Deepak Chahar Biography in Hindi

दोस्तों आज के खास आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Deepak Chahar Biography in Hindi | वर्तमान में दीपक चाहर भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं वह एक तेज गेंदबाज है और साथ ही सिंह बोल रहे हैं T20 में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मौका दिया गया ।

शुरुआत के दिनों से दीपक चाहर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे तो इसलिए आज का हमारा आर्टिकल उनके मुख्य जीवन रूपी क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ है उनके बारे में आज का पोस्ट है जिसमें आप उनकी फैमिली से लेकर उनके करियर और उनके एजुकेशन बैकग्राउंड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

दीपक चाहर का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था हालांकि वे राजस्थान के एक जिले गंगानगर में पहले बड़े हैं । उनका जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था ।

उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर एक भारतीय वायु सेवा सेवानिवृत्ति है । लेकिन बाद में दीपक चाहर के लिए उन्होंने वायु सेवा से अपनी नौकरी छोड़ दी ।

दीपक चाहर की माता जिनका नाम पुष्पा कर है वह एक ग्रहणी है अर्थात वह घर का कार्य देखते हैं । दीपक चाहर की एक बड़ी बहन मल्टी चेहरा एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं ।

जैसा कि आप जानते हैं कि दीपक चहर एक भारतीय क्रिकेटर है उसके साथ ही आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि उनके चचेरे भाई जिनके नाम राहुल कर है वह भी एक इंडियन क्रिकेटर है ।

Deepak Chahar Biography In Hindi

Full name of Deepak chaharदीपक लोकेंद्रसिंह चाहर
Date Of Birth07 अगस्त 1992
Birth Placeआगरा, उत्तर प्रदेश ( UP)
Ager31 year
जर्सी नंबर90
पिता का नामलोकेंद्र सिंह चाहर
माता का नामपुष्पा चाहर
बहन का नाममालती चाहर
भाई का नामराहुल चाहर (चचेरा भाई)
Statusविवाहित
Wifeजया भारद्वाज

[ 50 हजार महीना ] Ghar Baith kar Paise kaise Kamaye

हालांकि दीपक चहर अपने क्रिकेट के करियर में बहुत ही अच्छे और नामी प्लेयर है वह समय-समय पर अपने क्रिकेट के लिए चर्चा में बने रहते हैं ।

लेकिन दीपक चेयर सबसे ज्यादा चर्चा में 1 जून 2022 को आए थे जो की एक आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जय भारद्वाज को पूरे स्टेडियम में प्रपोज किया था । बाद में दीपक चेयर सभी जगह चर्चा में बनने लगे ।

Deepak Chahar Education

जैसा कि आप जानते हैं कि दीपक चाहर एक भारतीय क्रिकेटर है लेकिन अगर बात करें उनकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन की तो उन्होंने अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन राजस्थान से पूरी की है ।

शुरुआत की शिक्षा उन्होंने सूरतगढ़ राजस्थान से प्राप्त की उसके बाद उन्होंने स्कूल आगरा उत्तर प्रदेश से दसवीं और अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की ।

क्रिकेट के लिए दीपक चाहर ने हनुमानगढ़ से हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया था उन्होने प्रारंभिक वहीं से खेलना सीखा था ।

Deepak Chahar career

बात करें दीपक चेयर के क्रिकेट करियर की , शुरुआती टाइम में दीपक चेयर को क्रिकेट में बहुत अधिक रुचि थी जिसके कारण उनके पिता ने अपनी एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि उनका सपना था कि दीपक chahar एक अच्छा क्रिकेटर बने ।

उसको अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए उन्होंने दीपक चाहर को सूरतगढ़ से दूर हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी में सीखने के लिए लेकर जाते थे जो कि उनके स्थान से 50 किलोमीटर दूर था जहां उनके कोच नवेंदु त्यागी ने उन्होंने क्रिकेट के बारे में सिखाया ।

एक बार दीपक चाहर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता उनको रोज सुबह 4:30 से लेकर रात के 10:00 बजे तक लगातार बोलिंग की प्रैक्टिस करवाते थे और उनकी पूरी फिटनेस का भी ध्यान रखते थे । दीपक चेयर बताते हैं कि वह रोजाना 500 बॉलिंग लेफ्ट स्विंग और 500 बॉलिंग राइट स्विंग में फेंकते थे ।

उसके आगे में बताते हैं कि आज के टाइम में बहुत सारे लोग क्रिकेटर बनना चाहते हैं लेकिन वह मेहनत करना नहीं चाहते हैं जब मुझे क्रिकेटर बनना था तब मैं मेहनत पर सबसे ज्यादा ध्यान देता था मुझे हर वक्त क्रिकेटर बनने का विचार रहता था।

One thought on “Deepak Chahar Biography in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *