नमस्ते दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम happy new year 2025 के लिया wishing SMS लेके आए है । जैसे आपको नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों और रिश्ते दारो को wish करने का मूक मिलेगा और आप उन्हें इस न्यू वर्ष पर आके से wish कर सकेंगे ।
अकसर हम जब भी किसी को wishing SMS भेजना चाहते है । लेकिन हमरे पास कोई अच्छा wishing SMS नही होता है । जिसके वजह से हम उन्हे भेज नही पाते और । हम चूक जाते है । अगर आप भी इसी कमी feel करते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपका कोई भी डाउट नही होगा ।
आपको यह पर सभी तरह के wishing SMS मिल जायेंगे । Happy new year के इस मौके पर आप आपने परिवार और दोस्तों को advance me happy new year wish कर सकते है । जिससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और आपका wishing SMS देख कर वो भी खुश हो जायेंगे । तो चलिए दोस्तों आज का यह आर्टिकल देखते है ।
Happy New Year 2025
बीत गए जो साल , भूल गए जाए
इस नए साल को गले लगाए ।
करते है दुआ हम रब से सिर झुकाए
इस साल का सारे सपने पूरे हो जाए ।
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
दिल में यादें में चिराग जलाए रखना
बहुत प्यारा रहा 2024 का सफर
अब 2025 में भी ऐसा ही साथ बनाए रखना ।।
Happy new year 2025 in hindi
दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहाब्त से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको इस साल भी हर साल से पहले ।
नए साल में तू फिर से संभल
गलत कमा में न तू करना पहल
जमने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तू अपनी नजरे बदल ।।
- ये भी जाने
सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल बनने का
Happy new year 2025
नया साल आया बन कर उजाला खुल जाए
आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे उपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा ।।
नया है साल नया है यह सवेरा
सूर्य की इस नई किरण से दूर हो निराशा का अंधेरा
फैले खुशियां चारो और दुखों का न हो कही बसेरा
आप सब को नव साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हैप्पी न्यू ईयर
जब तक तुमको न देखू
मेरे दिल को करार ना आए
तुम बिन जो जिंदगी में
नए साल का खयाल ही नही आए ।।
फूल है गुलाब का सुगंध तो लीजिए
पहला दिन है नए साल का आनंद तो लीजिए ।।
खुदा करे के नया साल आपको रस आ जाए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आ जाए
आप इस साल कुवारों ना रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाए ।।
ना रहे कोई खवीश अधूरी
ना रहे कोई सपना अधूरा
नए वर्ष डे आपको इतना खुसिया
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा ।।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त
हर दम खुशियां हो साथ कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से हैपी न्यू ईयर।।
नए साल की शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से तेरे नाम भेजा है ।
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है ।
मुबारक हो आपको ये नया साल
हमने सबसे पहले आपको ये पैगाम भेजा है ।
पूरे हो आपके सारे aim
सदा बढ़ती रहे आपकी फेम
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
इस नए साल पर यही हो ईश्वर की देन
Happy new year
हर वर्ष आता है , है साल आता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले जो
आपका दिल चाहता है ।।
सोचा किसी अपने से बात करे
आपने किसी खास को हम याद करे
किया को फैसला नए साल को wish करने का
दिल ने कहा क्यू ना इस बार ।
पहले शुरआत हम करे ।।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त
एक खूबसूरती एक ताजगी एक सपना
एक सच्ची , एक कल्पना एक एहसास एक आस्था
एक विश्वाश यही है अच्छे साल पर
मुबारक हो आपको नववर्ष का महीना
चमको तुम जैसे फागुन का महीना
पतझड़ न आए तेरी जिंदगी में
यही दोस्त अपनी तमन्ना
हैप्पी न्यू ईयर
सदा दूर रहो। गम की परछाइयों से
सामान ना हो कभी तन्हाई से
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा होगा
यही दुआ करते है दिल की गहराइयों से ।।
आपको नया साल मुबारक हो ।।
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी दुनिया
और सितारे की तरह झिलमिल रहे आपका आंगन
इस दुआओ के साथ आपके इस नए की शुभकामनाएं।।
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां आपके आंगन की
सबको मुबारक हो नए साल नई किरण जीवन की
चलो बनाए जिंदगी को जोश उमंग से भरे पलों की।।.!
सदा दूर रहो गम की छाव से
सामान ना हो कभी तन्हाइयो से
है अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही
दुआ है दिल की गहराई से ।
Happy new year 2025
नए साल का ये प्रभात बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिल जाए सब मन के अंधेरे , है बस रोशन हो जाए।
भूल जो बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाल पल को
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं ।।
हैप्पी न्यू ईयर
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी ।
चाहता अपनो के सबसे साथ होगी ।
ना फिर गम की कोई बात होगी क्युकी
नए साल की खुशियां की बरसात होगी ।।
हमे आशा है आपको हमारा पोस्ट happy new year wish 2025 में आपको पूरा जानकारी मिल गया होगा । और हम यह भी उम्मीद करते है आप जो लाइन और wishing SMS ढूंढ रहे थे वो आपको यह मिल गया होल । आशा है आप इस तरह के और भी sms पढ़ेंगे और दोस्तों को भी मौका देंगे । जिसके लिए आप इस पोस्ट को उन तक शहर करके कर सकते है । आपको भी happy new year शुक्रिया ।
2 thoughts on “Happy new year 2025 | best wishing SMS new year”