MLA Ka Full Form Kya Hota hai ? | विधायक क्या होता है उसकी योग्यता क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा ये पोस्ट आप लोगो के लिए खास होने वाला है क्यों आज हम विधायक यानी की mla ka full form kya hota hai ? जानने वाले है ।  क्या आपको mla ka form पता है ? अगर नहीं तो आज का पोस्ट में आपको mla kya hota hai ? Mla ka full form और उससे जुड़ी पूरी जानकारी दूंगा ।

एक सामान्य सा प्रश्न किया जाए को आपके क्षेत्र में MLA कौन है ?  कहीं सारे लोगो को इसका उतर नही पता होगा । तो इसका mla ka full form भी पता होना मुस्किल है । लेकिन कोई ना आज हम आपको आपके mla ka full kya hota hai ? बताएंगे आप अपने क्षेत्र का mla पता कीजिए ।

MLA ka full form

Mla ka full form क्या होता है ?

Mla एक प्रतियक्ष रूप चुना हुआ सदस्य होता है जो उस क्षेत्र के विकास और समस्या को हल करने का कार्य करता है । लेकिन उससे पहले इसको full form जान लेते है ।

Mla ka full form : Member of Legislative Assembly होता है ।

M – Member of

L – Legislative

A – Assembly

हमे उम्मीद है आपको इसकी full form अच्छे से याद हो गई होगी । इसके बाद आपको आपने क्षेत्र के mla का भी pta होना चाहिए जिसके लिए आप फोन उठाकर google search कर सकते है ।

फुल फॉर्म

CET full form or cet kya hota hai ?

IRS kaise bane | IRS की फुल फॉर्म क्या है ?

NCC kya hota hai 2023 

इसके बाद हम MLA क्या होता है और इसके लिए क्या क्या आवश्यकता योग्यता और कार्य के बारे में जानते है जिससे एक जागरूक नागरिक बन सके । Learnjankari.in का उदेशय आप लोगो को जागरूकता प्रदान करना है जिससे हर एक को सही वह सटीक जानकारी मिल सके ।

Mla क्या होता है ?

Mla को संवैधानिक भाषा में विधायक कहा जाता है । जो की एक क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान करता है ।  विधायक जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव जीत कर इस पद पर आते है । प्रत्येक राज्य में विधायको की संख्या अलग अलग है ।

कही सारे विधायक मिलकर एक पार्टी और राज्य की सरकार का निर्माण करते है । जिसे आप और हम cm ( मुख्यमंत्री ) कहते है ( Cm ka full form )  विधायक एक पार्टी या दल का एक।नेता होता है । जो की उसी राज्य और प्रचलित चेहरा होता है ।

Mla की योग्यता क्या होती है ?

इस पद के लिए आपको कुछ योग्यता को ध्यान में रखना होता है । उसके उपरांत ही आप इस पढ़ के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकते है । Mla पद एक महत्वपूर्ण पद होता है । जिसके लिए संविधान में कुछ योग्यताओं अपनाया गया है ।

  • आपके पास देश की नागरिकता हो ।
  • आप की उम्र 25 वर्ष से अधिक हो ।
  • आप उसी राज्य के निवासी हो ।
  • आप देवालियां या पागल न हो ।
  • मानसिक रूप से स्वस्थ हो ।
  • किसी लाभ वाले पद पर न हो ।

आपको इस योग्यता को पार करना अर्थात् अगर आप इनके अनुरूप है तो आप विधायक का चुनाव लड़ सकते है । और mla के पद के लिए आप एलिजिबल हो जायेंगे ।

Mla ki salary kitni hoti hai ? / विधायक को कितना वेतन मिलता है ?

विधायक को अपने क्षेत्र के विकास के लिए  जिमेदार माना जाता है । और ये एक जामेदारिक वाला पद है  इसलिए प्रत्येक विधायक को अच्छा खास वेतन दिया जाता है । इनको कहीं सारी अन्य वित्तय सहायता और साथ ही भत्ते मिलते है । जिससे उनके वेतन में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है ।  अगर बात करे तो वर्तमान में सबसे विधायक को वेतन    राज्य में मिलता है , जो की हमारे देश में सबसे ज्यादा मिलता है । हालाकी ये राशि  अन्य भत्ते मिलकर बताई गई है ।

क्या आप जानने चाहते है हमारे देश में सबसे ज्यादा किस राज्य के विधायक को वेतन दिया जाता है और किस राज्य को कम दिया जाता है । चलिए जानते है ।

Top 5 सबसे ज्यादा वेतन देने वाला राज्य

भारत के कुछ राज्य को किस सबसे ज्यादा वेतन अपने विधायकों पर खर्च करता है । जिसके नाम कुछ इस प्रकार है –

  1. Telangana            2.50 lakh
  2. Delhi                      2.10 Lakh
  3. Uter Pradesh        1.87 lakh
  4. Maharashtra         1.70 lakh
  5. Jammu Kashmir   1.60 lakh

 

Top 5 सबसे कम वेतन देने वाले राज्य

इसमें भारत के उन राज्य की लिस्ट है , जो की सबसे कम वेतन अपने विधायकों को देते है । जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए ।

  1. Tripura          34 हजार
  2. Nagaland     36 हजार
  3. मणिपुर            37 हजार
  4. Asam।           42 हजार
  5. Mijoram        47 हजार

 

और भी जानकारी के लिए आप wiki pedia पर देख सकते है

हमे उम्मीद है आपको हमारी द्वारा दी गई mla ka full form और mla kya hota hai की जानकारी आपको पसंद आई होगी । उम्मीद करते है आप इस जानकारी को और दूसरो  तक पहुंचने का काम करोगे । जिससे जागरूकता हो और इसके बारे पता चल चल सके ।

अगर आप ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते है या आपको ऐसी ही जानकारी और तथ्य पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी साइट learnjankari.in को फॉलो कर सकते है यह पर आप फ्री में  सब कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है । अगर आपको किसी विशेष जानकारी में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बत्याए जिससे हम उसको आप तक जरूर पहुचाएंगे ।

Leave a Comment