SSC MTS meaning in Hindi

बेरोजगार के लिए ये एक सुनेरा अवसर है जिसमे SSC द्वारा निकाली गई multi tasking staff bharti में आवदेन कर सकते है ।  Multi tasking staff एक ग्रुप सी ग्रेड की भर्ती है । जो की भारत सरकार या केंद्र द्वारा आयोजित होगी । जो की SSC के अंदर आती है । आपने SSC का नाम तो सुना होगा । जो UPSC के बाद सबसे बड़ी संस्था है जो सरकारी विभाग के लिए परिक्षा का आयोजन करवाती है ।

SSC का फुल फॉर्म : staff Selection commission इसका पुरा नाम है । जो की multi tasking staff bharti को करवाती है । हालाकी SSC के अंदर कही तरह के विभाग आते है जैसे SSC CGL परिक्षा, SSC chsl परीक्षा , SSC MTS भर्ती, और SSC GD भर्ती इसी कही तरह की भर्तियों को आयोजन करवाती है ।

SSC MTS meaning in Hindi ,Multi tasking staff

आप अगर रोजगार की तलाश में है तो 2023 में SSC द्वारा बंपर भर्ती निकली जा रही है । इच्छुक लोग इसमें योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है । आज के इस आर्टिकल में हम SSC MTS भर्ती की चर्चा करेंगे । जिसमे हम आपको कैसे आप एक SSC MTS में selection ले सकते है ।

हालाकी SSC MTS bharti  केंद्र लेवल पर होने के वजह से इसमें लाखों लोग आवेदन करेंगे । जिससे इसमें आपको कॉपिटीशन भी देखने को मिलेगा । SSC MTS भर्ती उन लोगो के लिए एक अच्छा मौका है जो लोग काफी टाइम से रोजगार की तलाश में है ।

MTS ka full kya hai ? / MTS meaning

SSC MTS Bharti ka अर्थ multi Tasking Staff होता है । जिसका सीधा सा अर्थ यह हैं आपको हर तरह का कार्य दिया जा सकता है । जैसे सफाई, फाइल लाना, माली, वर्किंग, या अन्य कार्य जो की मौजूदा ऑफिस में हो ।

MTS Bharti में आवेदन की एक समान्य सी प्रक्रिया है जो की आप करके isme आवेदन कर सकते है । लेकिन उससे पहले आपको इसका एक सामान्य योग्यता को पुरा करणा होता है ।तो चलिए जानते है ssc MTS bharti की योग्यता क्या है ?

SSC MTS Bharti eligibility क्या है ?  / Multi tasking staff bharti योग्यता क्या है ?

इस भर्ती के लिए SSC द्वारा मिनिमम क्वालीफाई योग्यता रखी है । इसमें एजुकेशन के लिए आवेदन कर्ता का समान्य 10वी पास होना आवश्यक है । साथ ही उसका 18 वर्ष से उपर होना चाहिए । तब आप इस भर्ती के आवेदन के लिए आवेदन भर सकते है ।

SSC MTS kaise bane

MTS बनना हर किसी का सपना तो नहीं होता लेकिन रोजगार की कमी के करण ये job आपके लिए एक अवसर से कम नहीं है । MTS bharti में selection के लिए आपको इसके परिक्षा को पास करना होगा ।

SSC MTS की परीक्षा दो चरणों में होती है । जिसमे आपको सबसे पहले mths and reasoning के पेपर को सॉल्व करना होगा ।

दुसरे पेपर में आपको इंग्लिश और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का उतर देना होगा । दोनो ही एग्जाम की अलग अलग मैरिट है और अंत में दोनो को मिला के मेरिट को पूरा करना होगा ।

इसमें आपको जो भी विषय का maths, reasoning, English सभी 10वी के लेवल का पूछा जायेगा। जो की आपके पहले से पढ़ा होगा ।

समान्य ज्ञान में आपको भरता का gk पढ़ना होगा जो समान्य से टॉपिक है जिन्हे आप थोड़ी सी मेहनत से तैयार कर सकते है । Ssc MTS 10वि लेवल की परीक्षा होने के कारण इसमें ज्यादा कठिन पेपर नही आता ।

हालाकी केंद्र की भर्ती और रोजगार को पानी चाह में आपको इस भर्ती में अच्छे से मेहनत करके पास करना होगा । तभी आप इस सफ़लता तक पहुंच सकते है ।

सरकारी नौकरियां

Loco Pilate Kaise Bane

तहसीलदार कैसे बने 

Gram Sevak kaise Bane 

SSC Official Website

SSC MTS bharti कब आती है ?

SSC MTS bharti प्रत्येक वर्ष आती है , जिसमे आपको SSC के official Website पे जाके चेक कर सकते है। SSC प्रति वर्ष अपना कैलेंडर जारी करती है । जिसमे सारी भर्तियों का विवरण होता है ।

Ssc MTS ki salary kitni hoti hai  ?

SSC MTS ki भर्ती 10वी लेवल की होती है , इसलिए इसके लिए आपको इसके कार्य के लेवल की सैलरी मिलेगी । SSC MTS को 18000 पे out दिया जाता है । जिसमे HR , DA aur other’ चीज़े मिलाकर 30200 बन जाता है जेल की ssc MTS in hand salary 28000 ( approx ) मिलती है ।

हालाकी किसी विभाग के तहत अलग अलग होती है इसमें आप की पोस्टिंग की निर्भरता अधिक होती है । इसकी सैलरी एक नॉर्मल वर्किंग से अधिक है । आप मेहनत करके इस पोस्ट पर आ सकते है ।

अंतिम शब्द

हमारे द्वारा दी गई जानकारी SSC MTS Bharti आपको kaisi लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं जो भी आपके सवाल है उनको पूछ सकते है । हमारी साइट learnjankari.in का उद्देश्य आप लोगो तक सही जानकारी देना है । आप और भी ऐसी जानकारी हमारी साइट से पढ़ सकते है ।

One thought on “Multi Tasking Staff Meaning Kya Hai | SSC MTS Kaise Bane 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

zomato share price today