Insurance kya hai ? Best Insurance कितने प्रकार के होते है ?

Insurance का name सुनते ही आपके मन में सबसे पहला सवाल क्या आता है ? Insurance kya hai ? या Health insurance नाम आता होगा । लेकिन अक्सर हम देखते है ।

हम जब भी ऐसे किसी नाम को सुनते है तो हमारे समाने LIC बीमा का नाम सामने आता है । लेकिन आपने कभी इसके बारे मे जानने की कोशिश की insurance kya hai ? आखिर इसका हमारी life में क्या काम है ।

सामान्य भाषा में देखा जाए तो insurance (बीमा) एक ऐसी सुविधा है जिसमे भविष्य में होने वाले नुकसान का बीमा है ! जैसे कल क्या होना वाला है कोई नही जनता है इसलिए हम insurance के मध्यम से future में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते है ।

Insurance kya hota hai

insurance का अर्थ देखा जाए तो जोखिम से protection है । इसकी जिम्मेदारी bank वालो की होती है। जो भी बैंक insurance करती है । उस व्यक्ति के साथ होने वाले नुकसान की भरपाई उस bank द्वारा की जाती है ।

वैसे ही जैसे कही बार हम देखते है कही सारी insurance company car, मकान, health, electric item, moblie, आदि का insurance रखती है । और बाद में नुकसान होने पर insurance company कुछ वादे के मुताबिक कुछ राशि प्रदान करती है । 

Insurance kya hai  

इसमें insurance company बीमकर्ता के साथ एक contract sign करते है । जिसमे उसकी शर्तो को हिसाब से बीमकर्ता को कुछ राशि देनी होगी वादे के हिसाब से और insurance company वालो को भी कुछ निश्चित राशि देनी होती है । जिसे premiums कहते है । ऐसी तरह इन दोनो का कार्य चलता है । और दोनो का ही इसमें फायदा हो है ।

अब आपके मन में सवाल आता होगा वैसे तो बहुत सारी चीजों में insurance होता है । तो कितने प्रकार के insurance होते है । कोनसा insurance हमे जरूर करवाना चाहिए ।

Insurance कितने प्रकार के होते है ? Types of insurance in hindi

सामान्यता  हम दो ही तरह के insurance को जानते है और हम  किसी से सुनते है । लेकिन insurance के बहुत सारे प्रकार होते है । लेकिन दो insurance जो सबसे ज्यादा जरूरी और प्रचलित है ।

  • Life insurance
  • Health insurance 
  • Car insurance 
  • Crop insurance
  • Accidental Insurance
  • Home insurance 

ये insurance सबसे ज्यादा लोग करवाते है और ये सबसे ज्यादा जरूरी भी है । life insurance हर किसी को अपनी जिंदगी में करवाना चाहिए । आपके किसी वजह से मौत हो जाने के बाद इसका फायदा आपके परिवार को होता है ।

ऐसा इसलिए सुझाव दिया जाता है क्युकी अगर परिवार में एक व्यक्ति हो कमाने वाला तो, उसकी अचानक से किसी दुर्घटना हो जाने पर इसको एक आर्थिक सहायता मिलती है । life insurance उसके परिवार का सहारा बन सकता है ।

लेकिन  insurance policy में कुछ शर्ते और conditions होती है । इसलिए जब भी किसी भी चीज का बीमा कराए ( insurance policy ) को जरूर पढ़ ले । ताकि बाद में जाके आपके साथ  धोका न हो । आज कल market में बहुत सारे धोखाधड़ी होती है । उन से बच कर रहे । और पूरी जानकारी लेके ही फिर किसी फैसले पर जाए ।

Health insurance करवाना और इससे करवाना kyi जरूरी होता है । आपको इसके बारे में जानकारी होनी आवश्यक है । क्युकी बिना जानकारी के कोई कार्य करना कही बार आपके लिए नुक्सान हो सकता है ।

Health insurance क्या है ?

Health insurance बहुत जरूर इसलिए होता है क्युकी ये आपका विकट स्थिति में बहुत सहायता करता है ।   Health insurance ka  काम उस वक्त होता है जब आर्थिक स्थिति में हम मेडिकल issue में हो या फिर आप बहुत ज्यादा बीमार हो जाओ । किसी बीमारी से, तब इलाज के वक्त आपका health insurance काम आएगा ।

अगर आपने health insurance करवाया हो । या आपके किसी फैमिली में हो तो आप उनसे जानकारी ले सकते है। अगर आप इसके बारे अधिक जानकारी चाहते है । तो आप नीचे वाले लिंक में जाके पढ़ सकते है ।

Read More : Health insurance kya hai Best health insurance hindi me

health insurance बहुत ही नाम मात्र में शुरू कर सकते है । लेकिन बहुत सारे लोग करवाते नही है । जब hospital में बहुत बड़ी बड़ी रकम देते है तब खयाल आता है ।

Health insurance भी life insurance के जैसे बहुत खास है । वैसे देखा जाए तो health insurance बहुत प्रकार का होता है ।  हमे ये करवाने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए । जब भी health insurance का premium ले तब ध्यान रखे ।

आपको insurance और भी याद आ रहे होंगे । वैसे तो बहुत सारे है । चलिए other insurance के बारे में जानते है ।

home insurance क्या है ?

आज कल market में बहुत सारी companies है जो home insurance भी देते है । इसमें आपके मकान की सुरक्षा होती है ।अगर आपने सामान्य सा home insurance ले लिया तो । किसी वजह से मकान को नुकसान होता है । तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी खुद करेगी ।

अगर आपका मकान प्राकृतिक आपदा जैसे आंधी, बाढ, भूकम्प आदि किसी वजह से आपका मकान को नुकसान होता है तो home insurance की policy के अनुसार मुआवजा मिल जायेगा । और आपको उसके नुकसान का भरपाई हो जायेगी । इसका आपके आर्थिक स्थिति में गिरावट नही आयेगी ।।

Car insurance क्या है ?

car insurance ये insurance आपने अपनी life में एक बार जरूर करवाया होगा । क्युकी जब भी हम new car, bike कुछ भी buy करते है तो हम first time 1 year insurance करवाना होता है ।इसमें insurance का बहुत सारा फायदा होता है । जिससे अगर car या bike को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो उसका मुआवजा के रूप में मिल जाए । 

Read More : Car insurance क्या है best car insurance full जानकारी

लेकिन car या bike insurance भी अलग अलग प्रकार के होते है । Full insurance car या फिर first insurance होता है ।ऐसे ही अलग अलग प्रकार होते है । 

Au small finance 

फसल बीमा क्या है

फसल बीमा (crop insurance) ये insurance policy किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी है । फसल बीमा इसमें किसानों को उनकी फसल के नुकसान होने पर कुछ मुआवजा दिया जाता है ।जिसे फसल का नुकसान के कुछ हिस्से की भरपाई हो जाती है ।

लेकिन crop insurance बहुत कम किसान ही लेते है । फसल बीमा की जानकारी बहुत कम लोगों को है । और अब इस पर नया नियमों के अनुसार जिन किसानों ने bank se laon le रखा है उनको फसल बीमा crop insurance करवाना अनिवार्य है ।

लेकिन अधिकतार किसान अपनी फसल के नुकसान से इतना ज्यादा बीमा राशि नही मिलने के वजह से ज्यादा फसल बीमा में रुचि नही रखते है । कुछ जानकारी का अभाव भी रहता है ।

हमे उम्मीद है आपको learn jankari पर दी गई information पसंद आई होगी । आशा करते है ये आपकी जिन्दगी में एक योगदान के जैसे रहे । अगर आपके फैमिली में किसी को इसकी जानकारी न हो तो आप अपने विवेक से उनको इसके बारे में जागरूक कर सकते है । और सुभचिंतक के तोर पर हम उनकी लाइफ में होने वाले फ्यूचर एक्सीडेंट से बचाव हो सके ।

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई त्रुटि हो तो आप हमे comment करके बता सकते है । या फिर कुछ और जानकारी add करना तो भी suggest कर सकते है । हम आपके सवाल और जवाब को वैल्यू देंगे । हमे आप मौका जरूर देवे ।

4 thoughts on “Insurance kya hai ? Best Insurance कितने प्रकार के होते है ?”

Leave a Comment