्षा होती है । जिसे आपको प्रत्येक चरण को अच्छे अंक से पास करना होता है ।

प्रांभिक परीक्षा

ये वह परीक्षा है जिसमे आपको केवल passing marks se पास करनी होती है इसके पास करने के बाद आप को अगले मुख्य परिक्षा के लिए ले लिया जाएगा ।

इस परीक्षा आपकी 2 घंटे का पेपर होता है । जिसमे आपको almost all subjects से सवाल होते है । जो 200 मार्क्स का होता है । जिसे आपको 2 घंटे में सॉल्व करना होता है । इसमें आपको 150 सवाल दिए होते है । जिससे आपको ध्यान पूर्ण इसको हल करना होता है ।

मुख्य परीक्षा

ये परीक्षा आपकी पुन रूप से लिखित होती है । जिसे आप को अलग अलग पेपर से देना होता है । जिसमे आपको मेहनत करनी होती है ये परीक्षा को आपको मेरिट बेस पर पास करना होता है । जिसे पास करने के बाद आपको अगले चरण में बुलाया जाता है ।

Interview

ये आपका अंतिम परीक्षा होता है जिसमे आपके personalitytest लिया जाता हे ये एक मौखिक परीक्षा है जिससे आप को पूछे गए सवालों का सह विवेक से देना होता है । जिसके बाद आपको कुछ अंक दिए जाते है ।

BDO offficer क्या है ?

bdo officer एक खण्ड आधिकारी होता है जिसे हम खण्ड विकास अधिकारी भी कहते है जिसका कार्य सरकारी योजना को लागू करना और उसके विकास को बड़ाना एंड उसकी जांच करना

BDO officer के लिए कौनसा एग्जाम दे

bdo officer के लिए आपने स्टेट का pcs एग्जाम दे जैसे up pcs exam, rajasthan का ras exam आदि ।

BDO officer age limit

BDO officer age limit 21-40 वर्ष है कैटोगरी के अनुसार 45 तक होती है ।

यह सारी प्रक्रिया पास हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा । जिसके बाद आप को अंतिम रूप से ले लिया जाएगा । जिसके बाद आपको आपके पोस्टिंग किसी जिला खण्ड में एक खण्ड विकास अधिकारी हेतू की जाएगी । जिसके बाद आपको वह की कार्यवाही देखनी होगी और देश की सेवा में योगदान देना होगा ।

हमे आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी BDO Officer kaise bane के बारे उपयोगी साबित हुई होगी । और आप इस जानकारी का जरूर उपयोग करेंगे और अपने किसी छोटे भी बहना को भी इसके बारे में बताएंगे । और भी ऐसी जनाकरी के लिए हमारे site पर और भी इस कंटेंट को पढ़ सकते है ।

2 thoughts on “BDO Officer Kaise Bane | Best Job Opportunity in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *