BCCI ka full form

क्या दोस्तों आपको पता है BCCI ka full form in Hindi क्या होता है ? अगर नहीं तो हमारे साथ बने रहिए आज के इस पोस्ट में हम बीसीसीआई क्या है और BCCI ka full form kya hai ? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

आपने कहीं ना कहीं बीसीसीआई का नाम जरुर सुना होगा । बीसीसीआई एक जानी मन भारतीय संस्थाएं जो भारतीय क्रिकेट से जुड़ी हुई है और भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए हैं सभी कार्य और उनकी रुपरेखा किसी के अंदर आती है यह एक तरह से संस्था है जो क्रिकेट के सभी कार्यों को करना या उनके जुड़े हुए डिसीजन लेने का अधिकार रखती है ।

बीसीसीआई अनेक तरह की प्रतियोगिता करवाता है जिनमें से काफी प्रतियोगिताओं के नाम आपको पता जरूर होंगे शायद अभी तक आपको बीसीसीआई का फुल फॉर्म या उसके बारे में नहीं पता है इसलिए शायद आपको याद नहीं आ रहे होंगे लेकिन आपने अगर आप क्रिकेट देखा है या क्रिकेट खेलने का रुचि रखा है तो आपको इसके बारे में जरूर जानकारी होगी ।

BCCI Full Form In Hindi

तो सबसे पहले हम जानते हैं बीसीसीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ताकि आपको यह पता हो जाए कि हम की संस्था के बारे में बात कर रहे हैं यह किसी विशेष संस्था के बारे में बात कर रहे हैं जो बहुत बड़ी संस्था और नाम चीन संस्था है ।

BCCI ka full form : Board of Control for Cricket in India. लेकिन अगर आप BCCI ka full form in Hindi . में जानना चाहते हैं तो इसका हिंदी में फुल फॉर्म होगा : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जिसके स्थापना 1928 में अंग्रेजों के समय में हुई थी ।

आपको यह जानकर जरूर आचार्य जनक होगा कि बीसीसीआई की स्थापना आज से करीब 96 ईयर पहले हुई थी बीसीसीआई की स्थापना 4 दिसंबर 1928 को दिल्ली के रोशनारा क्लब में कुछ खिलाड़ियों के समूह द्वारा की गई थी उसे समय इस संस्था में सदस्यों की संख्या 6 थी , लेकिन आज के समय में बीसीसीआई की संस्था में 30 पूर्ण कालिक सदस्य हैं ।

ये भी पढ़े  

Interesting Facts about Cricket World Cup

Cricketer Kaise Bane | Cricket पूरी जानकारी इन हिन्दी

BCCI क्या है ?

बीसीसीआई क्या है यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा क्योंकि अभी तक हमने बीसीसीआई का फुल फॉर्म जाना है फुल फॉर्म जानने के उपरांत अभी आपके मन में विचार आया होगा कि की संस्था का क्या कार्य होता है और यह कहां पर स्थित है

आज के समय में हमारे देश में क्रिकेट से जुड़े बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी है और आप जब भी क्रिकेट का मैच देखते होंगे तो अपने बीसीसीआई का नाम जरुर सुना होगा बीसीसीआई 81 संस्था है जो हमारे भारत देश के क्रिकेट मैच की एक राष्ट्रीय संस्था है । जिसको हम इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नाम से भी जानते हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया इसकी स्थापना हास्य करीब 96 ईयर पहले हुई थी अर्थात 1928 में ।

क्रिकेट संस्था बन जाने के बाद फिर इसका हेड क्वार्टर मुंबई को बनाया गया और बीसीसीआई को भारत के अंदर और बाहर होने वाले सभी टूर्नामेंट को करवाना और उन्हें आयोजित करना का कार्य दिया गया ।

बीसीसीआई अभी के समय की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है या क्रिकेट संस्था है जो की पूरी दुनिया की खेल प्रतियोगिता कराने वाली संस्था आईसीसी से भी अधिक अमीर है । हमारे देश की बीसीसीआई संस्था इतनी अमीर है कि उन्हें भारत सरकार द्वारा कोई भी वित्तीय भार उठाने की आवश्यकता नहीं है ।

BCCI Chairman List – Read More

अंत में उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट BCCI ka full form in hindi से कुछ सीखने को जरूर मिला होगा साथी उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे ताकि उन लोगों तक भी BCCI ka full form और ऐसी जानकारी उन तक भी पहुंच सके और आप किस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उम्मीद करेंगे कि आपको उसे विषय के बारे में जानकारी पहुंचाने का !

FAQ 

BCCI ka full form

Board of Control for Cricket in India.

बीसीसीआई क्या है ?

बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड संस्था है जिसका कार्य क्रिकेट की प्रतियोगिता करना है

बीसीसीआई की शुरुआत कब हुई है ?

बीसीसीआई की शुरुआत सर्वप्रथम 4 नवंबर 1928 को दिल्ली के छोटे से क्रिकेट क्लब से हुई थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *