doston aaj ka hamara post bahut khas hai. kyuki aaj ke is post me hum padhenge kumar vishwas ka sabse famous kavita. Koi deewana kahata hai ye post aapko bahut pasand aayegi agar aap pahli bar padh rhe hai to isko pura padhe aur ek geet ki tarah khaye.
kumar vishwas hamare desh ke sabse famous kavi hai. aur unhe bahut sari aisi kavita likhhi hai. jo ki aaj internet par bahut jyada famous hai. aagar aap bhi padhna cahhate hai to ye post aapki help karegi.
Koi deewana kahata hai
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!\
- Kumar Vishwas
Read More : Motivational shayari in hindi | जुनून मोटिवेशनल शायरी