हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Smart Kaise Bane के बारे में बात करेंगे । जिसमे हम smart banane ke tips वगैरह के बारे में बात करेंगे । इसमें हम उन सारी चीज़ों का उल्लेख करेंगे । जिससे आप smart बन सकते है । जो आपके help करेगी ।
आज के बदलती मॉर्डन दुनिया में हर कोई अच्छा और Smart Banna चाहते है । जिसके लिए क्या कुछ नही करते है । कही सारे लोग यूट्यूब वीडियो देखते है तो कही सारे लोग बुक रीडिंग करते है । कही लोग तो एक दूसरी की कॉपी करते है ।
हालाकी इस बात का भी ध्यान दे । आप smart दिख सकते हो लेकिन आपको smart Banna है तो उसके लिए आपको दिखावटी चीजों से दूर रहना है । खुद को original दिखाना है । तो चलिए जानते है । कैसे क्या कुछ करके आप smart बन सकते है smart kaise Bane के आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े ।
Smart क्या होता है ? ( Smart kya hota hai ? )
दोस्तों आप को smart बनने के कही सारे तरीके हो सकते है । लेकिन आपको अपने अंदर से smart बनना है । जैसे आपकी आदतें, आपके विचार आपके व्यवहार किस तरह से है । ये सारी चीज़े आपको एक smart बनने की पहल में काम आती है आप इसे इसे भी कह सकते है । आपकी अच्छाइयां क्या क्या है ?
आपको बहुत सारे लोग बचारू तरीके बहुत सारे बताते है । जिसमे वो सब आपको बाहरी रंग रूप में बदल ने का ही होता है । एक smart व्यक्ति आपको दूर से ही इसके बोलने से ही पता चल जायेगा । लेकिन हर जगह स्मार्ट बनना भी अच्छी आदत नही होती है ।
ये भी पढ़े ।
50 + Best Motivational shayari in hindi
इन तरीको से बने Intelligent Person
Smart Kaise Bane
Smart के कही सारे तरीके है जिनके बारे में फुल डिटेल में बात करेंगे जिसमे हम आपको कुछ ऐसी टिप्स भी देंगे जिससे आप फॉलो करके आसानी से अपने अंदर उन चीज़ों के इतमाल से खुद को एक स्मार्ट व्यक्ति बना सकते है । तो चलिए जानते है स्मार्ट बनने के लिए क्या क्या ध्यान देना होता है ।
आत्म विश्वास ( Self Confidence)
दोस्तों आपने अक्सर सुन होगा । मेरी हिम्मत नही है बात करनी की ये अक्सर हमारे confidence की कमी होती है । अगर आप को किसी के साथ अच्छे से बात करनी नही आयेगी तो आपका उसके समझने एक अलग image बन जायेगी । अगर आप ऐसा नही चाहते है तो आपको अपने confidence पर वर्क करना होगा । और खुदको दूसरे लोगो से अलग करना होगा । तभी आप की image और आपकी स्मार्टनेस को आप दूसरो के सामने दिखा पाओगे ।
श्रोता बने / सुनना सीखे ।
अक्सर हम गलती करती है । कोई बोल रहा हो तो इसके बीच में बोल जाते है । हम कभी उनकी बात समझ नही पाते है । भले हम सही बोल रहे हो लेकिन सामने वाला हमारी भी बात पर ध्यान देगा क्युकी हमने उनकी बात को भी सही से नही सुना था । अक्सर देखा जाता है जो पुरी बात सुनने के बाद अपने प्वाइंट को रखते है उन की बातो पर ध्यान दिया जाता है । जब भी किसी के साथ discuss करे तो आप इस बार पूरी बात सुन कर फिर उसका अच्छे से अपनी बात रखे । जिसे आपका अच्छा इंप्रेस होगा ।
जागरूक बने ( Be aware )
आपने कही बार महसूस क्या होगा । आपके दोस्तों या ऑफिस लोग जिस के बारे में बात कर रहे है । और अचानक से आपसे पूछते है तो आपके पास कोई भी बोलने के लिए पॉइंट नही होता है । ऐसा इसलिए होता है क्युकी आपको current में क्या चल रहा है उसकी जानकारी नहीं है । अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको इस पर काम करना होगा । ऐसा नही है आपको रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ना है । जो ट्रेंडिंग में है उसके बारे में आपको समान्य जानकारी होनी चाहिए । ताकि आप भी अपनी बात रख सकेंगे । वरना दूर से बैठा के जैसा भी वो बता रहे है आपको वही accept करना होगा ।
झूठ बोलने से बचे
ऐसे लोग होते है जो खुद को अच्छा और अपनी बात को महत्व देने के लिए अक्सर वो झूठ बोल देते है । लेकिन आपको खुद को अच्छा लगने और दूसरो को दिखाने के लिए ऐसा कतई न करे । अगर आप का एक झूठ पकड़ा गया तो वो आपको हमेशा एक झूठा ही समझेंगे जो की आपकी अच्छी इमेज और स्मार्ट होने की बिल्कुल निसानी नही है । खुद झूठ और झूठे लोगो से दूर रहे । अपनी स्मार्टनेस और अच्छी
अच्छे लोगो के साथ जुड़ाव
ऐसा कहा जाता है आप जिन लोगो के साथ उठते बैठते है उनका आपकी लाइफ आपके डिशन पर बहुत फरक पड़ता है । जिससे आपका स्मार्ट और एक अच्छे इंसान होने की निशानी है । इसलिए अपने से बड़े जो लाइफ में किसी स्तर पर है । उसके साथ सप्ताह में थोड़ा वक्त गुजारे जिसे आपको लाइफ की रियलिटी का पता चलता है । इसलिए अपने आपको दूसरो से अलग बनाए और ये एक स्मार्ट होने का गुण आपके अंदर लेके आयेगी ।
अच्छी आदतें अपनाए
कही आदतों का एक स्वरूप है । आज हम जो भी है हमारी आदतों का ही रिज़ल्ट है । इसलिए हमेशा अपनी आदतों को अच्छा रखे और उन्हें खुद के जीवन को बेहतर बना सके।
अंतिम शब्द
हमे उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट smart kaise bane के बारे में जानकारी मिली होगी और आपको ये जानकारी उपयोगी साबित होगी । अगर आपके कोई दोस्त या भाई हो जिसे इसी टिप्स की जरूरत हो तो आप उसे जरूर सेंड करे ताकि उनकी हेल्प हो सके ।।
1 thought on “Smart Kaise Bane | 5 Best ways to be Smart बनने के Tips In Hindi”