आपने अपने बचपन में एक कहावत जरूर सुनी होगी कि किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता है ( Best Books to read in hindi ) क्योंकि जो किताब में पड़ता है जो किताबों से दोस्ती रखता है उनके पास बहुत सारा ज्ञान होता है क्योंकि किताब हमें ज्ञान प्रोवाइड कराती हैं किताबें हमारा कभी भी बुरा नहीं करती हैं वह हमेशा हमें एक अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करती है ।
Kitabe padhne se kya hota hai ?
आपने भी कभी भी किसी सफल इंसान का इंटरव्यू उसकी बातें सुनी होगी तो बताते हैं कि आपको हमेशा किताबें पढ़नी चाहिए आपने भी कभी सोचा होगा कि आखिर हमें यह रोजाना किताब पढ़ने की एडवाइज क्यों देते हैं उसके पीछे एक सामान्य सा लॉजिक है । रोजाना किताब पढ़ने से आपके अंदर एक सकारात्मक सोच और ऊर्जा उत्पन होती है जो आपको एक अच्छे विचार करने और सोचने की शक्ति देते है ।
किताबों से हमारे बहुत सारी चीजों के बारे में ज्ञान मिलता है जो की हम नई नई चीज के बारे अवगत कराती है । जैसे अगर हम किसी के संघर्ष की कहानी सुनते है तो उसमे देखते है कैसे उस व्यक्ति ने अपने जीवन को समझा और अपने जीवन को एक नया जीवन बनाया और अपनी हिम्मत से काम लिया । इन सारी संघर्ष की कहानियों से हम खुद को खूबसूरती से समझ सकते है
जीवन को समझना एक कला है जो की हम कितने सीखा सकती है । किताबे एक अच्छा मित्र भी होती है । जो की हम ज्ञान ही देती है । अगर आप भी किताबे पढ़ने का शौक रखते है तो आप समझेंगे कौनसी किताबे आपको लाइफ में जरूर पढ़नी चाहिए जो आप जीवन में बदलाव लेके आए ।
Read More : Life Changing Habits
Best Books to read in Hindi
Best books to read in Hindi कैट आज के इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे उन किताबों के बारे में जो किताबें आपको आपके जीवन में जरूर पढ़नी चाहिए जो आपके जीवन को एक परिवर्तन लेकर आए और आपको एक सकारात्मक और ऊर्जावान इंसान बनाएं।
कि आपने कहीं बाहर मोटिवेशनल स्पीकर यहां पर जो सच्चे स्कूल लोग हैं उनके द्वारा सुना होगा कि वह हमेशा किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और वह स्वयं भी हर साल सैकड़ों किताबें पढ़ लेते हैं ऐसा इसलिए कि किताबें हमेशा ज्ञान देती है और कुछ ना कुछ नया सीख आती रहती हैं जो कि आपको लाइफ में सीखते रहना चाहिए अगर आप जीवन में सीखते रहते हैं तो आप जीवन में परिवर्तन भी ला सकते हैं। ।
जैसा अक्सर कहा जाता है कि अगर आपके विचारों में स्पष्ट तानी है तो आप किताबें पढ़ना शुरू करें क्योंकि किताबें हमारे विचारों और हमारे नजरियों को एक स्पष्ट रुप प्रदान करती हैं जिसे हम एक स्पष्ट रूप से सोच रखते हैं और उसके बारे में निर्णय निकाल सकते हैं। इसीलिए ही बुक पढ़ना बहुत जरूरी है ।
Top 5 Best Books to read in hindi
- Zero to One
- Atomic Habits
- Rich dad poor dad
- Think rich grow rich
- Time management
Zero to one
Zero to One एक बेहतरीन बुक है जिसमें आपको जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में समझाया जाता है जिन्हें शायद ही हमें जीवन जीने के बारे में सिखाता है । ZERO TO one किताब में हमें बताया जाता है कि जीवन में हमेशा उन कार्यों पर ज्यादा कार्य करना चाहिए जो कि एक यूनिक और कुछ नया हो क्योंकि अगर आप भी कुछ नया नहीं करते हैं तो आप एक भेड़ चाल में शामिल हो जाएंगे ।
यहां पर लिखकर कुछ नया करने का अर्थ यह है कि जब आप किसी समान कार्य को करते हैं जो कि पहले से ही उस कार्य को लोग कर रहे हैं तो आपका जीवन का ग्रोथ रेट होरिजेंटल होगा जिसे हम क्षितिज प्रोग्रेस करते हैं जिसे आप जीवन में कुछ बेहतर से बेहतर नहीं कर पाएंगे अगर आपको जीवन में कुछ अलग करना है तो आपको इससे हटकर करना होगा।
अगर आप जीवन में कुछ नया सोचते हैं और कुछ नया ऐसा कार्य करते हैं जो कि शायद लोगों को सख्त जरूरत है और वह नया है तो शायद आपका सक्सेस रेश्यो वर्टिकल रूप में होगा जिसे हम कैसे मान सकते हैं कि आपके जीवन का प्रोग्रेस Zero To One होगा जिसे लेखक एक सक्सेस मानता है जब आप इस किताब को पढ़ेंगे तो आप से कहेंगे कि आप को किस तरह से अपने जीवन को समझना चाहिए और अपने जीवन में बदलाव लाना चाहिए ।
किताबे हमेशा सिखाने का कार्य करती है अगर आप इस किताब को पढ़ते हैं तो आप भी जीवन में कुछ बेहतर कर पाएंगे। जिसके लिए आप इस किताब को पढ़ सकते है ।
Atomic habits
ये किताब हर व्यक्ति को जरूर पढ़नी चाहिए । Atomic habits जीवन को सफल बनाने के एक नजरिए को बताती है जो समझाती है कि आप को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अपने मंजिल पर फोकस नही करना चाहिए । आपको भी लग रहा होगा ये कैसी बात बता रहा हूं । लेकिन इस किताब के author हमे बताते है कि आपका ये करना ही आपको असफल बनाता है ।
इनका कहना है कि आपको अपनी मंजिल से ज्यादा अपने रोजाना के छोटे atomic Habits पर फोकस करना चाहिए जिससे आप जल्दी सफल बन सकते है । उनका यह अर्थ है आपको बडा गोल रखना चाहिए लेकिन आपको अपने छोटी छोटी आदतों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए ।
जीवन में आपकी आदतें ही आपके जीवन का रुप होती है जिससे आप एक बेहतर इंसान बनते है । जो की आपको सिखाती है । आप एक आदत से आपके पुरे जीवन को बदल सकते है । इसलिए ये किताब आप सभी लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए जिससे आप जीवन को और करीब से समझ सकेंगे ।
Rich dad poor dad
रिच डैड पुअर डैड किताब का नाम आपने पहले भी जरूर सुना होगा और बहुत सारे प्रसिद्ध रोग जो भी बिजनेस और पॉपुलर हो चुके हैं वह लोग इस किताब को एक बार हर व्यक्ति को पढ़ने के लिए जरूर बोलते हैं क्योंकि यह किताब उन लोगों को रिच डैड पुअर डैड की स्टोरी बताती हैं कि आप जीवन में कैसे grow कर सकते है और एक अमीर व्यक्ति बन सकते है ।
हर व्यक्ति का अपना सपना होता है कि उसके पास बहुत सारा पैसा हो और शौक हो और वो अपने जीवन को बेहतर ढंग से जिए । लेकिन इसके लिए उसके पास पैसा कमाने की कला और पैसे को कैसे समझा जा सके इसके बारे में जानकारी होनी। जो की आपको rich dad poor dad की क़िताब पढ़ कर ही मिलेगी ।
Rich dad poor dad की क़िताब में आपको देखने को मिलेगा कैसे एक poor dad अपने बेटे को पैसे के बारे में सिखाता है और एक rich dad अपने बेटे को और किस तरह से वो दोनो अलग अलग thought वाले व्यक्ति के बारे में सीखता है । ऐसा हर व्यक्ति अपने में दोनो विचारों को देखना चाहिए । इसलिए आपको ये किताब अपने जीवन में जरूर पढ़नी चाहिए ।
Think rich grow rich
Think Rich and Grow Rich की किताब में आपको सोचिए और अमीर बनए के बारे में सीखती है । एक अमीर इंसान कैसे बना जा सकता है इसके बारे बात करती है । जिसको अलग अलग स्टेप में बटा गया है । जिसे आप सामान्य पढ़ कर आसानी से समझ सकते है ।
इस किताब में आपको अमीर बनने के 13 कदमों के बारे में बात की है । जो की आपको बताती है कि आप कैसे इन 13 कदमों से एक अमीर इन्सान बन सकते है । और बस इन 13 कदमों से आप जीवन के अमीर बनने के बारे सीख सकते है ।
अमीर बनने के इस प्रोसेस में आपको बस पैसा कमान नही सिखाया जाता है । इसमें आपको जीवन में हर कदम पर सफलता कैसे हासिल होगी उसके बारे में भी बताया गया है और बेहतर और विकल्पिक जीवन को बदला जा सकता है । इसलिए आपको अपने जीवन में इस किताब। को एक बार मौका जरूर देना चाहिए । क्युकी Think Rich Grow Rich सोचिए और अमीर बनए।
Time management
Time Management की किताब से आप के दिनचर्या के बारे बताती है । आपकों सिखाती है, कैसे आपको अपने एक दिन के समय को मेनेजमेंट करना चाहिए । हर किसी के पास एक समान समय है किसी के पास आप से ज्यादा या कम समय नहीं है । इसलिए अपने इस समय को सही कार्य में उपयोग करे और अपने जीवन को बेतर बनाने के बारे सोचे ।
ये किताब आपको ये सिखाती है की आपको हमेशा अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्य को सबसे पहले करना चाहिए और जो कम जरुरी कार्य है उनको आपको बाद में करना चहिए । जिससे आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्य को करने से ज्यादा प्रोडक्टिव कार्य कर पायेंगे ।
जीवन में अक्सर हमारे साथ यही होता है हम जीवनी के फालतू कामों को ज्यादा महत्व देते है और फिर खुद को कोशते है की हम जीवन में इतना मेहनत करते है लेकिन बेहतर परिणाम नही है । इसका यही करण है । इसलिए भले आप एक student हो या फिर business men ये आपको बहुत सारी चीज़ें सिखाएगी ।
आपने क्या सीखा ।
आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा की कैसे आप सिर्फ किताबे पढ़ कर अपने जीवन को बदल सकते है । जीवन के हर पहलू को समझने के लिए आपको जीवन को छोटी छोटी आदतों से लेकर समय को कैसे बनाया जाए कि आप think rich और grow rich बन सके है । Best Books to read in hindi के इस आर्टिकल में आप एक असामान्य मानसिक बदलवा जरुर पाएंगे अपने जीवन में जो की आपको जीवन को समझने का बेहतर और उपयोगी साबित होगा ।
आपकों हमारा आज का artcile ” Best Books to read in hindi ” कैसा लगा हमे कमेंट के मध्य से जरूर share करे और इसी ही अच्छी जानकारी के लिया आप हमारे साइट को विजिट कर सकते है । इस अच्छी जानकारी को अपने दोस्तों और groups में share जरूर करे ।
1 thought on “Top 5 Best Books to read in hindi ”