Funny Teacher Student Jokes in Hindi

Teacher and student jokes : हिन्दी में जोक्स पढ़ना एक अच्छी और बेहतर आदत है, क्यूकी ऐसा कहा जाता है जो हसमुख और हँसाता रहे ऐसे व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है और उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमार होने का चांस कम हो जाता है। इसलिये आज के इस पोस्ट में हमने एक बरतारीं teacher and student jokes लेके आये है जो आपको पढ़कर बहुत ही अछा लगेगा।

अगर आप भी अच्छे इनसान है जिन्हें जोक्स पढ़ना और सुनना अच्छा लगता है तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी। क्यूकि अगर आप पढ़ना का शौक़ रखते है तो आप को यहाँ बहुत ही बेहतरीन जोक्स पढ़ने को मिलेंगे साथ ही अगर आप ऐसे जोक्स सुनना पसंद करते है तो आपको यहाँ पर बहुत ही बर्तरीन जोकएस पढ़ने को मिलेगी और साथ ही आप अपने दोस्तों को ऐसे जोक्स सुना सकते है।।

Teacher And Student Jokes

टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।

टीटू: सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते हैं। मैथ्स में क्यों नहीं?
टीचर: ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ ,
नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे
और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
टीटू: बस सर…समझ गया, हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ?
टीटू: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है।
पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और
डरते तो हम किसी के बाप से नहीं

पप्पू – को बीड़ी पीने की
लत लग गयी। उसके..
पिता – जी ने लत छुड़ाने के
लिए बाबा रामदेव की योगा
क्लास में भेजा।
पप्पू – अब पाँव से भी बीड़ी
पी लेता है।

मास्टर – बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- “मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और मै
मरता हूँ छोटी पे !!!”

टीचर – जीरो की खोज आर्यभट्ट ने की थी
कोरोना की छुट्टी खुलने के बाद
टीचर – जीरो की खोज किसने की ?
बच्चा – मेडम जीरो की खोज आलिया भट्ट ने
की थी।

टीचर :- सत्य और भ्रम में क्या
फर्क है??
मैं:- Sir, आप पढ़ा रहे है ये सत्य है
और हम पढ़ रहे हैं ये आपका
भ्रम है !

टीचर – एक महान वैज्ञानिक का
नाम बताओं ?
छात्र – आलिया भट्ट
टीचर – ने डंडा निकला..
इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा छात्र – महोदया ये तोतला है,
ये बोल रहा है – “आर्यभट्ट

टीचर:  जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
टीटू: खड़ा हो गया
टीचर: तुम बेवकूफ हो ?
टीटू:  नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा..!!

छात्र से टीचर ने पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती हैं?
छात्र- 10 रात्रि।
टीचर- 10 कैसे बताओ?
छात्र- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि।
छात्र की बोलती हो गई बंद!

संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर
बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना
दी, सारे होंठ जल गए।

Funny Teacher Student Jokes in Hindi

टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस
देश में हुआ?
स्टूडेंट : चाइना में
टीचर : वो कैसे ?
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक।

पति और पत्नी का ज़ोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
पत्नी हंसके:
अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !

टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
पिंकू – लेकिन मैडम
इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब होगा
मैडम बेहोश।

टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
संजू जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
संजू नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा।

टीचर – अगर कोई स्कूल के
सामने bomb रख जाए,
तो तुम क्या करोगे ?
स्टूडेंट – 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर
कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना Staff Room में रख
देंगे।

टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा
कृपया बच्चों को नहला कर भेजा करें
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें ।

एक बार भूगोल की टीचर ने बच्चों से
पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है
और कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :-
मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से
मिलती है।

मास्टर :-
अपना नंबर बताओ ?
छोरी :-
Sorry i have a boyfriend..
मास्टर :- बुआ,
रोल नंबर बता रोल नंबर ..!

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) मैडम मै आपको
कैसा लगता हूँ ??
मैडम:- सो स्वीट…
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके
घर ?
मैडम : क्यों ?
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये………!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए ……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ पढ कर
बिगड गई हो.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *