आज का हमारा पोस्ट नर्सिंग करने से संबंधित है जिसमें कई बार भी पाठ को द्वारा सवाल पूछा गया कि क्या Arts Wale Nursing Kar Sakte Hain Kya हालांकि यह सवाल थोड़ा अलग है क्योंकि नर्सिंग के लिए साइंस विषय की या साइंस बैकग्राउंड होना अनिवार्य होता है लेकिन हम आपको इतना बता सकते हैं कि अगर आपका विषय आर्ट रह हो तो भी आप नर्सिंग कर सकते हैं और वह किस प्रकार कर सकते हैं उसके बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे ।

जैसा कि आज का टाइम में ज्यादातर लोग साइंस विषय की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं क्योंकि शायद उन्हें ऐसा लगता है कि उसमें ज्यादा कैरियर वाइज संभावना होती है लेकिन ऐसा नहीं है प्रत्येक विषय अपने संभावना और संभावना दोनों के लिए होता है लेकिन अभी का रुझान साइंस की तरफ अधिक होने के कारण ज्यादातर लोग या तो इंजीनियरिंग करते हैं या फिर वह डॉक्टर या नर्सिंग की तैयारी करते हैं लेकिन अगर आपका सब्जेक्ट आर्ट्स रहो तो भी आप इंजीनियरिंग और डॉक्टर नहीं लेकिन आप नर्सिंग तो कर ही सकते हैं और वह किस प्रकार होगा उसके लिए जानते हैं ।

Arts Wale Nursing Kar Sakte Hain Kya ?

इसलिए इस विषय पर हम पहले ही आपको बता सकते हैं कि अगर आपका सब्जेक्ट आर्ट्स रहे हैं तो हां आप भी नर्सिंग कर सकते हैं नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं क्योंकि अब यह केवल साइंस वालों का ही नहीं रहा है क्युकी अब आर्ट्स इव कॉमर्स से 12वीं कर रहे हैं भी BAC nursing  दाखिला ले  सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको अपने कक्षा 12वीं में काम से कम 45% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा उसके उपरांत ही आप बीएससी नर्सिंग या एएनएम में दाखिला ले सकते हैं इसको आप एक तरह से योग्यता समझ सकते हैं ।

तो उसके लिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि नर्सिंग में कौन-कौन से कोर्स होते हैं और उनका कितना वर्ष और आपको उसमें क्या सीखने को मिल सकता है ।

 

बीएससी Nursing कोर्स ( B.sc Nursing course )

बीएससी नर्सिंग कोर्स जो की एक चार साल का ग्रेजुएट लेवल का कोर्स होता है जिसमें आपको नर्सिंग के सभी सिद्धांतों के बारे में प्रयोग और हॉस्पिटल मैनेजमेंट और रिसर्च के बारे में बताया जाता है जो की एक कंपलीट नर्सिंग कोर्स होता है इसमें आप नर्सिंग के सारे काम सीखते हैं ।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स जिसका फुल फॉर्म होता है जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी एक 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है । आपको इस कोर्स में प्राथमिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी दी जाती है जैसे संक्रामक प्रस्तुति और मनोवैज्ञानिक रूप से मरीज की देखभाल आदि के बारे में आपको सिखाया जाता है

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिस्काउंट पीसीबीसी बोलते हैं ।

यह 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का कोर्स होता है जिसमें आपको किसी भी विशेष फील्ड में नर्सिंग प्रैक्टिशनर एवं नस लीडर या फिर नर्स लीडर मैनेजमेंट या नर्स कंसलटेंट या नर्स पॉलिसी मेकर नर्स लॉबिंग हार्दिक के रूप में प्रमाणित किया जाता है ।

 

Read More Post

 

एएनएम नर्सिंग कोर्स ( ANM Nursing course )

यह कोर्स एक से 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें आपको मिडवाइज सॉरी और एक्सिलरी नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाती है या आप 12th पास को पार्टी कर सकते हैं और हालांकि कुछ विशेष कलेजा में एक और सिर्फ महिलाओं को कराया जाता है ।

जिस प्रकार से अपने अभी तक नर्सिंग के सारे कोर्स और डिप्लोमा के बारे में जाना साथी हम यह जानते हैं कि अगर आपको नर्सिंग कोर्स करना है तो आपको कौन सा एग्जाम देना होगा जिसके जरिए आपको नर्सिंग कॉलेज मिलेगी ।

हमारे देश में भारत में बहुत सारे एग्जाम होते हैं इसके थ्रू आप नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं जिसमें सबसे पहले  ।

NEET

नीट का एग्जाम पूरे भारत में होता है जो की मेडिकल स्कीम के सभी प्रोग्राम के लिए होता है इसमें आपको बीएससी नर्सिंग के साथ एमबीबीएस दोनों का चुनाव होता है लेकिन यहां पर हम केवल nursing की बात कर रहे हैं तो इसलिए एक नर्सिंग से भी जुड़ा है

BHU ENTRANCE EXAM : यह एग्जाम भु वाराणसी की कॉलेज में बीएससी नर्सिंग करने के लिए होता है अगर आप वहां पर दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको इस एग्जाम को पास करना होगा ।

ITM NEST  : यह आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर का बीएससी नर्सिंग के लिए होता है जिसमें आप बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कर सकते हैं ।

इसी तरह देश में अलग-अलग जो नर्सिंग की यूनिवर्सिटी है वह 20 नर्सिंग का कोर्स करवाती हैं जिसमें प्रत्येक नर्सिंग के लिए यहां आप उसे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको उसे कॉलेज का या यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जो कि प्रत्येक कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग होता है जिसमें एम्स ऋषिकेश जोधपुर भोपाल पटना रायपुर भुवनेश्वर आदि जो कि एम्स में नर्सिंग करना चाहते हैं उनके लिए होता है ।

 

जैसा कि हमने बात कर लिया कि आर्ट्स वाले भी बी नर्सिंग या नर्सिंग में टकला ले सकते हैं शायद अब आपके मन में यह विचार जरूर आ रहा होगा कि अगर आप बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेते हैं तो आपका कितना खर्चा होगा तो चलिए जानते हैं ।

जीएनएम कोर्स में कितना पैसा लगता है ? ( GNM course me kitna paisa hai ? )

जीएनएम कोर्स को करने के लिए यहां उसमें कितना पैसा लगेगा यह प्रत्येक कॉलेज के अलग-अलग कोर्स और पीस का कैटोगरी होता है जो कि प्रत्येक कॉलेज पर निर्भर करता है ।

अब इसमें सिंपल भाषा में देखा जाए तो अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो आपका पूरे कोर्स के उपरांत 30 से 40000 के मध्य खर्च हो सकता है जो की कॉलेज की फीस होगी

अगर वही देखा जाए आप किसी सरकारी कॉलेज में नर्सिंग ना कर कर किसी प्राइवेट कॉलेज से या निजी कॉलेज से दाखिला लेते हैं तो आपको अपने पूरे कोर्स के उपरांत एक से तीन लाख तक फीस देनी पड़ सकती हैं जो की कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है कि वह किस तरह की सुविधा और उनकी फीस का मापदंड है ।

अंतिम शब्द :   आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की  क्या कोई  आर्ट्स से नर्सिंग कर सकता है या नहीं, जिसका उतर आप लोगों को मिल गया होगा और उम्मीद करते हैं आप के लिए ये जानकारी उपयोगी साबित होगी।अगर आपको इस जानकारी से संबधित कोई भी जानकारी में त्रुटि लगी हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *