Wish Rathod biography in Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं विश राठौड़ के बायोग्राफी ( Wish Rathod biography in Hindi ) के बारे में जो की काफी फेमस टिक टोकर है तो आज बात करेंगे उनके आगे उनके परिवार और उनके लाइफस्टाइल और उनकी नेटवर्क के बारे में तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ते हैं ।

बायोग्राफी की इस पोस्ट में आज हम विश राठौड़ क्योंकि एक एक टिकटोकर के बारे में बात करेंगे जिनके लाइफ की कहानी काफी अलग और कठोर है ।wish राठौर ने कैसे अपने जीवन को अपने दम पर बदला और अपने दम पर अपना नाम बनाया और एक अपनी पहचान बनाई जिसे आज सभी लोग विश राठौड़ के नाम से जानते हैं उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण इसका आर्टिकल में आपको उनके माता-पिता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी लेकिन उनके जीवन के संघर्ष के बारे में जरूर कहानी मिलेगी ।

Real NameWish Rathod
Age (in 2023)23 years
Date of Birth6 July 1998
Zodiac SignCancer
Home TownRajkot, Gujarat, India
BirthplaceRajkot, Gujarat
SchoolNot Know
College / UniversityNot Know
ReligionHinduism
NationalityIndian
HobbiesTikTok, Getting Tattoos, Hairstyles,

बात करेगी राठौर की तो उनका जन्म 6 जुलाई 1998 को गुजरात के राजधानी गांधीनगर में हुआ था जहां उनके माता-पिता और उनके भाई विराज राठौर रहते थे ।

शुरुआत के टाइम में विश राठौड़ एक टैटू गर्ल के नाम से चर्चा में आई थी जिसने अपने बॉडी पर बहुत सारे टैटू बना रखे थे और उन्होंने अपना करियर 2019 में एक टिकटोक के माध्यम से शुरू किया था विश राठौड़ बहुत ही कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंच गई थी और उन्होंने काफी ख्याति हासिल कर ली थी ।

Wish Rathod Family

विश राठौड़ के परिवार के बारे में अधिक जानकारी नहीं है । क्योंकि उन्होंने काफी कम उम्र में ही परिवार छोड़ दिया था और वह परिवार से अलग रहने लग गई थी जिसकी वजह से ना उन्होंने कभी अपने परिवार के बारे में जिक्र किया और ना उनके परिवार वालों ने कभी इंटरनेट पर होने अपनाया लेकिन उनका एक भाई है जिनका नाम विराज राठौर है मुंबई में रहते हैं

विश राठौड़ बॉयफ्रेंड कौन है । Who is wish Rathod’s boyfriend ?

आप चर्चा में हो और आपके पर्सनल जीवन के बारे में बात जरूर बनेगी वैसे ही अक्षर इंटरनेट पर देखा जाता है कि सच में विश राठौर के बॉयफ्रेंड के बारे में सर्च किया जाता है । हालांकि कथित तौर पर अभी तक उनका बॉयफ्रेंड नहीं है लेकिन अगर बात की जाए उनके सोशल अकाउंट पर जिनके साथ वह अधिक समय बिताती है या जिनके साथ उनकी चर्चा में नाम जुड़ता है उनका नाम है हर्ष धाबी क्योंकि अक्षर उनके साथ दिखाई देते हैं ।

Wish Rathod Height, Weight, Physical Stutas

उम्र25 वर्ष 2022 में
हाईट5’2″ फीट
वेट50Kg
आंखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला
स्किन कलरगौरा
टैटूहां

बात करें विश राठौड़ के हाइट वेट और फिजिकल स्टेटस के बारे में तो वह 2023 में 26 वर्ष की हो चुकी है बात करें उनकी हाइट की तो उनकी हाइट 5 फुट 2 इंच है । और अगर बात करें उनके वजन की तो उनका वजन 50 किलो है उनके आंखों का कलर डार्क ब्राउन है उनके हेयर का कलर ब्लैक है और उनकी बॉडी पर अनेक सारे टैटू बने हुए हैं और उनके टैटू के साथ हर टैटू की कहानी है।

Wish Rathod Net Worth in Hindi

विश राठौड़ ने अपना कैरियर टिकटोक के साथ शुरू किया था लेकिन बाद में टिक टॉक के बंद हो जाने पर उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपना काम जारी रखा जिस वजह से उनकी संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ बात करें Wish rathod net worth की तो उनका 2023 तक कुल संपत्ति लगभग 70 लाख के आसपास हैं और वही बात करें उनके monthly कमाई की तो लगभग 5 से 6 लाख है ।

Wish Rathod Favourite Things

Favourite ColorBlack, white, yellow
Favourite vanueJaipur, Udaipur, Mumbai
Favourite Foodsचिकन बिरयानी पिज़्ज़ा बर्गर
Favourite Actorअक्षय कुमार रितिक रोशन रणवीर सिंह एंड वरुण धवन
Favourite heroineKatrina Kaif Sonam Kapoor Alia Bhatt
Favourite YoutuberCarryminati, BB Vines
Favourite InfluencerMr. FAizu, Riyaz Ali

कुछ विशेष फैक्ट अबाउट विश राठौड़

विश्वा राठौड़ सोशल मीडिया पर एक टैटू गर्ल के नाम से बहुत ज्यादा मशहूर हुई थी बिना कपड़ों की फोटोशूट से नेटवर्क भी किया गया यह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ अच्छी मॉडल भी है उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में और उनके टिकटोक पर 10 से मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।

One thought on “Wish Rathod biography in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *