हेलो दोस्तों आज का हमारा आर्टजिकल पुलिस में सेवा पर है । जिसके हम आज सीखेंगे Police Me daroga kaise bane ।इस आर्टिकल का उद्देश्य आप लोगो तक जानकारी को पहुंचे । अगर आपका सपना है sarkari Naukri पाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए

यह आर्टिकल आपके लिए sarkari Naukri से जुड़ी जानकारी लेके आया है । जिसमे आज हम daroge kaise bane की बात करेंगे । इस समय रोजगार की तलाश में लाखों युवक इधर उधर कोशिश कर रहे है । देखा जाए तो किसी भी फील्ड में आप अपना career बना सकते है । लेकिन को युवा पुलिस लाइन में अपना करियर बनाना चाहते है । आज का पोस्ट उन लोगों के लिए खास है ।Daroga kaise bane

Daroga kaise bane

रोजगार की तलाश में आज daroga kaise bane की जानकारी है । जिसमे आपको समझना है daroga kya hota hai ? अगर आपका काम पुलिस लाइन कभी हुआ तो आपको पता होगा । लेकिन अगर आपको नही पता तो आज हम आपको बताते है ।

Daroga एक थाने का उप प्रभारी होता है । जो की थाना प्रभारी नही होने पर थाना को संचालन करना होता है । हमारी समान्य भाषा में कहे तो  daroga एक डबल स्टार जॉब है । यह काफी ऊंचे लेवल की जॉब है । इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी ।

ये भी पढ़े !

income tax officer kaise bane

Multi tasking staff meaning Kya hai

Sarkari official Website

Daroga कौन बन सकता है ?

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा । आखिर ये double Star की जॉब है और ऊंचे लेवल की जॉब है तो आखिर कौन इस नौकरी की तैयारी कर सकता है । अगर आप नौकरी की काफी टाइम से तैयारी कर रहे है तो आपको पता होगा , Sarkari Naukri के लिए आवश्यक योग्यता क्या है । लेकिन जिन लोगो को नही पता है  इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में जानकारीil जायेगी ।

Daroga के लिए योग्यता क्या है ?

Police line में दरोगा बनने के लिए आपको इसकी योग्यता को पास करना आवश्यकता है । दरोगा बनने के लिए इसमें आपको physical एंड education qualification को पूरा करना होगा ।

Daroga के लिए आवशयक education qualification?

दोस्तों daroga bharti के लिए education qualification रखी गई है । वही अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर पाएंगे जो लोग इसमें योग्यता को पूरा करते है ।

  • आपका 12 वी कक्षा तक का पास होना किसी भी विषय में हो सकता है  ।
  • इसके बाद आपको डिग्री को पूरा करना होगा। जिसमे आप किसी भी विषय में कर सकते है । जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय हो ।
  • आप एक क्रिमिनल background से नही हो ।
  • आपके पास भारत की नागरिकता हो ।

ये आपकी education qualification है । जो की आपको पूरा तरह से पास होना आवश्यकता है । हालाकी अगर आप डिग्री college के अंतिम चरण में हो तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते है । लेकिन एक निश्चित समय में आपको college पूरा जाए ।

Daroga ke liye physical Qualification kya hai?

जैसा की आप स्वयं जानते है , दरोगा एक police बल है । जिसमे आप एक आंतरिक सुरक्षा की जिमेदारी करते है इसलिए आपको physical रूप से भी स्वस्थ रहना आवश्यक है । इसलिए daroga bharti के लिए physcial standerd रखा गया है । जिसे हर उम्मीदवार को पूरा करना होगा ।

Height :  दरोगा के लिए पुरुष और महिला दोनो की हाइट 168cm महिला के लिए 158 रखी गई है । इससे कम वाले को नही लिया जाएगा ।

Chest : इसमें आपको chest को नॉर्मल और पंप में माप लिया जाता है । जिसमे नॉर्मल में 80cm और पंप में 85 cm होना चहिए । आपका फुलाव 5 cm होना चाहिए ।

Daroga selection process क्या है ?

आप उपर बताई गई सभी योग्यता को पास करते है । तो आप अब इसमें आवेदन कर सकते है । इसलिए आपको इसका daroga selection process को समझना होगा । इसके लिए आपको इसका सेलेब्स, एग्जाम पैटर्न और इसका प्रॉसेस को जानना होगा ।

Daroga भर्ती का process अलग अलग चरण में होता है । इसके लिए अभियार्थी को 3 चरणों को पास करना आवशयक है । जिसमे आपको एग्जाम, फिजिकल और साक्षात्कार को देना होता है ।

Written Exam

Physical Exam

Interview

ये चरणों से गुजरने के बाद ही आपका अंतिम सलेक्शन माना जायेगा । जिसके उपरांत आपको आपका विभाग सोप दिया जाएगा।  तो चलिए जानते है आखिर तीनो चरणों में क्या क्या होता है ?

Written Exam

ये पहला चरण होता है, जिसमे आपको OMR sheet पर परिक्षा देनी होती है । जिसमे आपको दो पेपर देने होंगे । एक पेपर GK questions और तार्किक होगा । वही दूसरी और हिन्दी और इंगलिश मध्यम का होगा । दोनो ही परिक्षा के लिए अलग अलग समय 2 घंटा होगा । जिसमे दोनो में मिनिमम मार्क के स्कोर को क्रॉस करना होगा ।

जब भी इसमें अभ्यर्थी काफी तैयारी के साथ होते है, इसमें मैरिट भी अपने लेवल की होती है । जिसके लिए अच्छी तैयारी और लगन को आवश्यकता होती है । एग्जाम से संबंधित और जानकारी आप daroga भर्ती के official Website से देख सकते है ।

Physical Exam

इसमें physical Exam का अर्थ है आप लोगों physical activity को अंजाम देना है । जिसमे आप को jump और लंबी कूद करनी है ।

इसमें आपको 50% से अधिक अंक लाना आवश्यक है । अगर आप इतना कर लेते है तो आपको अगले चरण में ले लिया जाएगा । लेकिन आपकी written Exam और physical Exam दोनो के अंक को मिला कर मैरिट बनाई जाती है ।  जिसके बाद आप अगले चरण में आ जाते है ।

Interview

ये एक पेरोनालिटी test है । जिसमे आप की सूझ बूझ और जानकारी को देखा जाता है ।  जिसमे आपके सामने बोर्ड मेंबर आपको कुछ विषय पर सवाल करते है । जिसके बाद आपको कुछ स्कोर दिया जाता है । जो की अंतिम मैरिट में आपके लिए काम आता है ।

ये चरण अंतिम चरण है जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा स्कोर और अच्छा प्रदाशन करने की आवश्यकता है । अगर आप को अच्छी जगह पोस्टिंग और sarkari Naukri को पाना है ।

Daroga ki salary kitni hai ?

इतना सब जानने के बाद आप लोगो के मन में आया होगा आखिर एक daroga बनने के बाद कितना पैसा मिलेगा । दोस्तों इस कोई फिक्स नही कहा जा सकता लेकिन एक अनुमानित 34,000 से 1,00,000तक मिल सकता है । और इसमें कही तरह की सुविधा भी दी जाती है । जिसका खर्चा सरकार खुद उठती है । हमे उम्मीद है आपको दरोगा कैसे बने की जानकारी समझ आई होगी ।

Sarkari Naukri की तलाश में आज आपने daroga kaise Bane के बारे में पढ़ा आपको ये information कैसी लगी । हमे कमेंट करके जरूर बताएं , अगर आपको इस जानकारी में किसी भी तरह की त्रुटि या सुझाव हो तो आप हमे बता सकते है । जिससे आने वाले यूजर को सही और सटीक जानकारी मिले ।

LearnJankari.in का उद्देश्य आप लोगो तक naukari से जुड़ी जानकारी, कैसे बने, कैसे करे, Insurance, current update आदि महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है । अगर आप hume follow करना चाहते है तो नीचे लिंक पर सकते है । इसी ही जानकारी के लिए आप हमारी साइट पर और भी जानकारी पढ़ सकते है ।

3 thoughts on “Police Me daroga kaise bane योग्यता, प्रोसेस, सैलरी ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *