नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ras kaise bane के बारे जागेंगे । दोस्तों आज का पोस्ट बहुत खास है जो लोग rajasthan से है । और जो अभी ras अधिकारी बनने का सपना देख रहे है । आज का पोस्ट हमारा उन सभी किए जिन्हे RAS kaise bane के बारे में पता नही है । तो चलिए आज हम जानेंगे RAS kya hai  ? Ras kaise bane ?  

बचपन से ही कही बच्चो की ख्वाइश होती है।  के बड़े होकर एक अच्छे। अधिकारी बनेंगे ताकि देश और अपने राज्य की रक्षा और सेवा करेंगे । दोस्तों आज हम जिस के बारे में बात करेंगे  वो वही पोस्ट है। 

वही अधिकारी है जो अपने राज्य की सबसे ज्यादा समानजनक है । और कही सारे लोगो का बचपन से ही सपना है । तो आप आपको उस सपने की राहा और अभी हाल में जो भी भर्ती आने वाली है ।

कैसे क्या पूरा process होता है उसकी पूरी बात करेंगी और बताएंगे अगर आप राजस्थान से तैयारी करना चालू करे तो कहा से पढ़ाई कर सकते है । पूरी जानकारी आपको एक दम फ्री में देंगे तो आज के पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े । 

Ras kaise bane


 

ये भी कैसे बने !!

 आयकर विभाग की पूरी जानकारी 

सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल बनने का 

भारत में वकील कैसे बने


RAS kya hai? / RAS kaise bane ? 

RAS अधिकारी राजस्थान राज्य का एक सबसे प्रशासनिक पद है। जो सीधी भर्ती से मिलता है । वैसे तो बहुत सारे पद है जो बड़े है । सीधी सी भाषा में आपको RAS अधिकारी को समझाऊं तो आप इस समझ सकते है ।

RAS अधिकारी एक जिले का कलेक्टर से छोटा कलेक्टर समझ सकते है।  जिसे प्रशासनिक भाषा में हम उप जिला खण्ड अधिकारी कह सकते है । या फिर SDM भी कहा आने है । RAS में और भी कही तरह की पोस्ट होती है ।

अलग अलग विभाग होते है ।  अगर आप  और ज्यादा गहनता से जाना है तो आप RPSC की official sites पर जाके देख सकते है ।   

RAS अधिकारी का पद बहुत जिम्मेदारी का पद है। आप प्रशासनिक अधिकारी होती है तो आप लापरवाही नही बरत सकते है । आपके उपर पूरे जिले की  जिमदारी होती है ।

इसमें आपको पुलिस और अलग अलग विभाग जैसे रेवन्यू , लेख विभाग, जल विभाग आदि कही तरह के पदों को संभलना पड़ता है ।  इसकी लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी जिसके बाद ही आप इस पद तक आ सकते है । 

अगर आप इतना समझ आगया होगा तो अगला सवाल आपके दिमाग में आया होगा आखिर इस पद में आने के लिए क्या क्या एलिगिबिटी है । 

RAS बनने के Eligibility क्या है  ?  

RAS अधिकारी बनने के लिए आपकी दो तरह का criteria है अगर आप इन दोनो को पास करते है तो आप एक RAS अधिकारी बनने के लिए तैयार है । 

  1. शैक्षणिक योग्यता 
  2. आयु सीमा  
  3. फिजिकल ( for RPS )  

हमने ऊपर दो बोला और नीचे तीन प्वाइंट बताए ये इसलिए क्युकी पुलिस अधिकारी को छोड़े बाकी सभी में दो तरह का ही criteria होता है । अगर आप पुलिस में जाना चाहते है तो फिर आपको तीसरा भी पास करना होगा । 

1. शैक्षणिक योग्यता 

दोस्तों आप 12 th पास के बाद किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से  डिग्री पूरा करना होगा । आप चाहे किसी भी विषय में  डिग्री को पूरा कर सकते है ।जिसके बाद आप RAS के लिए। शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते है । मिनिमम इतना पढ़ाई करना अनिवार्य है । 

2. आयु सीमा 

Ras अधिकारी के लिए आयु सीमा का भी प्रावधान रखा गया है । जिनसे आवदेन करता की कम से कम 21 साल हो और अधिकतम 40-42 तक हो।  इसमें कैटगरी के अनुसार कही सारे caste को छुट मिलती है इसके लिए आप ऑफिशियल नोटिकेशन में देख सकते है ।जिसके बाद आपको 3-5 साल तक का छूट मिल जायेगा ।  

3. फिजिकल 

RAS अधिकारी के लिए अगर वो एक पुलिस बल में जा रहा है तो इसको इस टेस्ट के पास करना जरूरी है । जिनसे उनके आंख और एंगल एंड feet जैसे कही common error नही होने चाहिए । ज्यादा के लिए आप नोटिफिकेशन के समय देख सकते है ।अगर आप के कुछ common errors है तो आप पुलिस को छोड़ कर दूसरे विभाग में फॉर्म भर सकते है । 

 

RAS बनने का पूरा process 

 

RAS अधिकारी बनने का पूरा प्रोसेस upsc के प्रोसेस से मेल खाता है । जिसमे आप देखेंगे दोनो ही एक ही तरह से एग्जाम पैटर्न करते है और तीन चरणों में एग्जाम देखे जाते है । आज हम ras के एग्जाम की बात करेंगी । 

RAS अधिकारी को लेने से पहले RPSC तीन चरणों से एग्जाम लेती है । और उसके बाद ही 400- 500 RAS bharti में लिए जाते है । जिसके लिए आपको तीनो चरणों से गुजरना होता है । जिसके लिए तीन परीक्षा देनी होगी  

  • Pre exam 
  • Main exam 
  • Interview 

तीनो चरण की परीक्षा पास करनी होगी । हालाकी इसमें लाखो लोग फॉर्म भरते है जिसमे से 400-500 लोग ही अंतिम तक लिए जाते है आप समझ सकते है । किस तरह का एग्जाम होता है । तो चलिए जानते है । 

Pre exam 

ये एक तरह से कंप्यूटर तो कही omr sheet पर होता है । जिसमे आपको 200 अंक का पेपर होता है । जिसके लिए आपको 150 सवाल दिया जाते है। जिनको 3 घंटे का वक्त दिया जाता है ।

इसको हल करने का । इसमें नकारात्मक अंक भी होते है। जिसमे गलत सवाल करने पर आपको 1/3 अंक कट कर दिया जाते है।  इसलिए सावधानी पूर्वक इसको करना है । ताकि आपका pre exam क्लियर हो जाए ।। 

Main exam  

यह परीक्षा पहली परीक्षा से बिल्कुल अलग होती है इसमें आपको लिखित परीक्षा देनी होती है । जिसमे आपको पूछे गए सवालों का उत्तर लिमिटेड words में लिखना होता है । इसमें प्रत्येक विषय का अलग अलग पेपर होता है। ये काफी कठिन पेपर होता है । 

Interview 

ये परीक्षा भी बाकी वाली परीक्षा से अलग है क्युकी इसमें आपकी मौखिक परीक्षा होती है । जिसमे आपको  अपने व्यवहार और अपने पेरोनालिटि से सामने वाले बोर्ड मेंबर को दिखाना होता है । आप कितने काबिल हैं इसमें आपकी समझ काम आती है ना की आपकी हिसियारी या आपके चलाकिया । 

सिंपल बने रहे ज्यादा कुछ एक्स्ट्रा शो करने का कोशिश न करे । आप एक भविष्य में जरूर एक रस अधिकारी बन कर निकलोगे  

चलिए जानते है कुछ सालो के जवाब जो सबसे ज्यादा पीछे जाते है । तो पहले उनका उतर देते है ।  

FAQ 

RAS की तैयारी कैसे करे ? 

रस की तैयारी के लिए आप self study या फिर किसी कोचिंग से कर सकते है। आपको सिलब्स को अच्छे से कंठस करना होगा । 6-10 महीने की तैयायरी में आप ras की पूरी तैयारी कर सकते है। 

RAS ki सबसे बडी पोस्ट कौनसी है ? 

जब आप RAS अधिकारी बनते है सबसे पहले आपको उप खण्ड स्तरीय पोस्ट मिलती है जिसे हम SDM बोलते है ।  

RAS की सैलरी कितनी होती है ? 

एक RAS अधिकारी को 34000से 65000तक मिलते है । अगर आप बात करे in hand तो 40400 तक मिलते है । लेकिन अलग अलग जगह अलग अलग सैलरी होती है ।  

RAS की तैयारी कीतना वक्त में कर सकते है ? 

अगर आप पढ़ने में अच्छे और अनुशासित है तो आपको कम से कम 6 -8 महीना लगेगा एक अच्छी तैयारी क्रिया इतना वक्त जरूरी है । कही लोगो को इसे ज्यादा भी लग सकता है । 

RAS ki भर्ती कब आएगी 2023

RAS की new bharti December ke ending या January first week तक आ जायेगी ।जिसके एग्जाम आपको मार्च – अप्रैल में देखने को मिलेंगे ।

हमे उम्मीद है आपको हमारा द्वारा दी गई जानकारी ras kaise bane जरूर काम आयो होगी या आपको इस जानकारी से कुछ सीखने को मिला होगा ।

अगर आप को हमारी जानकारी से कुछ भी समझ आया हो तो आप हमे कमेंट में जरूर बताएं और कुछ और अच्छी जानकारी आपके विचार में तो वो भी जरूर लिखे ताकि हम उस को और लोगो तक पोहछा सके ।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी में आपको किसी भी तरह का जानकारी में त्रुटी लगे या गलत है तो आप बड़े भाई के तौर पर हम जरूर अवगत कराए ताकि और ज्यादा लोगो तक सही जानकारी ही पोहचे शुक्रिया।

5 thoughts on “Ras Kaise Bane In 2024 | Ras Salary, Eligibility, Exam All Details”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *