Hr kaise bane

HR kaise bane : किसी भी काम में सफलता हमेशा एक अकेला व्यक्ति हर बार नही हो सकता है । उसके लिए उसके पास लोगो का समूह या फिर एक टीम होनी चाहिए । अगर उस टीम या समूह में अच्छे और योग्य लोग होंगे तो ज्यादा चांस होंगे के वो सफलता को छू सकेगा ।

आज हम बात करेंगे इस ही एक job career opportunity के बारे में जो आज का हमारा topic है ” HR kaise bane in hindi “HR Banane के लिए आवश्यक योग्यता क्या है या 12th ke baad HR kaise bane.

जैसा कि हम अक्सर अपने आसपास किसी ना किसी से यह सुनते हैं कि वह व्यक्ति एक कंपनी में एचआर पद पर कार्यरत हैं या फिर वह व्यक्ति किसी कंपनी में हुमन रिसोर्स पर कार्यरत हैं लेकिन हमें कई बार यह पता ही नहीं होता है कि इस तरह की पोस्ट है तो चलिए आज आपको इन सारे सवालों का जवाब मिलेगा और आप जान पाएंगे कि आखिर HR kya hota hai ?

आज हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देंगे जिससे आप को इस job career opportunity के बारे पता चले और आप success हो सके ।

Hr kaise bane

HR kya hota hai ? HR kaise bane ?

हम अगर सामान्य भाषा में इसे समझे तो HR एक ऐसा व्यक्ति होता है । जो किसी भी विभाग में लोगो को जोड़ना और उन्हें निकलना और उनको कार्य सीखना और बताना का कार्य करता है । जिसे HR कहा जाता है HR इस तो एक बहुत जिम्मेदारी की पोस्ट होती है । और बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है । क्युकी उसको कंपनी की आवश्यकता के अनुसार काम करना होता है ।

आप HR ka matlab समझ गए होंगे । HR उस कम्पनी का बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है । अच्छे कर्मचारियों को जोड़ना या फिर उन लोगो को फायर भी कर सकता है । साथ ही उनको फील्ड वर्क समझाना और साथ ही समय समय पर नजर रखना भी HR ही देखता है । जिससे कंपनी की ग्रोथ और Future का जिम्मा ज्यादातर HR ke upar होता है ।

ये भी पढ़े

Cbi officer kaise bane in hindi | cbi ki full form

सरकारी प्रिंसिपल कैसे बने

Model kaise bane | मॉडलिंग कैसे करे पूरी जानकारी

HR ka full form kya hai ?

HR ka full form कहीं सारे लोगो को नही पता होता है आज आपको इसका full form in hindi में पता चलेगा ।

HR ka full form : human resources

HR full form in hindi : मानव संसाधन

आप शायद इसका फुल फॉर्म देख कर शोक होंगे क्युकी इसके अनुवाद का आपने सोचा नहीं होगा । लेकिन इसका फुल फॉर्म human resources होता है जिसमे हम हिंदी में “मानव संसाधन” कहते है । 

HR ke कार्य क्या क्या है ?

दोस्तों अगर आप किसी भी बिजनेस को सफल बनाना है तो उसके लिए अच्छे लोगो का ग्रुप होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्युकी अगर आपके पास टीम वर्क अच्छा होगा तो आपकी ग्रोथ भी अच्छी होगी इसलिए इन सब चीजों  को अच्छे से manage करने के लिए कंपनी HR manager रखते है । जो आपकी कंपनी के ग्रोथ का जिम्मेदार बनता है । जोकि कंपनी के काफी सारे समस्याओं का समाधान करते हैं ।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि HR कंपनी में वह व्यक्ति होता है जो कि कंपनी के लिए अच्छे बंधुओं को छोड़ना और जो कंपनी के लिए अच्छा नहीं है उन्हें बाहर निकालना या फिर उन बंधुओं को कार्य के बारे में जागरूक कराना है। जिसकी वजह से यह कंपनी की ग्रोथ और उसके फ्यूचर में एक बड़ा उत्थान मिलता है ।

HR के कार्य निम्न है ।

  • कंपनी में नए लोगो को जोड़ना ।
  • अच्छे लोगो की परख करना ।
  • इंटरव्यू लेना और कंडक्ट करना ।
  • नए लोगो के लिए पॉलिसी तैयार करना ।
  • नए लोगो को कार्य सीखना ।
  • उन्हें कार्य के लिए प्रेरित करना ।
  • कंपनी में अनुसान बनाना ।
  • कंपनी एनुअल रिपोर्ट और ग्रोथ रिपोर्ट तैयार करना ।
  • सैलरी का मैनेज करना ।

 

HR की job profile

 

वैसे देखा जाए तो एक HR को कही तरह के कार्य करने पड़ सकते है । क्युकी HR को अलग अलग तरह के फील्ड में कार्य करना होता है । अगर कंपनी को टेक्निकल फील्ड पर वर्क करना है तो HR को हायर कर सकती है । अगर किसी अन्य में काम करना हो। तो कंपनी अपने हिसाब से और एरिया पर काम दे सकती है । तो चलिए जानते है आखिर किन फील्ड में HR ko hire किया जाता है । HR के फील्ड वर्क

  • chief HR officer ।
  • HR analitics specialist।
  • HR generalist।
  • HR recruiter ।
  • HR specialist।
  • HR manager ।
  • Compansion manager।
  • Training and development manager ।
  • benefit manager

 

HR बनने के लिए स्किल / Best Skill For HR

 

दोस्तों HR एक ऐसी job opportunity है जिसमे आपके पास graduations  होना जरुरी है । लेकिन इसके अलावा भी दूसरी तरह की  कुछ स्किल होनी चाहिए अगर आप इस फील्ड में जा रहे है तो आपको इन सारी चीजों का पता होना चाहिए ।। और आपको इन फील्ड में थोड़ा सा मास्टर कर लेना चाहिए ।

Communication skill : अभी के समय ये सबसे ज्यादा जरूर स्किल है अगर आप इस स्किल में कमजोर है। तो आप सबसे पहले इस पर काम करे, क्युकी इसमें आपकी communication skill होना बहुत ज्यादा जरूरी है । जिससे आप अपनी एम्पलॉयर से बात करना । और उनका इंटरव्यू लेना आदि सारे कार्य आसानी से कर सके । ये स्किल पर विशेष ध्यान दे । 

confidence होना :  confidence आपके अंदर की स्किल को बाहर दिखाता है ।ये होना बहुत आवश्यक है । क्युकी अगर आप HR है तो आप को confidence होना जरूर है । आप जब भी अपने लोगो और ग्रुप से बात करोगे तो आप में अगर हिम्मत नही है तो कैसे आप उन सभी लोगो के सामने मीटिंग आदि बात कर सकोगे । इसके लिए आपको इस पर कार्य करना चाहिए ।

leadership quality : आप जब एक HR बनेंगे कंपनी आपने वो लीडरशिप स्किल देखना पसंद करेगी आप कैसे लोगो को एक ग्रुप को अपने साथ आगे लेके चलते हो । कैसे आ उन्हे बिना डरे प्रॉब्लम सॉल्व करना सीखा सकते है । इसके लिए आप इसमें स्किल पैदा कर सकते है । कुछ वक्त में आप एक अच्छे लीडर बन सकते है ।

उपर दी गई स्किल हमने खुद से add किया है । क्युकी दोस्तों जब भी आप देखोगे एक HR ko उसमे ये क्वालिटी होती है । अगर आप इन सब पर बिना काम करके जाओगे तो आपके ज्यादा चांस होंगे आप या तो फेल हो जाओगे या फिर आप वहा काम नही कर पाओगे और और job opportunity भी गवा दोगे ।

HR बनने के लिए कौनसा course kare ?

अगर आप HR बनना चाहते हैं तो HR बनने के लिए तीन प्रकार के कोर्स होते हैं जिन्हें आप कर सकते हैं जिसके लिए आपको 12वीं के बाद और graduation और post graduation पर भी अलग-अलग तरीके के कोर्स होते हैं जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं इनके बाद एक HR के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

  • डिप्लोमा कोर्स
  • बैचलर कोर्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

12th के बाद HR kaise बने ।

ज्यादातर लोगों का 12वीं के बाद सपना होता कि वह किसी बड़े कंपनी में काम करे तो उसके लिए आप अगर HR के लिए आगे की पढ़ाई करें तो आप किसी बड़ी कंपनी में कार्य कर सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने 12वीं कक्षा को पूरा करना होगा इसके बाद आप किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से एक डिप्लोमा कर सकते हैं

जिसके के लिए आपको polytechnic College entrance exam को देना होगा । जब पॉलिटेक्निक कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम आपका पास हो जाए और आपको कॉलेज मिल जाए तब आप वहां से एक कोर्स कर सकते हैं जिसका ड्यूरेशन होगा 6 महीने से लेकर 2 साल तक होता है लेकिन यहां पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं उसके लिए आप उस कॉलेज से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

बैचलर कोर्स / bachalor course se HR kaise bane

अगर आप को बैचलर कोर्स करना है तो आप किसी भी कॉलेज जहा आपको उपलब्ध हो वहा से आप इन दोनो में से किसी भी एक कोर्स को कर सकते है ।

1. BBA In HR

2. बैचलर ऑफ आर्ट इन HR management ।

अधिक जानकारी के लिए आप जाके पता कर सकते है । इस दोनो कोर्स का ड्यूरेशन आपको 4 ईयर का मिलेगा । जिसमे आपको HR के बारे में जानकारी दी जाएगी और समझाया जायेगा । आपको इस कोर्स के बाद hr internship भी मिलती है । जिससे आप को job opportunity मिलती है । आप वहा से अपने लिए work experience as in internship से कमा सकते है ।

HR के लिए अन्य कोर्स आप देख सकते है ।

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा |
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा |
  • ह्यूमन रिसोर्स में एम.बी.ए. |
  • ह्यूमन रिसोर्स और संगठनात्मक विकास के मास्टर |
  • एचआर मैनेजमेंट में एम.टेक |
  • पर्सनल मैनेजमेंट और इंटरनेशनल बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा |
  • मानव संसाधन प्रबंधन में डिप्लोमा |

HR बनने की योग्यता क्या है ?

कुछ बेसिक सी चीज है जो आपको आना ही चाहिए जिसे आप को HR ke लिए बहुत ज्यादा जरूरी है ।

  • आपको 12th पास with HR का कोर्स होना चाहिए ।
  • आपका इंगश बोलना और समझना दोनो अच्छे से आना चाहिए ।
  • आपको फील्ड वर्क की जानकारी हो ।

HR की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों आप यह पर HR ki कोई fix सैलरी नही बता सकते है । इसके लिए आपको देखना होगा । किस फील्ड में है और आपको konse area में है । लेकिन अगर ऐसा मोटा माटी माना जाए तो अगर आपका किसी बड़ी कंपनी में चयन होता है तो आपको 8 से 1000000 रुपए के बीच में सैलरी मिलती है अगर एक सामान्य और एक एवरेज hr salary की बात करें तो 2 से 4 लाख के रूप में मिलती है

हमे आशा है आपको HR kaise bane aur hr की पूरी जानकारी मिल gyi होगी । और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर आपको जानकारी अच्छी होगी तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हम जरूर बताएं जिससे हम और इसी जानकारी लाने का मोटिवेशन मिलेगा ।

हम उम्मीद करते है आप इस जानकारी का जरूर उपयोग करेंगे और अपने दोस्तों और परिवार में बताएंगे । अगर आपका सपना है HR kaise bane तो आप आज पूरा जानकारी जन चुके है । हमारे लिए कोई सुझाव हो तो आप हम तक जरूर भेजे । शुक्रिया ।।

 

Hr का कोर्स कितने साल का होता है?

HR का कोर्स 6 महीने से लेके 4 साल तक के होते है। जिसमे आप 12 वी पास से लेके पोस्ट ग्रेजुएट तक कर सकते है ।

क्या मैं 12वीं के बाद HR बन सकता हूं?

जी हां आप बन सकते है । जिसके लिए आप किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज से 6 से 2 साल तक का कोर्स कर सकते है ।

Hr ki salary kitni hoti hai ?

किसी बड़ी कंपनी में चयन होता है तो आपको 8 से 1000000 रुपए के बीच में सैलरी मिलती है अगर एक सामान्य और एक एवरेज hr salary की बात करें तो 2 से 4 लाख के रूप में मिलती है

5 thoughts on “Company Main HR kaise Bane | 12th ke Baad HR Kaise Bane”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *