KYC ka full form

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम kyc kya hai के बारे में पढ़ेंगे । साथ ही kyc ka full form और कहा कहा पर इसका काम होता है ।  अगर आपके एक बैंक अकाउंट है या फिर ऑनलाइन पेमेंट करते है तो आपके kyc ke बारे जरूर पता होगा।

जब भी आप इस प्रकार का कुछ भी काम करते है तब आपको kyc complete करनी होती है । लेकिन आपको kyc ka मतलाब पता नही होगा । इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको kyc kya है kyc ka full form kya है पुरी जानकारी देंगे ।

आपका kyc नही बना हुआ हैं तो आपको kyc account क्यू करना चाहिए । Kyc का क्या  उपयोग है  इन हिंदी ।  Kyc ka आने वाले में फ्यूचर में कितना ज्यादा कमा पड़ने वाला है ।  आपको बताएंगे

KYC ka full form ,Kyc kya hai

KYC ka full form

सबसे पहले ये जान लेते है kyc ka full form kya है ।

Kyc ka full form : Know Your Customer  

ज्यादातर लोग इसको kyc का शॉर्ट फॉर्म यूज करते है । इसलिए  kyc name ज्यादा लोगो के बीच प्रचलित हो गया है । इसमें कस्टमर का पूरा डिटेल होता है ।


Read More

insurance क्या है ? Best isurance कितने प्रकार के होते है 

Car insurance क्या है 

Naam se mobile Number kaise pta kare ?

income tax officer kaise bane


Kyc kya hai  ? / Kyc क्या है ?

 

दोस्तों आपने kyc ka full form जान लिया तो अब जानते है kyc kya है । अधिकतर लोग नही जानते होंगे। क्युकी ज्यादातर लोग चीजों को जानने ज्यादा अपना काम चलाने में ध्यान रखते है। इसलिए उन्हें इस चीज का कभी ध्यान नहीं रहता है । लेकिन आपको आज हम बताएंगे ।

Kyc kya hai KYC एक ऐसा दस्तावेद होता है ।  जो जिस व्यक्ति की kyc होती है उसकी पूरी जानकारी होती है । उसके सारे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होते है । आपको शायद समझ नही आ रहा होगा चलो एक example से समझते है ।

जब हम किसी भी डॉक्यूमेंट को बनवाते है तो हम कितने सारे id प्रूफ देने होते है जिससे वो हमारा अप्रूवल होके बनता है । वैसे ही जैसे आप बैंक में अपना खाता बनाना चाहते है । तो आपको वहा पर भी केवाईसी फॉर्म दिया जाता है है

आपको उसको भर के बैंक में देके वेरिफिकेशन करवाना होता है । तब जाके ही आप आपके बैंक में डिटेल को बदलवाने में आसानी होती है । अन्यथा आपको बैंक वाले आपके किसी भी प्रकार की डिटेल को नही बदलेंगे ।

अब शायद आपको थोड़ा समझ आया होगा । अगर अब भी आपको कन्फ्यूजन है तो इसे समझ सकते है । आप अपना paytem account बनाते है उस वक्त आपको वहा पर paytem kyc complete करना होता है । तब जाके ही आप वहा पर पेमेंट receive कर सकते है ।

आप अपने फोन में paytem की प्रोफाइल पर जाके देख सकते है । जहा पर अगर आपका paytem kyc complete होगा तो आपको वहा पर वेरीफाई लिखा होगा ।

इतना आपको समझ आगया होगा । Kyc kya hai  तो अब जानते है अगर आपका kyc account बनवाना है या फिर kyc verification करना है तो आप कैसे करोगे और साथ ही उसके लिए क्या क्या जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी।

Kyc kaise kare / kyc kaise banaye ?

 

Kyc बनाए इसके लिए आप इसे समझे आपको कोई document बनवाना है  तो आपको क्या क्या करना होता है । या फिर जो आप कुछ भी देके वेरीफाई करते है । वही आपको kyc होती है । उसके बाद ही आपका कोई account या फिर document बनता है ।

 

Document kaise banaye ?

 

इसके लिए आपको जो भी document बनवाना है तो आपके लिए दो तरह के options होते है । जिसके लिए आप या तो ऑफलाइन मैथर्ड को उसे कर सकते है । दूसरा तरीका जिसमे आप ऑनलाइन तरीके से उसे बना सकते है । आपकी सुविधा के अनुसार आप choose कर सकते है ।

ऑफलाइन आवेदन करने लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म लेना होगा । E मित्र या फिर किसी भी संस्था से जैसे बैंक  । Form में मांगी कही जानकारी आपको उसके अनुसार भरनी होगी । और एक पासपोर्ट साइज image के साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे ( उनकी कॉपी )

जैसे आपको वहा पर आपको अपनी identity देनी होगी जिसमे आपका नेम वेरिफाई होगी । उसके बाद आपको अपना एड्रेस प्रूफ के लिए document देना होगा ।

Identity proof : aadhar card, driving licence, pen card, passport copy, identity card। आदि 

Address proof : electricity bill, water bill, pen card, driving licence, rashan card, bhamashah card, Jan aadhar आदि 

इन document का प्रयोग करके आप वेरिफाई करवा सकते है ।जिससे आपको kyc complete ho जायेगा और कुछ समय बाद आपको डॉक्यूमेंट मिल जायेगा।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको उनके official Website पर जाके आवदेन करना होगा । जिसके लिए आपको वहा पर मांगी हुई जानकारी सही से भरनी होगी । जिसके बाद आप document को भी अपलोड करना होगा । फिर सबमिट कर ले और उसके बाद आप का दस्तावेज बनके आ जाएगा ।

Kyc वाले document

 

दोस्तों हम उम्मीद है आपको kyc kya hai और कैसे बनाया जाता है समझ आया होगा । अब आप ये भी जान सकते है । Kyc वाले document कोनस है।  केवाईसी वाले document को इस प्रकार से पहचान सकते है । जैसे की  उसमे आपकी फेस की पहचान ( इमेज ) आपके नाम, आपकी जन्मतिथि और साथ ही आपका रहने का address होता है ।

ये सारे डॉक्यूमेंट जिसमे ये सारी जानकारी  होती है वो आपका kyc documents है।  जैसे उसमे कही सारे documents आते है ।

  • Aadhar card
  • Driving licence
  • Pen card
  • Passport
  • Identity Card

ये कुछ डॉक्यूमेंट है जो आपके kyc से वेरिफाई होके ही बनते है । आप समझ सकते है । ये documents कितने ज्यादा जरूरी होते है । अगर आपके पास नही है तो आप जरूर बनाए । सरकारी योजना का अगर आपको benefit लेने है तो । और ये डिक्यूमंट आपके निजी जीवन में भी काफी ज्यादा उपयोगी होते है ।

आप इसे देखा सकते है । सरकार ने आधार कार्ड को सबसे ज्यादा महत्व दिया है । आज आप आधार कार्ड का यूज हर जगह करते है । इसका लिंक आपके हर चीज से होती है । अगर ही document नही है तो आपका बैंक में खाता खुलवाना भी मुस्लिम हो सकता है । इसलिए खुद को एक जागरूक नागरिक के रूप में देखते हो तो आप जरूर बनवाए ।

हमे उम्मीद है आज kyc kya hai  की जनकारी आपके लिए उपयोगी लगी होगी । उम्मीद करता हूं आपकी काम जरूर आई होगी । अगर आप के आस पास कोई दोस्त जो esi तरह की जानकारी पढ़ने का शौक रखता हो आप उन्हें ये आर्टिकल भेज सकते है। और उन्हें हेल्प कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *