नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सीखेंग कैसे indian air force join kaise kare in hindi. इंडियन एयर फोर्स भारत की तीन सेना का एक अंग है । और कही सारे जवान लड़का का इसको indian air force join kaise karne का सपना रहता है । लेकिन सही रास्ता और guidence नही होने के वजह उनको  air force join नही कर पाते है । आज आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे जिससे आगर आपका सपना है indian air force join kaise karne का तो आज आपको इसका पथ बताएंगे । चलना आपको ही होगा ।

Air force join kaise kare, Indian airforce

इंडियन air force भारत air power है । जैसे भारत की तीन तरह की सेना है । 1. थल सेना 2. जल सेना 3. नभ सेना  होती है । जिसमे से आज हम बार करेंगे नभ सेना की । नभ सेना का अर्थ होता है । हवा में वार करने वाली सेना । जिसे हम सभी air force के नेम से जानते है ।  आपका को इसको ज्वाइन करना है  तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । साथ ही आपको बहुत सारी जिम्मेदारियां समझनी और संभालनी होगी ।

Read also :  थल सेना में कैसे 

Indian Air force  join kaise kare ?

 

भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना पढ़ाई complete करना होगा । और रिक्वायरेम के अनुसार आपको आवदेन करना होगा । तत्पचात ही आप को सफलता मिल सकती है ।

Indian Air force के लिए कितनी पढ़ाई करनी होगी ।

सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा । इंडियन एयर फोर्स के लिए कितनी पढ़ाई करनी होगी ।दोस्तों आपको बता दू । आपको अपना 12th standard तक कंप्लीट करना होगा । आप भले साइंस से हो या किसी अन्य से आप air forces में अप्लाई कर सकते है । लेकिन डिपेेंड  करता है आपका सब्जेक्ट क्या है ।

12th science ke baad air force join kaise kare

दोस्तों आपको बताया हमने के आपने 12th करने के बास एयरफोर्स में अप्लाई कर सकते है लेकिन अगर आप ने साइंस से 12th किया है तो आपको air force के टेक्निकल फील्ड में अप्लाई करने का मौका मिलेगा ।

Art se 12th करने पर air force kaise join kare

अगर आपने 12th art subjects या कॉमर्स से क्या है तो भी आप air force में अप्लाई कर सकते है । इसमें आप को non-टेक्निकल पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है ।

Graduation के बाद air force kaise join kare

 

दोस्तों अगर आपने अपना graduation complete कर लिया हो तो आप इंडियन एयर फोर्स किए आवेदन कर सकते है लेकिन  आपके ऑल ओवर परसेंटेज 60% होना चाहिए । तबि अप्लाई कर सकते है ।

और ज्यादा जानकारी के लिए आप join Indian Air force की website पर जाके देख सकते है ।

अभी तक हमने indian air force join kare उसके लिए कितना पढ़ाई करना होगा या होना चाहिए के बारे में जाना अब इसके बाद हम जानेंगे indian air force join kaise kare करे के बारे जानते है ।

Air force eligible criteria

  • 12th पास ( किसी भी सब्जेक्ट ) 
  • 50% माक्स इन इंग्लिश एंड मैथ्स 
  • 50% मार्क्स  ओवर ऑल
  • Age 16.5 से 19 साल तक
  • फिजिकल फिटनेस हो

दोस्तों ये थी कुछ महत्वपुण कैटेगरी जो की अगर आप फॉलो करते है तो आपको indian air force में ज्वाइन होने से कोई नही रोक सकता है ।  आप आपने आपका टेस्ट खुद करे और जांच परख ले आप सही है या नही । तत्पचात ही आप अप्लाई करे ।

हर वर्ष इंडियन एयर फोर्स की दो बार भर्ती आती है आप अप्लाई कर सकते है।  ( अग्निवीर योजना के अनुसार दुबारा भर्ती कैलेंडर देख ले )

जानते है । Indian Air force join kaise kare होती है । इसका पूरा प्रोसेस क्या है ?

बभारतीय वायु सेना की भर्ती प्रति वर्ष होती है । जिसमे एक वर्ष में भर्ती दो बार करवाई जाती है । लेकिन अग्निबीर योजना के अनुसार इस नियम में बदलाव आ सकता है तो इसका आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है ।

भर्ती का सामान्य सा नियम होता है जिसमे आपका अनुशान ही आपका परिचय होता है । इस भर्ती में आपको पढ़ाई के साथ साथ आपको फिजिकल तौर पर भी  मजबूत और मेडिकल फिट होना चाहिए ।  इस भर्ती को  दो चरण में लेकिन कही तरह के फेस से गुजारा जाता है ।

इंडियन एयर फोर्स में जाने के लिए सबसे पहले आपको उनका एग्जाम qualify करना होगा साथ ही आपको इस भर्ती में  अच्छे अंक लगे जरूरी है । यही अंक आपको लास्ट तक रैंकिंग अर्थ मेरिट लिस्ट में काम आयेंगे ।

Indian Air force joining or selection process क्या है ?

इस भर्ती को आप दो चरणों में देख सकते है। और दोनो चरणों को आपको पूरा complete करना होना होता है । और अंत में आपको मेरिट लिस्ट जारी होती है जिसमे आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है ।

1. लिखित परीक्षा 

2. Physical and Medical 

 

दोस्तों इन दोनो चरणों में ही आपको परक लिया जाता है और दोनो आपके अच्छे से क्वालीफाई कर दिया तो आप इन्डियन aie force में ट्रेनी के रूप में ले लिया जाएगा ।

1. लिखित परीक्षा

 

इस एग्जाम में आपको आपके टेक्निक और नॉन टेक्निकल ग्रुप दोनो का अलग अलग एग्जाम होता है। जिसे हम इंडियन एयर फोर्स x ग्रुप और y ग्रुप कहते है ।

Air force x group

इस ग्रुप में साइंस ग्रुप को रखा जाया है जो कि टेक्निकल फील्ड के लिए इनको लिया जाता है । इनका एग्जाम y group se अलग होता है । X group में कौनसे subject पूछे जाते है : – फिजिक्स मैथ्स इंग्लिश

70 मार्क्स का पेपर होता है जिसमे आपको प्रतिये पेपर के self मेरिट को क्लियर करना और अंत मेरिट को भी क्लियर करना होता है ।  प्रत्येक सब्जेक्ट के 25 सवाल होते है । इसको करने के लिए आपको 1 घंटे का वक्त दिया जाता है । पेपर ऑनलाइन कंप्यूटर पर करवाया जाता है ।

Air force Y group

ये ग्रुप non – टेक्निकल ग्रुप समझा जाता है जिसको non technical फील्ड में काम के लिए ज्वाइन करवाया जाता है । इसमें आपको आपके group ke हिसाब से अलग एग्जाम होता है इसमें आपको english + general knowledge पूछा जाता है ।  50 नंबर का पेपर होता है और 50 question होते है ।   और इसको करने का वक्त 1घंटा दिया जाता है ।

अगर आपका मेरिट में नाम आता है आप एग्जाम क्लियर करते है तब इसके बाद आपको कुछ महीना वक्त दिया जाता है running के लिए लगभग 2 महीने का टाइम दिया जाता है ।

Physical Test

इसमें आपको running , push up and shit ups करवाए जाते है जेके आपको एक समय अंतराल में करना होता है ।

फिजिकल टेस्ट के लिए 6 बजे morning में बुलाया जाता है । सबसे पहले आपको Running क्लियर करनी होती है ।

Airforce के liye Running time  6.30मिनट में आपको 1600 मीटर की Running पूरी करनी होती है ।

Physical test clear हो जाने के बाद आपको GD ke लिए बुलाया जाता है जिसमे  आपको किसी टॉपिक पर संवाद करना होता है

Air force me GD ka full form :  – group discussion । 

इतना सब हो जाने के बाद आपको मेडिकल के लिए कॉल किया जाता गई । जोकि एक एयर फोर्स मिलिट्री हॉस्पिटल में आपका टेस्ट होता है । आपकी पूरी बॉडी का टेस्ट किया जाता है अगर आपकी शरीर में किसी भी तरह की दिक्कत नही होती तो आपको call latter भेज दिया जाता है ।

भारतीय एयर force में लगाना कही सारे बच्चों का सपना होता है । और कही बार छोटी छोटी गलतियां आपको इस भर्ती से बाहर का देती है । आपको अगर सच में indian air force me जाना है तो आपको इसके लिए मेहनत करनी होगी । और आपको पहली बार में ही selection लेना हो तो ।

इसके लिए आप एग्जाम की तैयारी अच्छे से करे प्रेक्टिस बहुत जरूरी है । एग्जाम इतना ज्यादा हार्ड नही होता है । सामान्य से सवाल होते है जैसे जिसमे आपको अपने 12 एंड 11 के सवाल आते है । थोड़ा सा लगन से पढ़ाई करे तो आसानी से निकल सकते है ।

हमे उम्मीद है air force join kaise  kare के बारे आपको पूरा जानकारी मिल गई होगी अगर आपको और कुछ भी सवाल हो तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते है ।हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

7 thoughts on “Indian Air force join kaise Kare | 12th Ke Baad Air Force kaise join Kare ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *