Learn jankari के आज के इस खास आर्टिकल में हम Income tax officer kaise bane in hindi लेख में जानेंगे कैसे income tax officer बन सकते है । सारी जानकारी जैसे क्या एग्जाम देना होगा, क्या योग्यता है ? क्या प्रोसेस होता है ? सब कुछ आपको इस एक आर्टिकल में मिलेगा ।

अगर आपका सपना है income tax officer banane का तो आप आज इस सपने को कैसे साकार कर सकते है , इसके बारे में जाएंगे । तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ते है । 

Income tax officer kaise bane
Income tax officer kaise bane

 

कही बार बहुत छोटी age में हम इसे सपने देखने लग जाते है , हमारे सपने भी कभी police फौजी से लेके इनकम टैक्स अफसर के भी देख लेते है , और खुद को ऐसा देखना पसंद करते है ।

लेकिन कही बार हम सपने तो देखते है लेकिन उन्हें कैसा पूरा करना है वो नही पता होता । तो आज इस post से जो आपको बहुत पहले पता होना चाहिए था , उस जानकारी से आपको समझाएंगे ।

Income tax officer banana यह एक बहुत बड़ी जिमेदारी का काम होता है । आपकों इसमें मेहनत और लगन देनी होती है । आप कड़ी मेहनत और लगन से ही इस विभाग में आ सकते है । यहां आपकी समझदारी और सूझ बूझ की बहुत ज्यादा काम होती है । इसलिए इस लाइन में जाने से पहले अपने आपको इस तरह का बनाना होगा । तो चलिए जानते है income tax अफसर कैसे बने ?

income tax officer kaise bane

 

यह Post आपको Income Tax Officer Kaise Bane ke बारे में देने के लिए है । इस फील्ड में जाने लिए आपको कुछ चरणों और विशेष योग्यता को पास करना होगा। और सभी जानकारी आपको step by step में मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।

सबसे पहले आपको income tax officer के लिए कौनसा एग्जाम देना होगा । और उसके लिए आपकी क्या योग्यता रहेगी । इस समान्य जानकारी को जानना आवश्यक है । 

 

Income tax officer के लिए परीक्षा 

 

Income tax officer के लिए आपको इसका परिक्षा का पता होना आवश्यक है । इसलिए आपको इसकी जानकारी हो । वही परिक्षा आपको income tax officer बना ता है । आपको बता दे । आपके लिए इनकम टैक्स  । इसके लिए आपको दोनो में से कोई भी एग्जाम क्लियर करते है तो आप income tax offers की job मिल जायेगी ।

  1. Upsc
  2. SSC CGL

ये दोनो ही एग्जाम आपको आपके income tax के career की और लेके जायेंगे । जिसमे से अगर आप UPSC एग्जाम को क्लियर करते है तो आपको आयकर विभाग की टॉप job मिलेगी । और ssc CGL में आपको आयकर विभाग में निचले स्तर की job होगी । दोनो में ज्यादा अंतर नही है बस पद का अंतर है ।

अब आप ये सोचने लग गए होंगे दोनो में कोनसा एग्जाम देना चाहिए । कोनसा एग्जाम आसान होगा ।

ऐसा बिल्कुल भी नही सोचना चाहिए। । दोनो एग्जाम अपने अपने पैटर्न पर है और अपना एक स्तर है । दोनो में ही आपको दोनो इंटरव्यू देना होगा। और दोनो का अलग अलग प्रोसेस है इसके लिए आप ssc CGL exam कैसे होता है। लिखर देख सकते है । और UPSC ka भी सेम उसी तरह है ।

अब आप इतना जान चुके है कोनसा एग्जाम आपको आपके सपने की और लेके जायेगा लेकिन अब जानेंगे की आपकी education qualification कितनी चाहिए होती है । 

 

Also read : Army join kaise kare  

 

Income tax officer के लिए शैक्षणिक योग्यता

 

इसकी योग्यता किसी भी कॉलेज जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो उससे अपना किसी भी विषय में ग्रेजुएशन complete किया हो । इसमें आपको आपके कितने percentage बने कोई मायने नहीं कार्य है इसमें बस आपका ग्रेजुएशन complete होना चाहिए । इतना होने के बाद आवेदन कर सकते है आप अपना dream job पा सकते है ।

 

age limit for Income tax officer

 

income tax officer बनने के लिए आपका age limit 21year – 27 year तक का हैं। जिसमे आपको छूट भी दी जाती है छूट के बारे में आप अपने ऑफिशियल notification में देख सकते है ।

अगर आप UPSC exam  ko देकर इनकम टैक्स ऑफिसर बना चाहते है तो आपको अपने कैटगरी के हिसाब से उनकी notification देखना चाहिए । इस में आपको हर वर्ष भर्ती देखने को मिल जायेगी ।

अगर आप SSC CGL के थ्रू exam देकर इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको 18 से 30 ईयर तक आपको मौक मिलता है। जिसमे आप अपनी कैटगरी के हिसाब से और छूट ले सकते है ।

 

आयकर विभाग के लिए शारीरिक माप दंड क्या है ?

 

इसमें आपको अपनी शारीरिक संबंध कुछ माप देखा जाता है । जैसी जैसे आपका हाइट, वेट, चेस्ट और साथ ही आपको फिजिकल टेस्ट भी क्लियर करना होता है । जिसमे आपको running और साइक्लिंग करनी होती है ।

इसके बारे आप उनके ऑफिशल notification से और ज्यादा अच्छे से जान पाएंगे क्युकी हर वर्ष कुछ न कुछ बदलाव होता है । जिससे आप हमारे द्वारा दिखाए गए डाटा को अंतिम ना माने ।

  • Height – 157.5 cm
  • Weight झ 50kg minimum
  • Chest  :  आपका सीना 80cm हो और फुलाने पर 5 cm फूलता हो ।

 

“Physical Test”

  • Running : इसमें आपको पैदल चाकर 1600 मिलीटर चलना होता है 15 मिनट में
  • Cycling : इसमें आपको 8 km cycling करनी होती है । 30मिनट

बाकी जानकारी आप उनकी वेबसाइट पर जन सकते है । इसमें हमने पुरुष कैटगरी का डाटा बताया है अगर आप महिला की फिजिकल टेस्ट की जानकारी जानना चाहते है तो आप को उनके प्रेशियल साइट पर जाना होगा । Official Website

 

Income tax officer exam

 

ये परीक्षा हर वर्ष होती है SSC और UPSC दोनो ही हर साल एग्जाम कराए जाते है । जिसमे दोनो का आप calendar जाके देख सकते है । दोनो का एग्जाम पैटर्न अलग है इसलिए एक साथ दोनो की तैयारी करना muskil हो सकता है ।

UPSC प्रति वर्ष अपनी भर्तियां करवाता है , जिसमे आप एक ऊंच पद पर लग सकते है । हालाकी इसमें मेहनत भी आपको us तक करनी होगी । कही सारे अभ्यर्थी अपने सपने को साकार करते है ।

SSC CGL भी आपको इस पद ” Income Tax Officer के रूप में एक्सेप्ट करता है । ये भी सेंटर की भर्ती है । जिसमे आप इस भर्ती में ज्वाइन हो सकते है । हालाकी देखा जाए तो 

 

Income tax officer selection process

 

आपने ऊपर बताई हुई जानकारी को समझ लिया है तो उम्मीद है आपको अपना लक्षय नजर आने लग गया होगा तो चलिए इस लक्ष्य तक कैसे पहुंच जाए और कैसे आप अपने सपने को सच कर पायेंगे । Income tax officer kaise Bane का प्रोसेस जानते है । जिसे आपको एक रोड मैप हो और आप इस भर्ती की प्रक्रिया को समझ सकते है ।

यह भर्ती आपको तीन चरणों में देखने को मिलेगी जिसमे आपको तीनो ही प्रक्रिया को पूरा करना होगा । तब जाके आपका अंतिम Selection माना जायेगा । 

  1. Pre exams
  2. Main exam
  3. interview

तीनो ही चरण अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है । हर एक चरण कुछ अभ्यर्थी को छाठ कर लेके चलेगा । तो चलिए जानते है pre exam के बारे में ।।

Pre exam

इस एग्जाम को आप आप को मेरिट को क्लियर करना होगा । इस परीक्षा को tier 1 बोला जाता है जो की एक कंप्यूटर बेस टेस्ट होगा । जिसमे आपको 1hour में 100सवालों के आंसर करने है । इसमें आपके प्रत्येक सवाल का 2मार्क होगा साथ ही गलत आंसर करने पर आके 1/3 नंबर कट कर लिए जानयेंगे।

ध्यान रहे आपको कितने सवाल आए उतने ही सवालों को सॉल्व करना है । इसमें आपके 50 क्विएशन maths reasoning के होंगे , साथ ही 25- 25 Gk और इंग्लिश का होगा । एग्जाम में सवालों का लेवल एडवांस रहता है तो आपको इसकी तैयारी उसके हिसाब से करनी होगी ।

इस pre exam में अगर आप अच्छे स्कोर के साथ पास होते है तो आपको दूसरे एग्जाम अर्थात् main Exam के लिए कॉल इन किया जाएगा। 

Main एग्जाम

जो भी अभ्यर्थी pre exam को पास करते है इन अभ्यार्थी को मैं एग्जाम को देना hoga । जिसमे exam pattern पहले pre exam se थोड़ा एडवांस आएगा । अगर आप लगातार मेहनत करते है तो आप ये कर पायेंगे । जिसमे बाद आपको पास होने पर इंटरव्यू के लिए कॉल इन किया जाएगा ।

Interview

ये उन सभी candidate के बहुत खास होता है जिसने main exam को clear किया हो । इसमें आपका पर्सनेलिटी टेस्ट होता है जिसमे आपके बारे में और आपके विचारों का टेस्ट किया जाता है जिसके आधार पर आपको मार्क्स दिए जाते है और वही अंक आपके फाइनल मेरिट में बहुत काम आते है ।

हमे उम्मीद है आपको Income Tax Officer Kaise Bane की जानकारी पसंद आई होगी । इसमें हमने इसमें क्वालिफिशन से लेके एग्जाम पैटर्न और प्रोसेस के बारे में बात की है । अगर आप को ssc CGL me जाना है तो आप के लिए सुनेहर मौका है । आप मेहनत करे आप उस लक्ष्य तक पहुंच जाओगे । अगर आपको और भी कुछ जानकारी लेनी हो तो आप हमे नीचे कॉमेंट या फिर आप हमे ईमेल कर सकते है । 

इस जानकारी को अंतिम जानकारी न मान कर आप official Website से जानकारी को देख leve जिससे आपको जानकारी में काफी सुधार हो जाएगा । आपको कुछ इस जानकारी त्रुटि या फिर सुझाव देना हो तो आप हमे बता सकते है हम उसमे जरूर बदलाव करेगे । जिससे आने वाले दुसरे यूजर को सही जानकारी मिल सके ।

11 thoughts on “Income Tax Officer Kaise Bane 2023 | best Way आयकर विभाग की पूरी जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *