हेलो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल तहसीलदार कैसे बने ( tahsildar kaise bane )  के बारे में है । तहसीलदार एक महत्वपूर्ण पद होता है । यह एक जिम्मेदारी का पद है । अगर आपका सपना है तो आज का पोस्ट आपको आपके सपने तक पहुंचने में सहायता करेगा ।

तहसीलदार बनने के लिए आपको मेहनत करनी होगी । इसके लिए कठिन परीक्षा होती है । जिसके लिए आपको पूरे तैयारी के साथ करना होगा तभी आप इस पद पर आ सकते है ।

 

Tahsildar kaise bane / तहसीलदार कैसे बने ?

 

जिस प्रकार हमारे देश अनेक राज्य है , उसी प्रकार से प्रत्येक राज्य में जिले है और इन जिलों में अनेक सारी तहसील है जिस पर प्रत्येक तहसीलदार होता है । अगर आप एक तहसील वाले क्षेत्र में है तो आपने देखा कही बार तहसीलदार का कितना पावर होता है । अगर आप भी ऐसी कराकर से बनन चाहते है तो आपको आज से मेहनत करनी होगी ।

Tahsildar kaise bane

Read More Post

Police Me daroga kaise bane योग्यता, प्रोसेस, सैलरी ?

SI Kaise Bane In Hindi 

तहसीलदार बनने के लिए योग्यता क्या है ।

दोस्तों इस पोस्ट के लिए आपको तहसीलदार की आवश्यक योग्यता को पूरा करना होगा । इसके लिए निम्न योग्यता –

  • 12वी पास करना होगा ( प्रतिशत मायने नहीं रखता )
  • किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा हो।

इतना हो जाने पर आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है और अपने सपने को तैयारी में लग जाना है ।

 

तहसीलदार बनने की उम्र सीमा कितनी है ?

तहसीलदार के लिए उम्र सीमा रखी है , जिसके लिए आपको पूरा करना आवश्यक है , इसके लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से लेके 42 वर्ष तक होता है। अगर आप इस योग्यता को पूरा करते है तो आवेदन करने के लिए योग्य है ।

तहसीलदार के चयन प्रकिया क्या है ?

तहसीलदार बनने के लिए आपको इसके चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । इसके लिए इसके हिसाब से ही तैयारी करनी होगी । इसके लिए तीन चरणों में परीक्षा दी गई है ।

  • Pre exam
  • Main exam
  • Interview

आपको इन तीनों चरणों से गुजरना होगा और साथ ही तीनों चरणों को पूरा पास करना होगा । तब जाके ही आप को तहसीलदार पोस्ट को हासिल कर पाओगे ।

  • Pre exam

ये परीक्षा आपके समान्य ज्ञान का टेस्ट करता है जैसे आपको ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होता है । इसमें आपको केवल मैरिट सूची को पास करना होगा । इसमें अधिक मार्क्स का आना या केवल पास होना दोनो सामना बात है ।

  • Main exam

ये परीक्षा आपको तभी देने को मिली जब आप पहली pre exam को पास कर चुके इसमें आपको लिखित परीक्षा होती है । इसमें आपको भाषा और अपने सब्जेट अनुरूप होती है । ये लिखित परीक्षा होने के कारण अधिक कठिन होती है । लेकिन परिश्रम से सफलता मिल सकती है ।

Interview

ये एक आपका अनुभवी टेस्ट होता है । जिसमे आपको विचार और व्यवहार को समझा जाता है । आप किस तरह से लोगो के साथ बात चीज और आचरण करेंगे और किसी प्रस्तिथि में की तरह से व्यवस्था करेंगे । ये परीक्षा या इंटरव्यू पास हो जाने के बाद आपको अंतिम मैरिट का वेट करना होगा ।

ये तीनो चरणों को आपको पुरा करणा होगा । तभी आप एक तहसीलदार का पद मिल सकता है । आपको फॉर्म के समय तहसीलदार पद को पहली पसन्द के रूप में रखना होगा । तभी आपको इस पोस्ट के लिए पहले चुना जायेगा ।

लेकिन आप तहसीलदार पद के लिए आवेदन सब कर चुके है लेकिन। अगर आपको तहसीलदार के कार्य के बारे में नही पता होने पर आपको कही सारी दिक्कत आ सकती है तो चलिए तेहसीदार के कार्य पढ़ते है

तहसीलदार के कार्य

  • राजस्व भूमि का उचित संग्रह सुनीचित करना
  • जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, इत्यादि अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र तहसीलदार के signature से ही मान्य होते है ।
  • अपने तहसील में हो रहे खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता उर्वक जांच और वितरण का ध्यान देना ।
  • भूमि अधिकरण की समस्या को या मामले को सुलझाना और कोर्ट को सूचित करना ।
  • भूमि विभाज में हो रही मामले को देखना
  • पटवारी के कार्य का निरक्षण करना ।
  • अन्य भूमि संबदित कार्य के लिए जांच करना ।

आपको एक तहसीलदार की होने वाली जिम्मेदारी का कुछ कार्य समझ आ गया होगा । इसके अलावा भी अनेक प्रकार के कार्य होते है । लेकिन इतना कार्य होने के बाद एक तहसीलदार को कितना पैसा मिलता है यह सब कार्य करने का ।

तहसीलदार का वेतन कितना होता है

हालाकी किसी भी विभाग का एक दम सही से वेतन का अनुमान लगाना संभव नहीं है लेकिन। निर्भर करता है किस तहसील और किस तरह के विभाग में है एक समान्य तहसीलदार का वेतन 34000+ होता है । लेकिन इसके साथ ही एक तहसीलदार को अनेक सारी सुविधा दी जाती है ।

तहसीलदार को एक सरकारी वाहन सुविधा, उसके लिए रहने के लिए आलिशान भवन जो भी तहसील में हो, उसके साथ ही तहसीलदार को अन्य कर्म चारी भी दिए जाते है जो की उसके दूसरे कार्य के लिए होते है ।

अगर आपको ये सब जान के अच्छा होगा हो तो हमे उम्मीद है आप एक तहसीलदार बना जरूर पसंद करेंगे । एक ईमानदार तहसीलदार ऑफिसर बन के देश की सेवा में अपना योग दान देंगे ।

हमे उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल तहसीलदार कैसे बने से सूखने और अच्छी जानकारी मिली होगी। । अगर इस आर्टिकल से उपयोगी साबित हुआ हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए किसी भी प्रकार का सुझाव या सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में। बता सकते है ।

One thought on “तहसीलदार कैसे बने 2023 | Tahsildar kaise bane Full Information”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *