Ifs officer kaise bane

हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करेंगे IFS Officer Kaise Bane in हिंदी । जिसमे आपको इसके संबंधित आपको जानकारी मिलेगी । कही सारे लोगो का ये सपना होता है एक दिन वो IFS Officer बने और देश की सेवा करे।

लेकिन उन्हें सही रास्ता नही पता होता है तो आज हम आपको आपके सपने को कैसे सच किया जा सकता है । उसके लिए क्या क्या process है पूरी बात करेंगे ।

IFS Officer ये एक बड़ी जिमेदारी और देश को representative के जैसी job है तो आपको उस लेवल की पढ़ाई और मेहनत भी चाहिए होगी ।

अगर आपको सफल होना है तो आपको हर तरह से कार्य करना होगा । IFS Officer Kaise Bane और क्या क्या इसका कार्यभाई । और आपको इसका कितना वेतन दिया जाएगा । बात करेंगे ।

Ifs officer kaise bane

IFS full form kya है ?

IFS ka full form : Indian foreign service होता है।

IFS ka full form in Hindi : भारतीय विदेश सेवा होता है ।

दोस्तों आप इसके फुल फॉर्म से समझ गए होंगे किस तरह का जॉब प्रोफाइल है । ये देश की सबसे बड़ी सर्विस में से एक है । जिससे लिए हर साल लाखों लोग इस के लिए अप्लाई करते है । कुछ लोग ही इस पद पर आ पते है ।

ये भी पढ़े

Indian Air force join kaise kare

भारतीय सेना में कैसे जाए

Ras kaise bane ras ki bharti kab hai।

HR kaise bane | 12th bad HR kaise bane

Cbi officer kaise bane in hindi | cbi ki full form

 

IFS Officer क्या होता है ?

आपकों इसके बारे थोड़ी सी जानकारी दे देते है जिससे आप समझ सकते किस तरह से है । बात करे इसमें सेवा आपको देश के लिए देनी है ये एक केंद्र के अधीन सर्विस होगी । आपको उसके अधीन होके काम करना होगा । इस तरह की सर्विस को भारतीय विदेश सेवा या IFS अधिकारी कहा जाता है ।

जैसे हाल ही मै हमारे देश की विदेश नीति को कभी स्ट्रॉन्ग बनाया है । वो एक IFS Officer है जिनका नाम है विजय शंकर जो हमारी विदेश नीति अन्य देशों से काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग से प्रूफ क्या है ।

इसमें कुछ इस तरह का ही कार्य होता है । जिसमे आपको आपके देश के रिलेशन को अन्य देशों के साथ अच्छे रखने होते है । उनके साथ डील करनी होती है ।

हाल ही में यूक्रेन में युद्ध के समय भरता के foreign service ने बहुत ही अहम रोल निभाया और । वहा से हर भारतीय को मुस्किल से बाहर निकाला । अब उम्मीद है आप और ज्यादा अच्छे से समझ गए होंगे । तो चलिए जानते है आप इसमें कैसे जा सकते है ।

IFS Officer Kaise Bane in hindi

अगर आप सिंपल और आसान भाषा में समझे तो आपको इसमें जाने के लिए आपको मेहनत और लगन से पढ़ाई करना होगा । और UPSC jaise बड़े एग्जाम को क्लियर करना होगा। जिसमे आपको कुछ चरण मिलेंगे जिसे आपको पूरा करना होगा ।

लेकिन UPSC exam Dene के लिए भी आपको कुछ eligibility को पूरा करना होगा जिसके बाद ही अच्छे से कर सकते है । तो चलिए जानते है । Offical website : uspc.gov

IFS Officer बनने के लिए योग्यता

इसके लिए कुछ योग्यता रखी गई है जिसे आपको पूरा करना बहुत जरूरी है । समान्य सी योग्यता है जिसे आप पूर्ण के बाद इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे ।

आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है ।

आपका ग्रैजुएशन कंप्लीट हो चुका हो । ( किसी भी सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से )

IFS Officer बनने के लिए age limit

IFS Officer के लिए age limit भी होती है अगर आप इस age limit में आते है तो आप इस भर्ती के लिए आवदेन कर सकते है । आपका age limit 21 साल से लेके 40 साल तक का है । अगर आप इस बीच में तो योग्य है । आपके लिए आपकी कैटोग्री के अनुशार कुछ छुट भी दिया जाता है । जिससे आप लेके और छूट ले सकते है ।

IFS Officer आवदेन process

इसके आवेदन के लिए आप UPSC के वार्षिक कैलेंडर को देख सकते है । जिसके कब भर्ती आयेगी और कब एग्जाम होगा सारी जानकारी होती है । सामान्य इसकी भर्ती जनवरी में शुरू होती है जो अंतिम तक पूरा करा दी जाती है । आपको इसके आवदेन में सावधानी रखनी है जो भी आप डॉक्यूमेंट de रहे हो सही और सब में आपका नाम सही हो ।

Selection process क्या है ?

दोस्तों जैसा के हमने ऊपर कहा था इसके लिए आपको कुछ चरण से गुजरना होता है तब जाके ही आपका अंतिम चयन माना जाता है इसके लिए आपको लगातार मेहनत और लगन रखनी होगी । तो चलिए जानते है एग्जाम चरण के बारे में ।

यह पर आपको कुल चरण में परीक्षा को देना होता है जिसे आपको पास करना जरूरी है । अगर आप तीनो में से एक चूक जाते है तो आपको नही लिया जाएगा । जिसके आपको एक आधिकारी के फार्म में दिखना होता है ।

pre exam

ये परीक्षा आपके समान्य टेस्ट के लिए होती है । जिसके आपको कंप्यूटर या omr sheet पर एग्जाम।होता है । जिसे आपको केवल पास करना होता है । एक बार पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हो जाते है ।

मुख्य परीक्षा ।

ये परीक्षा आपकी पुन रूप से लिखित होती है । जिसे आप को अलग अलग पेपर से देना होता है । जिसमे आपको मेहनत करनी होती है ये परीक्षा को आपको मेरिट बेस पर पास करना होता है । जिसे पास करने के बाद आपको अगले चरण में बुलाया जाता है ।

Interview

ये आपका अंतिम परीक्षा होता है जिसमे आपके personalitytest लिया जाता हे ये एक मौखिक परीक्षा है जिससे आप को पूछे गए सवालों का सह विवेक से देना होता है । जिसके बाद आपको कुछ अंक दिए जाते है ।

सभी चरण के हो जाने के बाद आपको मुख्य परीक्षा और interview के अंक को जोड़ कर एक मेरिट बनाई जाती है जिनसे हर साल 1000 civil services में लिया जाता है । जिसमे आपके IFS Officerकी service होती है । यह सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ।

फील्ड और अकादमी में आपकी टोटल 2 ईयर का ट्रेनिंग होता है । जिसमे आपको सभी तरह से कैसे एक officers life होती है किस तरह से काम करना है सिखाया जाता है । और आपको आपके पद पर पोस्टिंग दी जाती है। ।

नोट : ये कोई सामन्य एग्जाम नही है । इसमें आपको एक सिविल सेवा के चुना जाता है । जिसमे हर साल 10लाख से अधिक लोगो में से 100 से भी काम ही लिए जाते है ।

आप इसके बड़े सिलबस और एक कठिन परीक्षा पैटर्न के देख के समझा सकते है । अगर आपको इस फील्ड में जाना है तो आपको एक लंबे तैयारी के लिए जाना होगा ।

जिसके बाद ही आप एक civil services में आ पायेंगे । इसमें आपको कुछ चेंज हो दिए जाते है तो अपने चांस को सही से उपयोग करे ।

IFS ka वेतन कितना होता है ?

ये एक देश सेवा का पद है । अगर आप यह पैसे देख कर जाते है तो शायद आप यह तक पहुंच नही पाओगे। लेकिन अगर आप एक अच्छे और दिल से जहा जाना चाहते है तो भी समान्य आपको बता दे आपको एक अच्छा खासा वेतन दिया जाता है ।

जैसे 40000 से अधिक तक मिल जाता है बाकी इसमें आपको विदेश भरमण के साथ साथ आपको बहुत सारी सुविधा भी दी जाती है ।

अंतिम शब्द

हमे आशा है हमारे द्वारा दी गई जानकारी IFS Officer Kaise Bane में पूरी जानकारी मिल गई होगी । और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप इसको और दूसरे लोगो तक पहुंचाएंगे । और इस ही जानकारी के लिए आप हमारे साइट पर विजिट कर और होम मनु में आपको और अच्छी अच्छी पोस्ट मिल जायेगी।

हमारे लिए कुछ सुझाव या हमारे द्वारा बताएं गए IFS Officer Kaise Bane में किसी भी तरह की जानकारी में त्रुटी या बदल का आसार हो तो आप हमे कमेंट में जरूर बताएं जिससे अन्य लोगो तक और अच्छे से जानकारी पहुंचे । शुक्रिया ।

आईएफएस ऑफिसर कौन बन सकता है?

प्रत्येक भारतीय नागरिक ,जो ग्रेजुएट हो और 21 साल हो चुका हो । वो IFS Officer बन सकता है । अधिक जानकारी के लिए आप आगे पढ़े…

ifs officer full form

Indian Foreign service
हिंदी : भारतीय विदेश सेवा

4 thoughts on “IFS Officer Kaise Bane | Best Job Opportunity 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *