car insurance एक ऐसी सुविधा जिसमे आपको और आपकी कार को किसी दुर्घटना में नुकसान होता है । तो insurance company को इसका क्लेम देती है । जिससे अचानक आपकी आर्थिक पर भर नही पड़ेगा । इसलिए car insurance करवाना जरूरी है ।
जब् भी हम new car लेते है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही सवाल आता है । की car को कुछ हो गया तो कैसे हैंडल करेंगे । क्युकी खरीदना तो आसान है लेकिन उसका मेंटेनेशन बहुत आता है । और थोड़ा भी कही लग जाए तो बिल बन जाता है । इसे बचने के लिए आपको अपनी कार का insurance करवाना चाहिए ।
car insurance in hindi
Car insurance में हमे car insurance देने वाली company किसी वजह से हमारी car का चोरी होजान । या फिर किसी आपदा के वजह से car को कोई नुकसान हो जाता है । इन का भी उसको claim लेने का सुविधा होता है । इससे बहुत सारा फायदा हो जाता है । अगर आप चला रहे हो कार और आपको भी चोट लग जाती है । तो आपको भी claim मिलेगा ।
Car insurance के बारे में आपको मोटा माटी समझ आ गया होगा कैसे और क्या उपयोगी । अब आपको कार insurance से होने वाले फायदे के बारे में बताते है जिससे आपको और ज्यादा clear होगा कार insurance क्यों लेना चाहिए ।
Car insurance ke fayde
इसका सीधा सा और आसान सा मतलब है । अगर किसी कारणवश आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको और आपके वाहन पर होने वाली हानि दोनो ही आपके लिए मिस्किल घड़ी में डाल देती है इसलिए आप ये जरूर देख सकते है। Car insurance se kya kya fayde होंगे ।
वाहन को होने वाली नुकसान की भर पाई ।
जब भी हमारी कार या वाहन पर जब भी थोड़ी सी चोट लग जाती हैं तो हम अपना हिसाब लगाने बैठ जाते है कितना क्या क्या खर्चा आएगा । लेकिन अगर आपकी car का insurance करवाया हुआ है तो आपकी car पर होने वाला नुकसान की भरपाई आपके जेब नही होगी । जिस company से आपकी कार का insurance है वो आपके वाहन को होने वाले सारे नुकसान का खर्च उठाएगी । जिससे आपको फायदा ही होगा ।
वाहन के चोरी हों जाने पर
अगर आपका वाहन किसी वजह से चोरी हो गया है और अगर आपका insurance company द्वारा ये क्लेम भी add होगा तो आपको आपकी कार का पूरा पैसा या फिर आपको new car दी जाएगी । और आपको होने वाली असाधारण नुकसान की भरपाई हो जायेगी ।
थर्ड पार्टी car insurance
इसका फायदा ये होता है ।जब भी आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो सामने वाले वाहन आप पर भरपाई करने को बोलेगा । अगर आपका ये insurance करवाआया हुआ है तो आपको टेंशन लेने की जरूत नही है क्युकी ये company उसका नुकसान की भरपाई करेगी । आपको अपनी जेब से उसके देना नही पड़ेगा ।
Car driver को चोट लगने या मृत्यु हो जाने पर
कही सारी car insurance company आपको इस स्थिति में भी insurances प्रोवाइड करवाती है । जिससे आपको health insurance का भी फायदा हो जाता है । अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो insurance company उसके जगह कुछ मुहावजा देती है । डिपेंड करता है आपके प्रीमियम पर आपने कितना का प्रीमियम ले रखा है ।
Read also : Health insurance kya hai ?
ये कुछ मेजर इश्यू हो जाने पर आपको फायदा देते है । लेकिन इसके अलावा भी आपको कही तरह का फायदा हो सकता है । जैसे कही बार बाढ़ के वजह से या फिर किसी कारण से कार में आग लग जाना या फिर। किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाला नुकसान जो आपकी स्थिति को खराब कर सकती है । वही insurance आपको इस स्थिति से बाहर निकल सकती है और आप होने वाले अचानक नुकसान की भर पाई करेगी । प्रतियेक company की पॉलिसी को हमेशा पढ़ कर और विचार करके हो ले ताकि आपको बाद में सोचना नहीं पड़े ।
Car insurance benifits ke बारे जानने के बाद आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा अगर ऐसा होता है तो कुछ लोगो accident होने पर पैसे क्यों नही मिलते है । किन किन स्थिति में आपको car insurance ka fayda नही होता है । तो चलिए जानते है आपके सवालों का जवाब ।
किन किन स्थिति में car insurance का फायदा नही मिलता ?
दोस्तों अगर कोई company आपको इतना सारा फायदा de रही है तो कुछ तो नियमो और एक्ट पर चलती होगी वैसे तो हर कोई आके नुकसान करने लग जाएगा फिर तो company को घाटा उठाना पड़ेगा ।
ऐसी कंडीशन में car insurance companies वहा पर कुछ शर्ते रखती है । अगर आप उन शर्तो को follow नही करते है तो आपको car insurance का फायदा भी नही मिलेगा । भले आपने अपनी car insurance करवाया हो या नही । अगर नही करवाया हो तो आपको वैसे भी नही मिलने वाला ।
- आपके वाहन का insurance करवाया हुआ होना चाहिए ।
- अगर आप drink and drive करते है । तो भी आपको इसका फायदा नही मिलेगा ।
- किसी भी प्रकार का नशा किया हुआ पाया जाना । ( ड्राइवर )
- आप किसी अन्य का वाहन चला रहे हो और उसका insurance नही है इसका फायदा नही मिलेगा ।
- वाहन का मेकेनिकल डिस्फंक्शन के वजह से accident होने पर भी नही मिलेगा ।
- वाहन चालक का vaid licence का नही होना ।
अगर आप किसी अवैध कार्य कर रहे हो जैसे आपकी कार से मिलने पर भी आपको इसका फायदा नही मिल सकता या फिर दिक्कत आ सकती है । अगर आप चाहते है आपको insurance का फायदा हो तो आप इन सारी conditions को ध्यान में रखे ।
इतना सब कुछ जाना के बाद अगर आपको car का insurance करवाना है तो चलिए जानते है कार insurance के प्रकार ।
types of car insurance in Hind
भारत में car insurance के मुख्य दो प्रकार है । जिसमे दोनो में ही उनके अलग अलग बेनिफिट है ।
- Third party insurance ( compulsory)
- Comprehensive Insurance
अन्य car बीमा के प्रकार – Add On Insurance Coverage, Personal Accidental Insurance etc.
इस प्रकार के कर बीमा में आपको अपने हिसाब से बीमा को चूस करना होता है । कार बीमा कंपनी आपको दो प्रकार के बीमा देते है । जिसमे से थर्ड पार्टी insurance आपको लेना जरुरी होता है । इसमें आपको किसी वजह से आपके वाहन से किसी अन्य को नुकसान होने पर आपको नुकसान देने की जरूरत नहीं उसका भुगतान बीमा कंपनी खुद करेगी । लेकिन इसमें आपको होने वाले नुकसान की भरपाई आपको खुद करनी होगी । इसमें बीमा कंपनी आपको कोई सहायता नही देगी । इसके लिए आपको Comprehensive Insurance करवाना होता है । इसमें आपको आपके होने वाले नुकसान की भरपाई हो जाती हैं। जैसे आपको और आपके वाहन होने वाले नुकसान दोनो का ।
कही बार कुछ वाहन कंपनी आपको Comprehensive Insurance में भी कुछ फायदों से वंचित रखती है । इसलिए आपको कही बार इस insurance में add on insurance करवाना होता है । जिससे आपके प्रीमियम का खर्चा भी बाद जाता है । और कही बार आपको health से संबंधित सारी चीजों का फायदा नही होता है । इसलिए आपको कही बार इसमें भी Personal Accidental Insurance करवाना होता है । जिसमे आपको कही बार मेजर चोट लगने पर इसकी भर पाई हो जाए ।
Car insurance kaha se मिलता है ?
Car insurance करवाने किए आपको बहुत सारी company मिल जायेगी जिसको आप ऑनलाइन देख सकते है ।
- Policy bazar
- Quick insure
- A U small finance
जब आप वाहन की खरीदी करते है तो आपको वही पर आप्शन दिया जाता है । और जहा से आप कर या किसी प्रकार का वाहन खरदते है आपको insurance मिल जायेंगे । जायदा जानकारी के लिए car insurance की कंपनी को सर्च कर सकते है । जो आपको अच्छा रिटर्न दे रही हो अर्थ आपको इसका ज्यादा से ज्यादा कवर मिल रहा हो ।
Car insurance company: policy bazar
Car insurance buy करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे कैसे
- आपको उस कंपनी ऑफियल हो।
- टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़े ।
- दूसरी कार बीमा कंपनी से कंपेयर करे ।
- बीमा कितना कवर कर रहा है इसका भी ध्यान दे ।
सामान्य सा ध्यान रखे और अगर आपके जान पहचान वाला हो तो आप उसने जरूर बाते करे ताकि आपको क्लियर रहे कैसे और क्या करना है ।
हमे उम्मीद है आपको car insurance kya hai की जानकारी पसंद आई होगी । आपको car insurance se kya fayda है क्या नुकसान इसका भी पता चल गया होगा । I hope आप इस जानकारी का सदुपयोग करेंगे और आपको हमारे बताने का तरीका अच्छा लगा हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है।
[…] Car insurance क्या है […]
[…] Read More : Car insurance क्या है best car insurance full जानकारी […]
[…] Car Insurance क्या है ? […]