Disha Ke Naam बताओ | 10 दिशा के नाम हिंदी में

दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल बहुत ही शानदार और मजेदार होने वाला क्युकी आज हम Disha Ke Naam जानेंगे । आप को शायद ये मजाक लग रहा होगा ।

क्या आपको दिशाओं के नाम याद है ? हा आपको दिशाओं के नाम याद है लेकिन कितनी दिशाओं के नाम याद है । शायद 4 हेना लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको टोटल 10 दिशाओं के नाम बताएंगे । ये कोई अफवा नही है आर्टिकल को पूरा पढ़े आप समझ जायेंगे ।

हमारे स्कूल ही हम दिशाओं के बारे बता दिया जाता है । जिसे हम 4 दिशा जानते है । उनसे हम डायरेक्शन के बारे आसानी से पता लगा सकते है । लेकिन क्या इनके अलावा भी कोई और दिशा भी होती है । तो बिल्कल दोस्तों उसके अलावा भी और दिशाए होती है । तो चलिए जानते 10 दिशाओं के नाम इन हिंदी ।

Disha ke naam

10 दिशाओं के नाम हिंदी में / disha ke naam

S. Nname of direction in EnglishName of direction in hindi
1Eastपूर्व
2westपश्चिम
3northउत्तर
4southदक्षिण
5north westउत्तर पश्चिम
6south westदक्षिण पश्चिम
7south eastदक्षिण पूर्व
8north eastउत्तर पूर्व
9Upउपर
10Downनीचे
Disha ke naam
ये भी पढ़े 

planets ke name in hindi

HR kaise bane | 12th bad HR kaise bane

BDO officer kaise bane | best job opportunity in hindi

आप सोच रहे होंगे ये कोई दिशा नही है । लेकिन ऐसा नही है । ये सारी ही दिशाओं की कैटगरी में आती है ।

आपको मुख्य चार दिशाओं को ही मुख्य दिशा मान के चलना है जिनका उपयोग हम दिशा को ज्ञात करने में करते है । चार मुख्य दिशाएं

  1. पूर्व दिशा
  2. पश्चिम दिशा
  3. उतर दिशा
  4. दक्षिण दिशा

बाकी अतिरिक्त दिशाये उनके बीच में बचे रिक्त से बनाई गई है । जिसमे से प्रत्येक दिशा 45 डिग्री पर है । जैसे पूर्व दिशा उतर दिशा और दक्षिण दिशा के साथ 45 डिग्री पर दो दिशा बनती है ।

जैसे

  • South East
  • North East

वैसे ही दूसरी और पश्चिम दिशा दक्षिण और उतर दिशा के साथ दो और नई दिशा बनाती है ।

जैसे

  • 1. South West
  • 2. North West

इस प्रकार है हमारे पास टोटल 8 दिशा बन जाती है जिसमे चार मुख्य दिशा और 4 नई दिशा । उसके बाद उपर और नीचे को भी दिशा माना जाता है जिससे 2 और दिशा हो जाती है । अब टोटल दिशा 10 हो जाती है ।

दिशा कैसे पहचाने ।

दोस्तों दिशा पहचाना बहुत ही आसान है । आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है । जैसे अगर आप सुबह के समय दिशा की पहचान कर रहे है तो आपको सूर्य की तरह फेस करके उसको पूर्व दिशा मन कर बाकी दिशा का निधारण करना है । वैसे ही शाम के समय भी दिशा का निधारण अलग तरह से होगा ।

सुबह के समय दिशा का निधारण कैसे करे

सुबह के समय आपको सूर्य की और मुंह करके खड़ा होना है । वो आपकी पूर्व दिशा होगी । उसके बाद जो आपके हाथ के बाई और जो दिशा होगी उसे उतर और जो दिशा आपके हाथ के दाई और हो उसे आपको दक्षिण निधारण करना है । और आपके पीछे वाली दिशा को पश्चिम दिशा देना है। इस प्रकार से आप सुबह के समय आसानी से दिशा का निधारण कर सकते है ।

शाम के समय दिशा का निधारण कैसे करे ?

इसके लिए आपको वैसे ही सूर्य की और फेस करके खड़ा होना होगा । जिस तरह सूर्य अस्त हो रहा हो । उसके बाद अपने हाथ के बाई और की दिशा को दक्षिण देना है । और अपने हाथ के दाई और की दिशा को उतर दिशा देना है ।और जो दिशा आपके पीछे होगी उसे हम पूर्व दिशा मानेंगे ।

अंतिम शब्द।

ये थी कुछ 10 दिशाओं की जानकी हमे उम्मीद है आपको ये रोचक जानकारी अच्छी होगी । आप और भी ऐसी रोचक जानकारी पढ़ना पसंद करते है तो हमारी साइट पर पढ़ सकते है ।

हम आशा करते है ये जानकारी आपके जीवन में कही काम जरूर आएगी अगर आपके कोई भी छोटे भाई बहन जो भी इसी जानकारी का शौक रखते है आप उन्हें जरूर भेजे । और हमारे लिए किसी भी तरह का जुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं

Leave a Comment