Million of traffic on website

दोस्तों आज के टाइम पे ट्रैफिक को पानी की दौड़ में सामिल हर कोई है । अगर देखा जाए तो million of traffic आपकी और आपके वेबसाइट का जीवन बदल सकती है । so इसलिए आज बात करेंगे हम कैसे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेके आए । How to get millions of traffic in Hindi ।

जब भी ब्लॉग शुरू करते है तो सामने दो सबसे बड़ी चुनौती होती है । जिसमे सबसे पहले ये के ट्रैफिक कैसे लायेंगे । और ये सवाल हर blogger के दिमाग में जरूर आता है । भले वो किसी भी फील्ड में क्या न काम करता हो ।

शुरू आत में traffic gain करना बहुत मुश्किल task होता है । इसके लिए आज हम आपको इस तरीके बताएंगे जिससे आपका ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा और अच्छा काम करने पर आप मिलियन of traffic gain कर सकते है ।

Million of traffic on website

Traffic क्या होता है ?

 

आज से पहले तक अगर हम traffic word को सुनते है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही आता है । Traffic का मतलब भीड़ भाड़ होगा । लेकिन नही वो traffic अलग है । हम internet की दुनिया के traffic की बात कर रहे है । इसमें आपको अपने वेबसाइट पर traffic चाहिए । इसका सीधा सा मतलब है आपको आपनी साइट पर भीड़ भाड़ चाहिए । ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आए और उसका फायदा आपके हो । तो चलिए जानते है कैसे अपनी वेबसाइट पर भीड़ भाड़ को बढ़ाए 😁

 

Why million of traffic is important for your website ?

 

Traffic आपको वेबसाइट के लिए इसलिए जरूरी है क्युकी यह पर आपको इसका फायदा होता है । जब भी कोई यूजर आता है और वो आपका content पढ़ता और रुकता है । तो इसका फायदा आपको मिलता है । वैसे ही जितने जाता लोग आएंगे उतना ज्यादा फायदा होगा ।

 

अगर आपने अच्छा content लिखा है तो लोग अपने आप आपकी site ढूंढ लेंगे । लेकिन कही बार एक new site होने के वजह से भी ट्रैफिक नहीं होता है । और कितना भी अच्छा लिखा हुआ हो और seo हो आपको उतना अच्छा response नही मिलता है । इसके लिए आपको फिर kuch जुगाड लगाना पड़ेगा । जिससे आपकी पोस्ट viral होगी। ।

 

Best way to viral your post

 

अपनी पोस्ट को viral करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छा content और हाल ही में trending में चल रहा हो ऐसा पोस्ट लिखना होगा । जिससे million of traffic मिलेगा । और जिससे ज्यादा आसानी होगी पोस्ट को वायरल करने में । Trending topics पर लिखने से आपका 60% काम आसान हो जाता है बाकी वाला काम आप SEO अच्छे से करके कर सकते हैं। अगर आप blogger पर तो आपके लिए SEO सीखना होगा। अगर आप wordpress पर तो आपका ये काम rank math se हो जायेगा ।

 

quora :-

 

Quora एक ऐसा और trending पालटफॉर्म है यह आप अपनी आर्टिकल की rich बड़ा सकते है । Quora पर आप अपना एक account बनाए और वहा पर अपने blog की पोस्ट को वहा पर भी पोस्ट करे जिसे आपके contents से impress होके बहुत सारे लोग आपके साइट पर जरूर आयेंगे । Quora एक बड़ी साइट से आपको फ्री का backlink मिल जायेगा ।

 

Social Media

 

Social media भी एक अच्छा platform है जहा अगर आपके अच्छे खासे follower है तो आपको बैकलिंक मिल जायेगी और ये बहुत ही अच्छा बैक लिंक होगा जिससे आपको rich मिलेगी । इसके लिए आप अपना ब्रांड भी बना सकते है जब आपका site अच्छे से काम करने लग जाए तो ।

 

pinterest

 

ये भी बहुत अच्छा जरिया है आपको यह से million of traffic मिल सकता है अगर आप अच्छे से काम करते है तो क्युकी लाखो लोग इसका उपयोग करते है और अपने आर्टिकल को rank करवा देते है । यह से आपको ऐसा बूस्ट मिलता है। जो कोई दूसरा प्लेटफार्म आपको नही दे सकता है । Pinterest से आप अच्छे से और optimise करके अपने पोस्ट करे और उसके लिया एक लिंक लगा दे और Pinterest आपके पोस्ट को बहुत ज्यादा rich देता है । जिसका फायदा आपकी साइट के बहुत होगा । इसे कैसे काम कर सकते है लिए आप comment कर सकते है । जिससे हम आपको फूल on article लिख कर बता देंगे ।

 

YouTube shorts

 

Ye भी एक बेहतरीन तरीका है जिसे आप बहुत अच्छे से वीडियो करी करके अपने साइट का प्रमोशन कर सकते है । यह से आपको web mention से आपको traffic आएगा । इसके बारे आपने नही सुना है तो आप seo Pavan agrwal search करके देख सकते है । उन्होंने ही इस चीज को introduce किया था ।

 

यूट्यूबशॉर्ट में आपको बस जो आप आर्टिकल लिखते है उसका शॉर्ट वीडियो बना सकते है और आप अगर उसको पोस्ट करोगे तो आपको youtube भी grow होगा और यह से web mention से भी आपको traffic मिलेगा । ये बेस्ट वे है अगर आप try करते है तो ( recommended )

 

backlink

 

ये तरीका काफी टाइम से चला आ रहा है अगर आपको अपने आर्टिकल को रैंक करवाना है तो आप इस तरीके से करवा सकते है । इससे आपको बहुत ही जल्दी अपनी वेब साइट का DA और PA भी increase होगा ।

 

हम इसको sh ort में बता रहे है । ज्यादा deep समझना के लिए आपको अलग से सीखना पड़ेगा । इसके लिए आप सबसे पहले जो भी content आपने लिखा है आप उसका topic search bar मे search करे और बाद में उसको आपको top 10 site में जाके उसके उसी आर्टिकल में जाके पढ़ कर अच्छा सा comment करे जिससे आपको एक अच्छा रिलेशन और बैक लिंक मिलेगा जो आपको एक दो दिन में ranking में लेके आए जायेगा । ये तरीका बहुत ही genuine है और आपको जल्दी रैंकिंग के लिए बेस्ट है ।  


Read More 

Captcha भरके 5 मिनट में कमाएं पैसे

 पैसे कैसे कमाए इन 2023 

insurance क्या है ? Best isurance कितने प्रकार के होते है  


 

Conclusion

 

आज आपने इस आर्टिकल में ranking मेथर्ड को समझा है । जिसमे अपने पोस्ट को ranking से लेके उसको कैसे वायरल करना सीखा है । हमे उम्मीद है आपको हमारी जानती अच्छी होगी और आप जरूर इस जानकारी का उपयोग करेंगे और अपने साइट को ranking लेके आयेंगे । और इसी जानकारी पढ़ सकते है। हमारी menu में जाके।

4 thoughts on “Website million of traffic कैसे ले ? | Best way to grab million of traffic”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *