आपके मन में कभी ऐसा सवाल आया होगा आखिर किसी के Naam se mobile number kaise pta kare जिसकी पूरी जानकारी आज आपको हमारे इस पोस्ट में मिल जाएगा । क्योंकि कही लोगो के मन में ऐसा सवाल जरूर आता है उनको जानकारी नहीं होने के वजह से वो mobile number pta नही कर पाते है । आप इस आर्टिकल को समझने के बाद आप भी कर पायेंगे ।
अगर हमे किसी के naam se mobile number ka pta लगाना है तो हम सबसे पहले हमारे पास एक mobile और उसमे internet की सुविधा होनी चाहिए । ये सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है अगर आप number ka PTA लगा रहे हो ।
किसी का number पता करने के लिए वैसे तो बहुत सारे तरीके दिए हुए है । ये सारे तरीके online होते है इसलिए जिनमे से बहुत सारे तरीके आपको बस बेवकूफ बनाने के लिए होते है । जिससे बस आपका वक्त खराब होता है और कुछ नही । लेकिन हम आपको इस तरीके बताएंगे जिनसे आपका आसानी और काम वक्त में naam se mobile number ka pta लगा सकेंगे ।
Read More : Company Main HR kaise Bane
किसी के नाम से मोबाइल नंबर का पता कैसे करे ? / mobile Number kaise pta kare
Online और Internet की दुनिया में किसी को ढूंढना आसान तो है लेकिन रास्ता कौनसा चुनना है यह पर हमे दिक्कत आती है । और देख जाए तो वैसे बहुत सारे fake तरीके होते है जो बस आपको एक link to link transfer करते है और आपका वक्त भी खराब कर देते है । आपको यह पर वही तराइक बताया जाएगा जिसमे हमने भी खुद test किया और trusted वेबसाइट है । हमारा उद्देश्य सही जानकारी और सही दिशा में देना ही है – learn -jankari
Google से
Google द्वारा भी हम किसी का नंबर का पता कर सकते है । Google एक काफी trusted वेबसाइट है । जिसपे आप भरोसा भी कर सकते है । तो चलिए जानते है google se kisi ka number kaise pta kare ?
Online google se number pta kaise kare ?
इसके लिए आपको google के search बार में जाना होगा वहा पर आपको उस व्यक्ति या उस कम्पनी का नाम <space> mobile Number लिख कर search कर लेना हैं जिसके जो result आपके सामने होगा । आप उसमे देख सकते है और आपको पता चल जायेगा ।
हालाकी इसमें आपको उस नेम या उस व्यक्ति के number मिलने का chance कम रहता है क्युकी अभी तक वहा पर इतने सारे लोगो का नंबर नही है । जिन जिन लोगों का है आपको google बता देगा ।
Social Media से mobile Number kaise pta kare
social Media से भी हम किसी के भी नंबर का पता लगा सकते है । क्युकी हर social media application हमारे बारे में पूरी जानकारी रखती है और जब भी कोई अकाउंट बनाता है उसके पास हमारे पूरी जानकारी चली जाती है । इसलिए हम social media se bhi kisi ke number ka pta laga सकते है ।
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी social media पर अपना account create करना है । जिसके बाद आपको वहा पर detail पूरा कर देने के बाद आप के सामने एक डेसबोड होगा ।
जिसमे आप जिसका भी number का पता लगाना चाहते है उसका account search कर सकते है । अगर आप first टाइम social media यूज कर रहे है तो आप किसी की help ले सकते है ।
Account मिल जाने के बाद आप उस account की requirement पूरी कर के । उसके बाद उस account ke about या फिर उसके more options में जाके pta लगा सकते है । इससे आप को उनके नंबर और बहुत सारे चीज वहा दी रखी होती है जिसका पता लगाया जा सकता है ।
National Cellular Directory
ये एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको 100% result मिल सकता है । क्युकी National Cellular directory के पास पूरी जानकारी होती है । आप अगर इसकी site पर जाओगे तो आपको इसकी पूरी का करी मिल जायेगी ।
सबसे पहले आपको National Cellular Directory की official site पर जाना होगा जिसके बाद आपको form dikhega जिसमे आपको information देना है । जिसको आप search करना चाहते है या फिर जैसे नंबर का पता लगन चाहते है ।
हालाकी देखा जाए तो आपको सटीक जानकी देने पर ही आपको उसकी information मिलेगी otherwise आपको कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी । अगर आप थोड़ा और अच्छे से कुछ जानकारी चाहते है तो आप वहा पर plan भी देख सके है । जिनसे आपको कुछ extra benifits मिलेंगे । और आपको आपका काम हो जायेगा ।
जरूरी जानकारी ।
उपर articles में दी गई जानकारी के अनुसार ये कुछ तरीके है जिनसे आप online जानकारी प्राप्त कर सकते है । लेकीन एक तरह से देखा जाए तो online ऐसा कोई तरीका नहीं है जो आप सटीक जानकारी हासिल कर सको । ऐसा करना possible नही है ।
FAQ
Q.1 Moblie Number का pta कैसे करे ?
Ans. आपका निर्भर करता है आप कौनसे company का सिम use कर रहे हो । उसके आप उनके Toll free number या fir आप उनके code number से भी देख सकते है जिसके आप sim company के अनुसर सर्च कर सकते है जैसे airtel :- *123#
Q.2 किसी के नाम से उसके नंबर का पता कैसे करे ?
Ans. नाम से किसी का नंबर पता लगाना वैसे संभव है लेकिन online ऐसा कोई तरीका नहीं है । लेकिन अगर वो Internet पर है या social media पर तो कुछ हद तक संभव है । और आप उनके नंबर का पता उपर artcile को पढ़ कर लगा सकते है ।
Q. 3 नाम से mobile Number का पता लगाने का तरीका ?
Ans. Online naam से नंबर का पता लगाने के लिए आपके सामने तीन तरीके है जिनके बारे में हमने ऊपर जीकर किया है । आप उपर वाला artcile पढ़ सकते है ।
2 thoughts on “Naam se mobile Number kaise pta kare ?”