आज के दौर में पैसे की जरूरत हर किसी इंसान को आती है और वह किसी ने किसी तरीके से पैसे कमाना चाहता है लेकिन बढ़ते हुए मॉर्डन जमाने में ऐसा बहुत सारे तरीके आ गए हैं जैसे आप (Online Paise Kaise Kamaye ) Online Paisa Earn कर सकते हैं लेकिन ये सवाल ही आता है  

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के बारे में कई सारे लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता है और गूगल पर सर्च करते हैं लेकिन कोई उनको जेनुइन तरीका नहीं मिलता है तो आज का आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के बारे में बात करेंगे और सिखाएंगे कि आप किन-किन तरीकों से और पैसा कमा सकते हैं । online paise kaise kamaye

Online Paise Kaise kamaye

पैसा कमाना आज हर किसी की Need है और हर कोई चाहता है कि उसके पास बहुत सारे पैसे हो और वह अपने सपने पूरे कर सकें लेकिन कुछ लोग होते हैं जो बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं जो की पॉसिबल नहीं है

आज का आर्टिकल उन लोगों के लिए जो मेहनत करना जानते हैं । अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं और अपने जीवन में कुछ अच्छा और बेहतरीन बनना चाहते हैं

इस ऑनलाइन अर्निंग की दुनिया में आपको स्मार्ट वर्क करना पड़ता है । क्योंकि वरना आप सालों साल कार्य करते रह जाएंगे लेकिन पैसे नहीं कमा पाएंगे तो इसके लिए स्मार्ट वर्क बहुत जरूरी है

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप बिना इन्वेस्टमेंट भी कार्य कर सकते हैं और विदाउट इन्वेस्टमेंट भी आप पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं सबसे पहले की किन-किन तरीकों से आप पैसे बना सकते हैं और अपने सपनों को बुरा कर सकते हैं

Read More ; - Make money Online 2023

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए / Online Paisa kaise kamaye

आज का हमारा यह हैडलाइन है इसके संदर्भ में हम बात करेंगे और उन सारे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनको से आप ऑनलाइन ऑर्डरिंग कर सकते हैं जिसमें से कुछ तरीके शायद आपने पहले भी सुन रखे होंगे या कई सारी साइट पर गए होंगे वहां पर भी मिलेंगे लेकिन हमने उन्हें तरीकों को हमारे लिस्ट में जोड़ा है जो तरीके जेनुइन है और जिन तरीकों से आप सच में पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको उसके लिए मेहनत भी करनी होगी ।

जब आप इस ऑनलाइन आने की दुनिया में उतर रहे हैं तब आपको कुछ चीज अपने दिमाग में फिक्स कर लेनी चाहिए कि आपको कुछ भी हो मेहनत करनी है और समय भी देना होगा क्योंकि यहां पर कम समय में ज्यादा पैसा शुरुआत में नहीं हो सकता लेकिन बाद में जरूर हो सकता है

1. Sell products

आपके मन में सवाल जरूर आएगा कि प्रोडक्ट सेलिंग से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं ( product selling se paise kaise kamaye ) लेकिन मैं आपको बता दूं कि प्रोडक्ट सेलिंग ( Product selling ) जो लोग शुरुआत में ही पैसा बनाना चाहते हैं यह उनके लिए बेस्ट हैं क्योंकि आप इसके लिए एक या दो दिन में sell शुरू कर सकते हैं और अपना प्रोडक्ट sell कर सकते हैं ।

यह तरीका सबसे ज्यादा कार्य करता हैं और आसान है । क्योंकि इसमें कम समय में आप online Paise earn कर सकते हैं । प्रोडक्ट सेलिंग के लिए आप किसी भी एप्लीकेशन जैसे mesho, फ्लिपकार्ट,अमेजॉन site जो सेल करने पर आपका प्रॉफिट देती है

2. Affiliate se Paise Kamaye

Affiliate se paise kamane के लिए आपको सेल जनरेट की तरह ही कार्य कर सकते हैं लेकिन affiliate में आपको sell प्रोडक्ट से ज्यादा मार्जिन मिलता है और आप एक लॉन्ग टाइम के लिए Online earning कर सकते हैं

हालांकि दोनों का प्रक्रिया एक जैसा ही है लेकिन आपको affiliate मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको उसे वेबसाइट से परमिशन लेनी होगी परमिशन मिल जाने के बाद ही आपको वहां से Product selling करवा सकते हैं ।

जिसके लिए आपको अपनी साइट पर ट्रैफिक चाहिए होगा और उसके लिए एक पूरा अलग प्रोसेस है जिसको जाने के लिए आप यहां पर देख सकते हैं ।

3. Blogging Se Paise Kamaye

आज भी उतना ही effective तरीका है जिसे आप पैसे कमा सकते हैं और आज भी लाखो लोग इस प्लेटफार्म से लाखों में अर्निंग कर रहे हैं

Blogging से पैसे कमाने के लिए आप में कुछ skill होनी चाहिए जैसे कि आपको आर्टिकल लिखना आना चाहिए और ब्लॉकिंग के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए

इसके बाद लोगों पर आप अपना फ्री में कंटेंट देकर गूगल ऐडसेंस की तरफ से पैसा कमा सकते हैं हालांकि यह एक long Time प्रोसेस है जो कि बाद में यह आपकी एक ब्रांड यहां आपकी कंपनी के रूप में उभर उभर सकती है अगर आप इस पर अच्छा कार्य करते हैं तो आपके पूरे जीवन भर कोई कार्य करने की जरूरत नहीं होगी

लेकिन अगर आपको कंटेंट लिखना नहीं आता है मैं आपको ब्लॉकिंग के बारे में नॉलेज नहीं है तो सबसे पहले आपको इसके बारे में जानकारी लेनी होगी और अपने कंटेंट को यहां स्वयं लिखो या किसी अन्य person से भी कंटेंट लिखवा सकते हैं इसके बाद आप अपनी Website को प्रोफेशनल साइट बनाकर पब्लिश कर सकते हैं

4. Youtube Shorts Se paise Kamaye

अभी के टाइम में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग पर चलने वाला ट्रॉफी है और यूट्यूब से आरंग करने के लिए यूट्यूब शॉट सबसे बेस्ट है क्योंकि उसे यूट्यूब शॉट आपको स्वयं बहुत ज्यादा ट्रैफिक दे रहा है जिसे आप बहुत सारा पैसा बना सकते हैं

इसमें बस आपको टी से लेकर 60 सेकंड की वीडियो बनानी है जिसका लिंक आपकी सीलिंग के लिए भी कर सकते हैं या फिर आप एंटरटेनमेंट के लिए भी कर सकते हैं और इसमें बहुत ज्यादा जल्दी rich मिलने के कारण अवश्य बहुत जल्दी earning कर सकते हैं ।

यूट्यूब शॉट से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं

5. Services provide karke Paise kamaye

सर्विस प्रोवाइड का अर्थ है कि अगर आपको एक अच्छा कंटेंट लिखना आता है या आपको वेबसाइट के बारे में अच्छी जानकारी है जो जैसे कि आपको SEO आता हो आपको एक प्रोफेशनल साइड बनानी आती हो या फिर आप किसी भी प्रकार का कंटेंट लिखना जानते हो जिससे आप सामने वाले को कुछ वैल्यू प्रोवाइड कर सकते हैं तो इसके तरफ से भी आप पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए आपको कुछ एप्लीकेशन का सारा लेना होगा जैसे फाइबर फ्रीलांसर आपको सर्विस प्रोवाइडर संबंधित सारे कार्य मिल जाएंगे और वहां पर आप अपने कस्टमर ढूंढ सकते हैं ।

यह सभी साइट प्रोफेशनली और जेनुइन साइट है जहां पर आप जेनुइन तरीके से कार्य कर सकते हैं और अपना लाइफ का पहला earning शुरू कर सकते हैं

आपको वहां पर सामान्य तौर पर सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बनानी है और उसके बाद से जो भी आपको पोस्ट मिले आपको और बिल्डिंग करनी है जिसके बाद जो बिडिंग आपकी अच्छी होगी वह आपको rich out कर लेगा और आपके वहां से कार्य मिलना शुरू हो जाएगा ।

हमने क्या सीखा

आज आपने सीखा की हम Online Paise Kaise Kamaye कर सकते हैं और किन-किन तरीकों से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं जो की जेनुइन तरीके हैं और आप अपना लाइफ का पहला अर्निंग शुरू कर सकते हैं ।

हमें आशा है कि आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा । आप ही जानकारी और भी लोगों तक जरूर शेयर करेंगे ताकि और लोगों तक ऐसी जानकारी पहुंच सके ।

4 thoughts on “ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए | Online Paise kaise kamaye 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *