नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे si kaise bane in hindi । Si एक पुलिस अधिकारी होता है । जो एक थाने दार के नाम से जाने जाते है कही जगह जिन्हे हम दरोगा भी कह सकते है । प्रत्येक राज्य में अलग – अलग हो सकता है । आज के इस पोस्ट भी हम जानेंगे कैसे आप एक si अधिकारी बन सकते है ?
जिन लोगो का सपना है पुलिस फोर्स में जाना है और वो भी si पद पर जाना चाहते हैं उनके लिए आज का आर्टिकल है । इस आर्टिकल में हम si पद पर जानने के लिए आपको क्या करना होगा ? Si पद के लिए qualification क्या है ? Si के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए । और भी बहुत सार सवाल है। जो हमे जानना जरूरी है ।
ये भी जाने !!
Si kaise bane in hindi
Si अधिकारी किसी भी थाने का उप थाना अधिकारी होता है । और ये कोई नॉर्मल पोस्ट नही है। अगर आप जब भी किसी थाने में जाते है तो आप देखेंगे के बहुत सारे पुलिस अधिकारी होते है ।
लेकिन जिसके कंधे पर २ स्टार है । वही si अधिकारी होता है और उसकी उस थाने में कितनी बड़ी पोस्ट है । यह एक जिमदारी का पोस्ट हैं थाना अधिकारी के ना होने पर si को ही पूरे थाना का ध्यान रखना होता है। आने वाले case एंड संचालन करना होता है ।
Si ka full form kya hai ?
दोस्तों si full form in English : sub inspector होता है ।
Si का full form in hindi : उप थानाधिकारी होता है ।
तो चलिए जानते है si ke लिए आपको क्या qualification होती है । और कौन कौन सी अधिकारी बन सकते है।
Si ke liye qualification kya hai ?
Si के लिए समान्य क्वालीफाई रखी गई है । जिसके लिए आपका किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से डिग्री हो । आप उसमे आवेदन कर सकते है । अगर आप का फाइनल ईयर चल रहा है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है । फॉर्म भरते समय आपको वहा पर appearing करना होगा।
Physical qualification क्या है ?
अगर आप si के लिए फॉर्म भरने जा रहे है तो आपको फिजिकल का भी ज्ञात होना चाहिए आपका फ्लैट फीट नही होना चाहिए आपको कलर ब्लाइंड नही होना चाहिए आपका समय वेट 50kg se उपर होना चाहिए ( मेल ) आपका सीना 80cm होना चाहिए तथा 5cm फूलना चाहिए । आपका हाइट 157cm होना चाहिए ।
अगर आप इन सभी में पास है तो आप समानय तौर पर si के लिए तैयार है आप आवेदन कर सकते हैं ।
Si सलेक्शन का process क्या होता है ?
Si का सिलेक्शन प्रोसेस सीधा और सिम्पल होता है । जिसमे सबसे पहले आपका आवेदन कर देने के बाद आपको एक लिखित परीक्षा देनी होती है। जिसमे दो पेपर होते है । हिंदी और gk का ये हो जाने के बाद आपको फिजिकल के लिए बुलाया जाता है
जिसमे आपसे running aur jumping करवाई जाति है । जिसके मार्क्स मिलते है । अंत में आपको इंटरव्यू कॉल करवाया जाता है । जिसमे आपको अपनी पर्सनैलिटी को दिखाना होता है।
अगर आप इन तीनो चरणों में पास होते है तो आपको सीधा si के लिए ट्रेनिंग में बुलाया जाएगा और उसकी ट्रेनिंग करवाई जायेगी । जिसके अंत में आपको आपका थाना दिया जाएगा। आप वहा के उप थाना प्रभारी बनेंगे।
तो चलिए अब प्वाइंट to प्वाइंट जानते है । कैसे si को करना होता है ।
- परीक्षा
- फिजिकल
- इंटरव्यू
Si की परीक्षा।
Si की परीक्षा के दो पेपर होते है जिसमे आपको हिंदी और gk दिए होते है । इसमें आपको 2 घंटे का समय मिलता है प्रत्येक पेपर के लिए अलग अलग 2 घंटे होते है । दोनो पेपर आपको omr sheet पर देने होते है। पिछला पेपर 2021 में हुआ था ।
फिजिकल एग्जाम
Si के लिए physical एग्जाम होता है जिसमे आपको रनिंग और जंपी आदि कुछ एक्टिविटी करके बतानी होगी । जिसमे से आप अगर अच्छे परफॉर्म करते हुए तो आपको उस के नंबर भी दिए जाते है ।
Si के फिजिकल 100 नंबर का होता है । जिसमे से प्रत्येक को 50अंक हासिल करना बहुत ज्यादा जरूरी होता हुआ। वैसे ये तो हर कोई कर लेता है। लेकिन अगर आप बिना तैयारी जाओगे तो शायद आप नहीं कर पाओगे।
Interview
इस भर्ती आपको interview भी देखने को मिलता है । यह पर जो candidate si की फिजिकल एंड परीक्षा दोनो की मेरिट क्लियर करता है वही interview के लिए कॉल किया जाता है ।इससे उसका पर्सनेलिटी टेस्ट लिया जाता है । जिसमे आपके बोलने और आपके विचारो पर अधिक ध्यान दिया जाता है ।
अगर आप इन तीनो टेस्ट को पास करती है तो आपको si पद के लिए चुन लिया जाता है । और आपको इसके आगे si के लिए ट्रेनिंग दी जाती है । जिसके बाद आपको थाना क्षेत्र दिया जाता है । जहां आपको सेवा देना होती है ।
हम आशा है हमारे द्वारा दी गई जानाकारी si kaise bane में आपको पूरी जानकारी मिली होगी । और इसके साथ उम्मीद करते है आप इन जानकारी का उपयोग करेंगे या आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी ।
आप अपने भाई या दोस्त की भी इस आर्टिकल की जानाकारी से मदद करेंगे । जिसे हर किसी का सपना जो पुलिस लाइन में जाना चाहता है पूरा हो सके।
अंतिम शब्द
हमे उम्मीद है आप इस पद होंगे और । देश की सेवा में योग दान देंगे । आपको और भी ऐसी जानकारी पढ़ने किए आप हमारे वेबसाइट के मेनू में जाके देख सकते है ।
हमारी जानकारी si kaise bane पसंद आई हो तो आप हमे कमेंट में अपना प्यारा एक msg जरूर छोड़े । और भी किसी तरह का सुझाव हो हमारे लिए तो वो भी हम भेजे। शुक्रिया ।
3 thoughts on “SI Kaise Bane In Hindi | Best Career Options For SI”