10 Interesting Facts about India | Interesting Facts

हेलो दोस्तों आज का हमारा पोस्ट होगा 10 Interesting Facts about India के बारे में है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि भारत इतना दुनिया में क्यों फेमस है और लोग भारत को इतना क्यों प्यार करते हैं और आज भारत दुनिया को अपनी और कैसे आकर्षित कर रहा है इन सभी चीजों के बारे में बात करेंगे और 10 ऐसे fact बताएंगे जो शायद ही आप भारत देश के बारे में जानते होंगे ।

किसी भी देश की पहचान उसे देश की भौगोलिक दृष्टि और उसे देश की राजनीतिक एवं वहां का कलर जो प्रत्येक देश को दूसरे देश से एक अलग देश बनता है और यही बात है कि आज हर कोई हमारे देश भारत की बात कर रहा है ना कि आज आज से हजारों साल भी पहले भारत की लोग चर्चा करते थे और आज भी करते हैं

भारत एक ऐसा देश है जिसमें अनेक प्रकार की विविधताएं छुपी हुई है अगर आप देख तो भारत के साउथ में एक समुद्र तट तो भारत के उत्तर में एकदम पहाड़ जहां पर बर्फ होती है अगर भारत के पश्चिम में जाए तो वहां पर एकदम रेगिस्तान दूर-दूर तक लेकिन अगर वही उत्तर की दिशा में जाए तो सुंदर वादियां सुंदर जंगल वहां की वनस्पति एवं सुंदर-सुंदर पहाड़ होते हैं यह सारे मिलकर हमारे देश को एक भौगोलिक रूप से आकर्षित और देखने योग्य बनाता है ।

हमारे भारत देश की इन्हीं विशेष चीजों के कारण भारत सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है क्योंकि हमारे देश भारत में बहुत सारे धर्म के लोग रहते हैं उन सब लोगों की संस्कृति अलग है लेकिन फिर भी एक देश में एक ही छात्र के नीचे सभी रहते हैं हालांकि कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो सभी भारतीय लोग अच्छे और एक दूसरे के कलर को प्रेम करते हैं क्योंकि हमारी संस्कृति ही सभी को मिल-जुल कर रहना और मिलजुलकर आगे बढ़ाना सिखाती हैं ।

भारत को अक्सर कहा जाता है कि यहां पर अनेक प्रकार के धर्म और अनेक प्रकार की भाषा बोली जाती है जिसके कारण कहा जाता है कि यह देश कभी शांति से नहीं रह सकता लेकिन उन सभी लोगों ने यह जान लिया है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां पर भिन्न-भिन्न प्रकार की जाति धर्म और भाषा के लोग होने के बावजूद भी सभी लोग एक ही देश में मिलजुल कर रह रहे हैं आप देखेंगे कि प्रत्येक राज्य की अपनी एक भाषा और बोली है इसका प्रयोग करता है और दूसरे राज्य की भाषा और उसकी बोली का भी सम्मान करता है हमारा देश का सबसे अच्छा और अनूठा यही प्रसिद्ध है ।

जैसा कि ऊपर अभी तक हमने जाना कि किस प्रकार से हमारे देश में अलग संस्कृति और अलग भाषा और अलग प्रकार के धर्म के लोग रहते हैं उसके बावजूद भी हमारा देश एक सम्मानित रूप से पूरी दुनिया के सामने खड़ा है तो चलिए जानते हैं भारत देश के बारे में कुछ ऐसी रोचक तथ्य और बातें शायद जिन्हें आप पहले नहीं जानते होंगे अगर जानते हैं तो भी पढ़िए और आपको अच्छा लगेगा

Interesting Facts about India

योग साधना की उत्पत्ति ।

भारत को सालों से विश्व गुरु माना जा रहा है क्योंकि भारत ने पूरे विश्व को बहुत सारी चीज सिखाई है उसमें से एक चीज है योग जो की वैदिक काल से योग साधना हमारे भारत में चली आ रही हैं और भारत इस योग को पूरे विश्व में फैल चुका है । इस योग साधना से बहुत सारे लोगों को स्वास्थ्य रूप से बहुत फायदा हो रहा है इसलिए हमारा देश ने 21 जून को प्रत्येक वर्ष योग दिवस घोषित किया है और इसकी शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने की थी और पूरे विश्व को और हमारे भारत को स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाया था ।

शतरंज का आविष्कार भारत में हुआ ।

आपको शायद यकीन नहीं होगा लेकिन आपको बता दे की शतरंज का आविष्कार हमारे देश भारत में हुआ था अगर हम प्रमाणित ऐतिहासिक तथ्यों की बात करें तो गुप्त साम्राज्य के शासनकाल के दौरान शतरंज एक सबसे लोकप्रिय खेल हुआ करता था इसके बाद विदेशी आक्रमण और विदेशी लोगों के आगमन से पूरे विश्व में फैल गया लेकिन इसका शतरंज का जनक हमारा देश भारत है ।

भारत की भाषाएं

भारत एक अलग-अलग भाषाओं का देश है जिनमें प्रत्येक राज्य में एक अलग ही भाषा और बोली का उपयोग होता है जिनमें से कल 22 भाषाओं को भारत ने आधिकारिक भाषाएं घोषित किए हैं जिसमें से भाषाएं हैं जैसे – असमिया बंगाली डोगरी गुजराती हिंदी कन्नड़ कश्मीरी कोंकणी मैथिली मलयालम मराठी मैथई नेपाली ओरिया पंजाबी संस्कृति संथाली सिंधी तमिल तेलुगू एंड उर्दू आदि भाषाएं हैं ।

मसाले का सबसे बड़ा उत्पादक भारत

दोस्तों भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाले का उत्पादक है । भारत देश में अनुमानित 70% मसाले उत्पादित किए जाते हैं मसाले की 109 किस्म में लगभग 75 किस में भारत स्वयं उत्पादित कर रहा है साथ ही हमारा देश स्वयं भी इन मसाले को सबसे ज्यादा उपयोग करता है और सबसे ज्यादा निर्यातक भी हमारा देश भारत है जिनमें से जिन देशों के साथ सबसे ज्यादा भारत मसाले का निर्यात करता है वह देश है थाईलैंड वियतनाम बांग्लादेश अमेरिका आदि अन्य देश जिनके साथ भारत मसाले का निर्यात करता है ।

भारत की सिनेमा इंडस्ट्री

यह तो आप सभी भी जानते हैं कि भारत हज के टाइम में सबसे ज्यादा सिनेमा मूवी बनाने में आगे हैं क्योंकि हमारा देश में एक वर्ष में लगभग 2000 के तकरीबन फिल्में बनती है और परदे पर आती हैं । धीरे-धीरे हमारा देश हमारे फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छा कार्य कर रहा है और विश्व में जल्दी अपना एक नाम दर्ज करेगा ।

आयुर्वेद की उत्पत्ति

दोस्तों भारत को विश्व का गुरु इसलिए नहीं कहा जाता है क्योंकि यहां पर अधिक भाषा बोली जाती है या अलग धर्म के लोग रहते हैं भारत को विश्व का गुरु इसलिए कहा जाता है क्योंकि भारत ने सबसे पहले उन चीजों की खोज की जिन चीजों का दुनिया के पास कोई भी समाधान नहीं था आज के समय में डॉक्टर और साइंटिस्ट बन गए हैं लेकिन उसे समय भारत देश के पास आयुर्वेद की उत्पत्ति थी और भारतीय समय आयुर्वेद से कहीं सैकड़ो लोगों का इलाज करता था ।

Read More post  

कुछ अन्य Fact about India

  • भारत में सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है । जो की करीबन डेढ़ लाख से अधिक डाक घर बने हुए हैं । भारत में श्रीनगर की डल झील में एक तैरता हुआ डाकघर बना हुआ है जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी।
  • भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड बना हुआ है जो कि हमारे देश हिमाचल प्रदेश के चल में बना हुआ है इसे 1893 में बनाया गया था ।
  • दुनिया में शैंपू का आविष्कार करने वाला सर्वप्रथम देश भारत था ।
  • भारत देश दुनिया में दूसरे नंबर पर अंग्रेजी भाषा बोलने वाला देश बन चुका है पहले नंबर पर अमेरिका है ।
  • भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है भारत में हाल ही में चीन को अपनी रस से पीछे किया है।
  • भारत दुनिया का सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश है ।
  • चांद पर सबसे पहले पानी की खोज करने वाला देश भारत है जिसने अपने चंद्रयान फर्स्ट 2019 के मिशन में खोज किया था ।
  • भारत में 3 लाख से अधिक मस्जिद बनी हुई है जो की दुनिया में किसी भी देश में इतनी संख्या में मस्जिद नहीं है।
  • भारत में एक ऐसा परिवार है जिसके परिवार में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 181 है और यह परिवार हमारे मिजोरम में रहता है ।
  • दुनिया का सबसे पुराना शहर हमारे भारत में उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं जिस शहर का नाम है वाराणसी ।

हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट 10 Interesting Facts about India पसंद आया होगा साथ यह उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों या अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे ताकि उन लोगों तक भी ऐसी और अच्छी जानकारी पहुंच सके आप इनमें से कितने तथ्य हमारे देश के बारे में पहले से जानते थे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा और आपको किस तरह का आर्टिकल पढ़ना पसंद है हमें बताइए ताकि आप आपके लिए उसे तरह का पोस्ट भी बना सके ।

Leave a Comment