Food inspector kaise Bane

Hello दोस्तों आज के लेख हम जानेंगे आप food inspector kaise bane ? इसके लिए आपको पूरी जानकारी देंगे जैसे । Food inspector के लिए क्या qualification है ? Food inspector के लिए एग्जाम कौनसा होता है ? Food inspector किसके अधीन आता है ? और भी बहुत सारी जानकी आप इस लेख में पढ़ेंगे तो चलिए जानते है food inspector kaise bane?

Food inspector काम एक जिमेदारी का काम होता है । जिसमे आपको राज्य और केंद्र द्वारा संचालित की जाती है । जिसमे प्रत्येक जिले में एक food inspector होता है । लेकिन फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए मेहनत करनी होगी । इसको इसे ही बनना आसान नहीं है । इसमें आपको मेहनत और लगन दोनो देनी होगी ।

Food inspector kaise Bane


भारतीय सेना में कैसे जाए

Indian Air force join kaise kare

आयकर विभाग की पूरी जानकारी


Food inspector kaise bane ?

आपका dream है food inspector बनाना तो आपको पता ही होगा। Food inspector का क्या कार्य होता है अगर नही पता तो चलिए आपको सबसे पहले food inspector ka कार्य बताते है । जिससे आपको food inspector के बारे और अधिक जानकारी मिलेगी ।

Food inspector का कार्य

 

दोस्तों food inspector के नाम से ही आपको थोड़ा बहुत समझ आगया होगा ।  Food inspector अपने जिले का खाद्य आपूर्ति की जांच अधिकारी होता है । जिसका कार्य अपने जिले जितने भी निजी वह सरकारी दुकानदार है या गोदाम , उनकी नियमित रूप से जांच करना तथा ये सुनिचित करना उसके जिले में जो खाद्य सामग्री वितरित होती है इसकी क्वालिटी सही हो।

Food inspector के वजह से ही जिले में खाद्य सामग्री में मिलावट और  अच्छी गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री मिल पाती है । अगर आप भी इस पद पर होंगे तो आपको भी इसे ही कार्य करने होंगे ताकि जनता का खाद्य सामग्री वितरित के साथ संबंध बना रहे और आपके जिले किसी भी प्रकार की अनावश्यक बीमारी न फैले ।

Food inspector का कार्य जानने के बाद आपके मन में जरूर सवाल होगा आखिर आपको ऐसी sarkari Naukri चाहिए तो आपको क्या करना होगा । दोस्तों आज का यह आर्टिकल food inspector kaise bane के बारे में है आपको पूरी जानकारी देंगे । लेकिन उससे पहले ये जान लेते है।

Food inspector किसके अधीन आता है

देख जाए तो food inspector केंद्र और राज्य सरकार दोनो के अधीन होता है लेकिन दोनो में ज्वाइन होने का अलग अलग तरीका है ।

जिसके लिए आप अगर केंद्र सरकार के अधीन food inspector बनना चाहते है तो आपको UPSC से करना होगा । लेकिन अगर आप राज्य सरकार के अधीन लगना चाहते है तो आपको अपने राज्य के राज्य आयोग द्वारा किए गए भर्ती से लगना होगा । हमे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा ।

अगर आप केंद्र के अधीन लगते है तो आप का पद राज्य सरकार द्वारा लगे अधिकारी से अधिक होता है । पावर भी अधिक होगी।

Food inspector बनने के लिए करना होगा ?

 

दोस्तों food inspector बनने के लिए आपको सबसे पहले भर्ती आने पर us एग्जाम को देके पास होना पड़ेगा । जिसके लिए आपके पास दो रास्ते है । 1. पहला केंद्र सरकार भर्ती 2. दुसरी राज्य सरकार भर्ती आपको अपने हिसाब से तय करे क्या करना है । 

Food inspector बनने के लिए qualification क्या है ?

 

इसके लिए आपको अपना 12th किसी भी से सब्जेक्ट के साथ करना होगा उसके बाद अपना graduation complete करना होगा । ( किसी भी फील्ड में डिग्री होनी चाहिए )   अगर आपने यह तक पढ़ाई करली है तो आप आवेदन कर सकते है ।

Food inspector बनने के लिए age  limit।

इसके लिए आपको age limit भी होता है जिसमे आपका उम्र 18 साल से लेकर 42 साल तक कर सकते है। इस उम्र के बीच में आपकी उम्र है तो आप food inspector का एग्जाम और आवदेन दोनो दे सकते है । लेकिन आपको एक बार official Website पर जाके notification देख लेना चाहिए । जिससे आपको पता हो जाए ।

Food inspector बनने का full process in hindi।

 

दोस्तों food inspector बनने के लिए आपको कुछ क्वालीफाई करना होगा जैसे age limit एंड आपका ग्रेडिएशन डिग्री तब जाके आप available हो जाते हो इतना आपने कर लिया तो चलिए जानते है आगे का process …..!!!

UPSC द्वारा food inspector बनना

इसके लिए आपको UPSC की officials web site पर जाके उसकी जानकारी ले लेनी है । इसके बाद आपको वहा पर भर्ती kab आती है इसके बारे में भी पता चल जायेगा । और आपकी eligibilty kya hai ये भी आप वहा पर पता कर सकती है ।

इसमें सेल्सेशन के तीन चरण में परीक्षा ली जाती है जिससे उस व्यक्ति का पूरा ज्ञान देखा जाता है । उसके बाद ही उसको इस भर्ती में अंतिम selection माना जाता है ।

Pre exam।

UPSC सबसे पहले pre exam करवाती है जिसमे आपको कंप्यूटर और ओएमआर सीट पर भर्ती होती है । ये एग्जाम आपको केवल पास करना होता है । कम नंबर या ज्यादा नंबर से पास  होने एक समान ही होता है । इसके बाद आपको कुछ वक्त बाद दूसरा एग्जाम देना होता है ।

Main Exam

इसमें यूपीएससी आपको लिखित परीक्षा के रूप में एग्जाम लेती है जिसमे आपको सभी सवालों का आंसर लिखित रूप में देना होता है । ये परीक्षा कठिन होती है लेकिन अगर आप ये भी परीक्षा पास कर लेते है ।

Interview

इसमें जो भी candidates main exam क्लियर करते है उनको ही यह बुलाया जाता है । इसमें उन सभी का साक्षात्कार लिया जाता है जिससे  जिसमे उनके personality टेस्ट होता है । अगर आपका ये एग्जाम क्लियर हो जाता है ।

तो आप अंतिम selection माना जाता है । अगर आपने तीनो चरण के परीक्षा को पूरा पास किया तो अब आपको आपके पसंद के हिसाब से जॉब को ज्वाइन करना होता है । किसलिए आपको एक ट्रेनिग में भेजा जाएगा ।

Food inspector की ट्रेनिंग कहा होती है ?

 

UPSC के सभी selected candidates हिमाचल प्रदेश भेजा जाता है । जहा पर मसूरी जगह है जिसका नाम LBSNAA। है । 

अगर आप बात करते है ।

स्टेट PSC exam से food inspector

 

दोस्तों इसलिए आपको आपके स्टेट में होने वाले एग्जाम में फॉर्म देना होगा और इसका भी प्रोसेस upsc के समान है । इसमें आपको तीन।चरण में एग्जाम देना होता है । जिसके बाद आप एक food inspector बन जाते है ।

हमे उम्मीद है आपको इस लेख food inspector kaise bane से सीखने को मिला होगा । आपका कोई दोस्त जो ऐसा सपना रखता हुआ तो आप उन्हें भी ये आर्टिकल भेज कर। उनके सपनो को रास्ता दिखा सकते है । अगर आपको हमारे लिए सुझाव हो या कुछ जनाकारी लेनी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *