Google news approval kaise le

Google news का नाम सुनते ही news channel जैसा दिमाग में आता है । लेकिन Google News देखना नही है । ये हमारे काम की चीज है ।

अगर आप blogging करते है । भले blogger platform पर हो या फिर wordpress platform पर हो ये आपके दोनो के लिए काम की है । जिन्हे ट्रैफिक की बहुत ज्यादा need है वो भी इसका use करके पाने web site पर traffic की भरमार कर सकता है ।

तो चलिए जानते है । Google News approval क्या है ? (kya hai google news Approval ? ) कैसे काम करते है इसमें और कैसे traffic को लूट सकते है ? 

Google news approval kaise le

Google News क्या है ? गूगल न्यूज क्या है हिंदी में ?

Google news एक ऐसा news platform है जो free भी है और इतनी सारी news में से एक भी न्यूज Google खुद नही लिखता है । Basically , Google पूरी दुनिया का सबसे बड़ा न्यूज platform है जो कि सभी को पूरी दुनिया trending searches और न्यूज को match करा कर news लेता है। और उन्हें सभी को दिखता है ।

Google पर लाखों वेबसाइट उपलब्द है और गुगल वहा से trending searches को देख कर उसको category के हिसाब से दिखाता है।जैसे जब भी New technology launch होती है तब google उसको सब जगह बताता है । एक News के जैसे ही और यही काम होता है Google news का भी ।

क्या google news से million of traffic पा सकते है ?

Yes ! कोई भी ऐसा कर सकता है । और ऐसा traffic भी पा सकता है । ऐसा कर पाना Google News और Google web story से ही possible है । सबसे जल्दी traffic ला सकते है । और लाखों की earning कर सकते है । अगर आप भी चाहते है ऐसे तरीको के बारे में जानना तो आप जान सकते है ।

जब भी किसी particular time पर कोई events होता है । या फिर कोई launch होता है तब उस चीज के बारे लाखों में लोग search करते है ।

आप सोच सकते है कितनी सारी वेबसाइट को उसका फायदा होता होगा जो उस niche में काम करते होंगे । लेकिन अगर उनकी साइट Google News में submit होगी तो हम अंदाजा लगा सकते है। उसके कितना ज्यादा traffic Google free में देने वाला है ।

Who can submit site in google news

Google News का product है और इसकी इतनी ज्यादा डिमांड है तो कुछ तो terms भी होगी । क्योंकि अगर Google हर किसी को इसका approval देगा तो spam content बहुत सारा हो जायेगा । और हर कोई copy paste करके इससे फायदा उठा लेगा । जो की गलत है ।

अगर आप ऐसा कुछ भी नही करते है और सारी contents original लिखते है । और कही से spam नही करते है । अगर आपकी site इन सारी conditions को पूरा करती है तो आप भी apply कर सकते है । और अपना साइट को boom पर लेके जा सकते है । Google News ke liye conditions 

Official Website: Google Publisher 

how to submit Site in Google News

अगर आपकी वेब साइट सारी conditions को पूरा करती है तो अब हमे सीधा था google news में apply करने से कोई नही रुक सकता है।

Google news publisher

यहां एक platform या टूल बोल सकते है । यह आपको अपनी साइट को submit करना होता है । एक बार यह से approvel मिल जाने के बाद आप की site पर traffic की भरमार होगी । Google में भर भर के ट्रैफिक भी आयेगा ।

तो चलिए जनाते है कैसे आपको Google News publisher में अपनी site को submit करना है । कैसे आपको जल्दी और पहली बार में google news का approvel मिल जाए ।

  • आपको सबसे पहले अपने साइट name और site Logo दोनो को सही से जैसा आपके साइट पर पहले से लगा हुआ है वैसा तैयार रखे ।
  • Google News submit करने के लिए सबसे पहले आपको Google publisher News पर जाना होगा । Visit करने के बाद आप को Google account से खाता बना होगा । और अपने owner ship का account बनाना होगा ।

आपका खाता बन जाने के बाद आपको वह पर मांगी गई जानकारी fill up करनी है। जानकारी देते समय सही भरे ताकि आपको आगे जाके दिखत नही हो । क्युकी अगर कोई जानकारी आपने गलत भर दिया हैं तो आप उसको बाद में सही कर सकते है लेकिन आपको Google Publisher News का approval नही पाएगा। वो आपको एक issue दिखाई देगा ।

इतना सब करने के बाद आपको कुछ दिनों तक wait करना होगा। उसके बाद अगर आपका साइट Google News की सारी शर्ते पूरी करता है तो आपको जल्दी ही approvel का ईमेल aa जायेगा और कभी कभी आपको वहा जाके check करना होगा । कही बार email नही आता है ।

हालाकी ऐसा नहीं है के आपने Google news का approvel ले लिया तो आपको भर भर के ट्रेफिक आएगा । आपको इसे भी काम करना होगा । इसके लिए आपको daily articles एंड trending topics पर लिखना होगा । जिससे आप जल्दी से आप अपनी साइट को रैंक करा सको । इसके बाद आपके आर्टीकल google के फीड में आना शुरू हो जाएंगे ।

conclusion

इस article का मकसद यही था आपको google news ke बारे में जानकारी देना । जिससे आपको अपनी वेबसाइट के और अधिक रैंकिंग और ट्रैफिक के तरीका मिले । अगर आपको अपनी वेबसाइट पर traffic बड़ाना है तो आप यह आर्टिकल how to increase traffic वाला पढ़ सकते है । यह पर आपको कुछ बहातरीन तरीके बताए गए है । जिसमे आप आसानी से सिख सकते है और जल्दी से हर आर्टिकल को रैंकिंग में ला सकते है ।

आपको हमारे लिए कुछ सुझाव हो या फिर शिकायत तो भी आप हमे comment के मध्यम से अपना प्यार दिखा सकते है । हमे उम्मीद है आप आपकी सुविधा और सुझाव को मध्य नजर रखेंगे और आपको और अच्छा content देने का कोशिश करेंगे ।

4 thoughts on “Google News approval kaise Le in hindi | How to get Google News approval ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *