Interesting facts about Lakshadweep in Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जानकारी जाने वाले हैं जो की Interesting facts about Lakshadweep in Hindi आपको पता होगा हाल ही में लक्ष्यदीप ट्रेडिंग ( Lakshadweep Trending ) में चल रहा है और उसका कारण है कि हमारे प्रधानमंत्री ने हाल ही में लक्षद्वीप में जाकर अपना फोटो शूट करवाया और अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है

एक तरह से देखा जाए तो लक्षद्वीप का अचानक से चर्चा में आ जाना एक विषय है क्योंकि हाल ही में मालदीव्स के मंत्री ने कुछ अपातिजनक टिप्पणी के कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री ने मालदीव्स को बाय #maldivesboycott करने के लिए अपने देश के फेमस द्वीप लक्षद्वीप को टूरिज्म के लिए आकर्षित किया है यह इतना बड़ा चर्च का विषय बन गया है कि आज पूरे भारत में सभी लोग मालदीव्स को बाय कोर्ट कर रहे हैं l

इसीलिए आज का हमारा पोस्ट लक्षद्वीप के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट लेकर आया है जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर लक्षद्वीप का असली नाम क्या था और यह हमारे देश का कैसे हिस्सा बना इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी !

What modi said about Lakshadweep ?

प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप के बारे में क्या कहा – “लक्षद्वीप का जमीनी भाग भले ही छोटा हो लेकिन लक्षद्वीप के लोगों का दिल एक समुद्र से भी बड़ा है लक्ष्यद्वीप की सुंदरता कुछ शब्दों में समेटना मुश्किल है जो लोग दुनिया के अलग-अलग देशों के दीपों को देखने जाना चाहते हैं वहां के समुद्र से अभिभूत हैं उनसे मेरा निवेदन है कि वह एक बार इस लक्ष्यदीप को भी जरूर मौका दे क्योंकि यह भी विश्व में एक अनोखा और देखने योग्य जगह है”

Interesting facts about Lakshadweep in Hindi

  • लक्षद्वीप का पहले नाम लक्का द्वीप मिनिकॉय अमीनीदीवी नाम था जिसका 1 नवंबर 1973 को बदलकर लक्षद्वीप कर दिया गया ।
  • संस्कृत और मलयालम भाषा में लक्षद्वीप का अर्थ होता है एक सौ हजार द्वीप ।
  • लक्षद्वीप पर सभी द्वीप मिलकर 36 द्वीप है ।
  • लक्ष्यदीप के मुख्य दीपों का नाम अगातीअमीनीएंड्रोटकलपेनीकवरत्तीकिल्तानकड़मठचेतलातबंगारामबित्रा और मिनिकॉय हैं।
  • जनगणना 2001 के अनुसार इन सभी दीपों की जनसंख्या या रहने वाले लोग 60,595 है ।
  • लक्षद्वीप अपने यहां हरे भरे दृश्य और गगनचुंबी वाले समुद्री तट के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है ।
  • भारत के स्वतंत्र होने से पहले लक्षद्वीप एक स्वतंत्र प्रदेश था

ये भी पढ़े ?


  • लक्षद्वीप पर अधिकतर मुस्लिम लोग ज्यादा होने के कारण पाकिस्तान इसे अपने कब्जे में लेना चाहता था लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल की अगवाई में पाकिस्तान की कोशिश करना कम कर दिया गया बाद में भारत सरकार ने 1956 को सभी दीपों को मिलाकर इसको एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया ।
  • लक्षद्वीप के लगभग सभी दीपों पर शराब पर प्रतिबंध है सिर्फ बंगाराम दीप को छोड़कर ।
  • और लक्ष्यदीप पर कोई भी पर्यटक नग्न अवस्था में वहां पर नहीं घूम सकता यह एक कानून के खिलाफ है ।
  • लक्षद्वीप पर 95% मुस्लिम लोग रहते हैं ।
  • लक्षद्वीप पर जाने के लिए भारतीयों को वीजा और पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है लेकिन हां ऑनलाइन पर्यटन परमिट लेना अनिवार्य ।
  • लक्ष्यदीप का सबसे प्रसिद्ध नृत्य ” लावा “है
  • लक्षद्वीप पर भी लोक कला है जिसमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोलकली और परी- चकली है ।
  • कोई भी भारतीय नागरिक लक्षद्वीप पर संपत्ति या मकान खरीद सकता है लेकिन वहां की प्रशासन की अनुमति के बाद ।

कैसा लगा आपको यह पोस्ट लक्ष्यदीप के ( Interesting facts about Lakshadweep in Hindi ) जानकर हमें उम्मीद है कि आपके यहां से कुछ सीखने योग्य जानकारी जरूर मिली होगी और यह भी उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे और आप कौन सा लक्ष्यदीप के बारे में ऐसा फैक्ट जानते हैं जो इस पोस्ट में नहीं है आप उसे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और यह भी जरूर बताइए कि क्या आपको लक्ष्यदीप के बारे में इतनी जानकारी पहले थी कमेंट के माध्यम से अपनी उपस्थिति जरूर जाहिर कीजिए।

2 thoughts on “Interesting facts about Lakshadweep in Hindi”

Leave a Comment