Cricketer kaise bane

Career banane की बात आती है तो हर कोई बोलता है मुझे डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है लेकिन कुछ लोगों का सपना होता हैं क्रिकेटर बनना ( cricketer kaise bane ) जिस प्रकार से भारत में आज क्रिकेट का बोल बाला है आज के टाइम में हर एक कैंडिडेट अपने आप को क्रिकेट का खिलाड़ी देखा ता है और चाहता है कि वह भी एक दिन क्रिकेट खेल और क्रिकेट में अपना नाम कमाएं

लेकिन कई सारे लोगों को सही रास्ता नहीं पता होने के कारण वह क्रिकेट में अपना भविष्य नहीं बना पाते हैं या फिर उसे शुरुआती ही नहीं कर पाते हैं और फिर वह कई बार गूगल पर सर्च करते हैं( cricketer kaise bane ) क्रिकेटर कैसे बने या क्रिकेटर बनने के लिए सही उम्र क्या है? या क्रिकेटर बनने के लिए कौन सी एकेडमी को ज्वाइन करे ।

Cricketer kaise bane

यह सारे सामान्य सवाल है जो की अक्षर कई सारे लोग जो ऐसे सवालों को सर्च करते हैं लेकिन सही उत्तर नहीं मिलता है तो आज का हमारा आर्टिकल क्रिकेटर कैसे बने के बारे में है जिसमें आप सीखेंगे की आप एक कम उम्र से लेकर अब क्रिकेटर तक की जर्नी को कैसे पार कर सकते हैं

अगर आपकी एज 20 साल से ऊपर है तो भी आप कैसे क्रिकेटर बन सकते हैं या फिर क्रिकेटर बनने की सही उम्र क्या है और किस उम्र में आपको क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करनी चाहिए और भी अन्य बातें जो आपको खासतौर से ध्यान रखने की चाहिए । अगर आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं

  • ये भी पढ़े ।

Doctor kaise bane | Top 10 Best Medical College 

how to become a pilot In Hindi  

Intelligent kaise bane | intelligent बनने के उपाय

Cricketer Kaise Bane

 

हमेशा कई सारे लोगों का क्रिकेटर कैसे बने क्रिकेटर बनने का सपना होता है लेकिन वह छोटे गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता तक की सीमित रह जाते हैं क्योंकि उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी सपोर्ट नहीं मिलने के कारण सपना सपना ही रह जाता है।

क्रिकेटर बनने के लिए सबसे पहले आपको क्रिएट खेलने आना चाहिए और उसके साथ भी आपके परिवार का सपोर्ट और आपकी मेहनत होनी चाहिए । जिसके साथ ही आपको पूरा साथ देने वाला वाला इंसान जो कि आप का इस जर्नी में पूरा साथ दें ।

क्रिकेट की शुरुआत उसके बचपन से जब वह सोचना समझना शुरू हो जाता है तभी से हो जाती है अगर आपको भविष्य में नेशनल या इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलना है वह अपने देश की तरफ से तो आपको आपके 10 या 12 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर कर उसकी ट्रेनिंग लेना शुरू कर देना चाहिए जो की आपको आने वाले कुछ सालों में एक बेहतरीन प्लेयर बना सके और आपकी स्केल पर ध्यान देकर आपको उनमें पूर्ण बना सके

 

Cricketer बनने की शुरुआत कैसे करे

 

हालांकि अक्षर देखा जाता है कि कई सारे लोगों को क्रिकेट खेलना कैसे शुरू करें यह तक भी नहीं पता होता है जिस प्रकार से जिन लोगों ने बड़े स्तर पर क्रिकेट खेल या खेल रहे हैं उन्होंने अपने बचपन में जब 5 से 10 साल के थे तब से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था ।

5 से 10 साल के बीच में अगर आप किसी भी क्रिकेट अकादमी में जो की एक सही एकेडमी है जिसमें कोच और उनके अकादमी का सक्सेसर अच्छा हो और ट्रेनिंग में भी अच्छे हो आप पांच ऑन कर सकते हैं ज्वाइन करने के बाद आपको लगातार वहां पर सीखना है और अपने फिटनेस को भी साथ साथ बनाए रखना है क्योंकि एक अच्छे क्रिकेटर के निशानी होती है कि वह समय के साथ-साथ अपने आप को भी स्वस्थ बनाए रखें ।

 

Cricket अकादमी कैसे चुने

 

क्रिकेट अकादमी का चयन करने के लिए आपको खासतौर पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि जिसे अकादमी में आप जा रहे हो वह अकादमी आपको लिक मैच या फिर अपने टूर्नामेंट करवाते हो वहां पर सिलेक्ट और कोच जिन्होंने बड़े खेलों में भाग लिया हो । जिस कदमों में आप ज्वाइन कर रहे हो उसे करने के पास खुद का खेल मैदान या खुद का ट्रेनिंग ग्राउंड होना चाहिए जहां पर आप रोजाना प्रैक्टिस करेंगे और जहां पर आप ज्वाइन कर रहे हो वहां पर उनकी कोचिंग या फिर आप उनके रिव्यू देख सकते हैं कि किस प्रकार के वहां पर बच्चे सीखते हैं और उनका रिव्यू क्या है ।

 

नेशनल Cricket टीम में कैसे जाये

 

नेशनल टीम में खेलने के लिए आपको सबसे पहले शुरुआत अपने निचले स्तर से करनी होगी जैसा की अपने तहसील स्तर या फिर ग्रामीण स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिता से क्योंकि नेशनल क्रिकेट की सिलेक्शन कमिटी हो ही नहीं जगह से जिला और तहसील स्तर के प्लेयर को ही बाद में आगे प्रमोट करती है ।

 

सबसे पहले आपको अपने स्कूल या फिर किसी भी तहसील स्तर के खेल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा भाग लेने के बाद आपको वहां पर अपना प्रदर्शन दिखाना होगा ताकि सिलेक्ट आपको आगे डिस्ट्रिक्ट लेवल के प्लेयर के रूप में चयन करें और आपको आगे खेलने का मौका मिले

 

जब आप एक डिस्ट्रिक्ट लेवल के प्लेयर बन जाएंगे तब आपको वहां पर और अच्छे से ट्रेनिंग दी जाएगी और आप आपको जिला के बीच में जो प्रतियोगिता होती है वहां पर मैच खेलने को मिलेंगे जिसमें विनिंग टीम और अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को फिर आगे प्रमोट किया जाता है जिसमें सिलेक्ट द्वारा 50 प्लेयर के आसपास लिस्ट बनाई जाती है जिनमें से केवल 15 प्लेयर को फिर आगे जिला या नेशनल टीम के रूप में चुना जाता है क्योंकि अपने राज्य के नेशनल मैच खेलते हैं ।

 

Cricket Me Career Banane Ka Tarika ( how to become a cricketer)

 

आज के दौर में आपका यह क्रिकेट के रूप में अपना कैरियर बनाना काफी कठिन है क्योंकि जिस प्रकार से इसकी लोकप्रियता बढ़ रहे हैं उसके साथी इसकी कुछ कांच में हमारे सामने आ रहे हैं जिस प्रकार की सिलेक्ट को चयन करता की टीम में जो चलती हैं वह साफ तौर पर कई बार दिखाई दी जाती है ।

लेकिन अगर आप क्रिकेट में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत अपने नेशनल टीम में खेलने से करना होगा जहां पर आपका प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए और आपकी फिटनेस भी यहां पर आप कुछ महीना या कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं तो आपको सेक्टर आगे आईपीएल जैसी लीग में खेलने का मौका दे सकती हैं जहां पर आपकी नीलामी में होगी और आपको जी टीम के लिए चुना जाएगा आपको उसे टीम के लिए प्रदर्शन करना होगा जब आपका प्रदर्शन अच्छा होगा तब आपको अगले वर्ष के लिए भी वापस नीलामी में चुना जा सकता है या फिर आपको भारत की टीम में भी चयन किया जा सकता है

अंतिम शब्द

हमें आशा है कि आज के इस आर्टिकल में जिसका टॉपिक है क्रिकेटर कैसे बने ( cricketer kaise bane )से आपको खुशी की को मिला होगा और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या जिसको इस जानकारी की जरूरत है आप उसके साथ जरूर शेयर करेंगे और उसके सपने में आप जरूर से करेंगे और भी ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साइट पर विजिट कर सकते हैं और फ्री में कैसे जानकारी ले सकते है

Cricketer बनने की last Age क्या है ? 

हालाकी इसका निधारण करना मुस्किल है क्युकी हर उम्र में खिलाड़ियों ने अपने आपको खेल दिखाया है । यहां तक कि 35 उम्र के बाद भी खिलाड़ी क्रिकेट में भाग लेते है ।

Cricketer बनने के लिए योग्यता

योग्यता से ज्यादा आपके अंदर कौशल कितना है ये ज्यादा निर्भर करता है । अगर आप अच्छे खिलाड़ी है और अपना प्रोफोमेंशन कर रहे है तो आप क्रिकेटर बन सकते है ।

One thought on “Cricketer Kaise Bane | Cricket पूरी जानकारी इन हिन्दी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *