Hello दोस्तों आज का हमारा पोस्ट NCC kya hota hai पर है । जिसमे हम आप जानेंगे NCC ka full form kya होता है । अगर आप का सपा है NCC में जाना तो आपको उसके लिए भी जानकारी मिलेगी ।
NCC के नाम से कही सारे सवाल और डाउट होते है , जिन्हे हम किसी से पूछना चाहते है या ढूंढना चाहते है ।कही सारे लोग इस नाम से इंस्पायर होते तो कही सारे लोग इसमें अपना भविष्य देखते है । सभी के अलग अलग विचार होते है ।
लेकिन इन सब सवालों का उत्तर भी होना आवश्यक है आज का हमारा पोस्ट आपको इसके लिए ही बताएगा NCC ka full form और इससे कैसे ज्वाइन करे । तो चलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है ।
NCC ka full form kya hai
सबसे पहले इसके NCC ka full form देखते है । जिससे आपकों इसका अर्थ पता चल सकेगा ।
NCC full form : National Cadets Crops होता है ।
आप इस नाम से समझ गए होंगे । हम लोग ज्यादातर शॉर्ट फॉर्म का उपयोग करते है। । जिससे हमे इसका फुल फॉर्म पता नही होता है । ये सवाल कही बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है ।
NCC kya hota hai ?
NCC एक एसा एकेडमिक प्रशिक्षण होता है । जिसमे आपको एक सैनिक के तरह सोचना और कार्य करना सिखाया जाता है । जैसे कही सारे लोगो का जब वो 12 वी की कक्षा को पास करते है तो उनके सामने सैनिक भर्ती का आप्शन होता है । जिसके लिए अगर आप एक अच्छे पद या आपके लिऐ जो सहायक है जो की NCC होती है । इसके अनेक से फायदे होते है । जो आपको सैनिक भर्ती में पता चलता है ।
जिन लोगो का सपना है जल सेना, थल सेना और वायुसेना में जाने का और अपने देश के प्रति कर्तव्य को निभाने का तो ये उसके लिए एक अच्छा मौका और फायदा करता है । जो की उसे Help करता है । इसके करने से आपके सैनिक भर्ती में कुछ हद तक मदद मिलती है जो की बाकी None NCC वालों को नही होती है ।
इसके लिए आपको सबसे पहले NCC के certificate को प्राप्त करना होगा । उसके लिए आपको NCC join करनी होगी इसके लिए कुछ योग्यता रखी गईं है । इसलिए योग्यता को पूरा करना होगा है तो चलिए जानते है NCC के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?
NCC की आवश्यक योग्यता क्या है ?
जो NCC join करना चाहते है इनको अभ्यर्थी को पहले इसकी योग्यता को पूरा करना होगा । इसकी योग्यता को पूरा करने के बाद ही आप इसमें आवेदन कर पाएंगे । तो चलिए जानते है NCC की योग्यता क्या है ?
- भारतीय नागरिक होना चाहिए ( indian citizen )
- अभ्यर्थी या आवेदन करता का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए
- आपको किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में पहले से आवेदन हो या एडमिशन हो गया हो ।
- आपका शारीरिक और मानसिक दोनो रूप में सही हो ।
- आपके चरित्र संबंधित कुछ भी अनौपचारिक न हो
- आप पर किसी भी प्रकार का पुलिस केस ना हो ( clean background )
ये सारी योग्यता को पास करना अनिवार्य है । तब पश्चात ही आप इस NCC के cerficate के लिए apply कर सकतें है । अगर आप इन में से कोई भी योग्यता को पास नही करते है किसी अन्य गतिविती से इसमें आ जाते तो आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है ।
NCC join kaise kare / NCC kaise kare
आप अभी school या college में पढाई कर रहें है तो आपने अपने school या college में हो रहे बहुत सारी एक्टिविटी को देखा होगा । आपने स्कूल में एक अलग यूनिफॉर्म पहने कुछ अभ्यर्थी को देखा होगा । NCC में जाना बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको भी अलग से कोर्स या डिग्री होती । इसमें आपको बस अपने स्कूल या कॉलेज में होने वाले NCC प्रोग्राम का हिस्सा बनना है । जिसके बाद आपको इसलिए सीट मिल जायेगी । ये स्कूल में प्रत्येक वर्ष होता है ।
अगर आप कॉलेज में हो तो आप के कॉलेज में भी NCC जैसे कही तरह के कैंप होते है । आप उन कैंप का हिस्सा अपने कालेज के थ्रू बन सकते है । और वहा अच्छा कार्य करके एक अच्छा NCC certificate प्राप्त कर सकते है ।
नोट: NCC के लिए लड़किया और लड़के दोनो आवेदन कर सकते है । जिसमे दोनो को बराबर हिसा माना जाता है ।
जब आप इस को करने के बाद आपके पास एक certificate दिया जाता है जो की अलग अलग तरह के होते है । जो की आपके भविष्य में काम आते है ।
ये भी जाने ।
Indian Air force join kaise kare
NCC certificate kya hai ?
NCC certificate एक प्रकार का certificate होता है जो दर्शाता है आपने NCC कैंप में कार्य किया है और आपको इसका ज्ञान है । ये तीन प्रकार के होते है ।
NCC A certificate की योग्यता
अगर आपको NCC certificate को प्राप्त करना है तो आपको
NCC traning ke दौरान अपनी उपस्थिति 75% से अधिक होनी चाहिए । साथ ही इसकी प्रकार से पहले आपको एक वर्ष का कैंप प्रशिक्षण लेना होगा ।
NCC B certificate की योग्यता
NCC A certificate आपके पास होने पर आपको इसमें 10अंक अधिक बोनस के रूप में दिया जाता है ।
आपको पहले और दूसरे वर्ष में 75% से अधिक का उपस्तिथि को दर्ज करवाना होता है ।
आपके द्वारा परीक्षा से पूर्व NIC or RDC or COC attend करना अनिवार्य है ।
NCC C certificate के लिए योग्यता
आपको NCC C certificate प्राप्त करने के लिए आपके पास NCC A certificate होना आवश्यक होता है ।
इसके लिए आपको NCC के senior Wings के तीसरे वर्ष में होना जरूरी है ।
प्रशिक्षण के दौरान आपका NCC third year में 75% की उपस्तिथि होनी अनिवार्य है ।
इसके लिए आपको एक वर्ष का वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग लेना जरूरी है ।
ये पूरा कर लेने के बाद आपको डीजीएनसीसी द्धारा प्रमाणित केश भी एक कैंप को पूरा करना जरूरी है ।
इतना सब हो जाना के बाद आपको NCC का कार्य क्रम खत्म हो जाता है और आपको आपके कॉलेज खत्म होते होते आपको तीनो प्रकार के certificate मिल जाते है जो है NCC A B C certificate.
अंतिम शब्द
हमे उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल NCC kya hai, NCC kaise kare उपयोगी साबित हुआ होगा । साथ में यही आशा करते है आप इस जानकारी का उपयोग करके खुद का या किसी दूसरो का भला करेंगे अर्थात उन लोगो तक इस जानकारी को share करेंगे । जिससे और लोगो तक इनफॉर्मेशन मिले ।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से सुझाव या शिकायत को भेज सकते है । उम्मीद है आप इसको और आगे शेयर जरूर करेंगे ।
[…] NCC kya hota hai 2023 […]