हम अक्सर जब बचपन में आसमान में हवाई जहाज देखते थे तो सोचते थे कि एक दिन हम भी Pilot बनेंगे क्या आप सभी का भी सपना रहा होगा। आज Pilot Kaise Bane के बारे में जानेंगे और Pilot क्या होता है उसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी जिसे आपको Pilot बनने की पूरी जानकारी मिल सके ।
जैसा कि आप जानते हैं Pilot का कार्य वायुयान को नियंत्रित करना और उसको एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना होता है जो की काफी जोखिम भरा कार्य होता है । Pilot को हम हिंदी में विमान चालक भी कहते हैं ।
जैसा कि हम देखते हैं कि कर ड्राइवर और एक बस ड्राइवर चौकी दोनों को ड्राइव कर सकता है अगर उनके पास अच्छा लाइसेंस है लेकिन विमान चालक के लिए आपको अलग से ट्रेनिंग और उसके लिए लाइसेंस की जरूरत होती है जो की एक सामान्य से बहुत अलग होता है तो चलिए जानते हैं कि अगर आपका सपना है Pilot बनना तो आप Pilot Kaise Bane .
Read Article
Indian Air force join kaise kare ( Sarkari Naukri)
Pilot kya hota hai ( Pilot Kaise Bane)
Pilot एक विमान चालक होता है जिसका कार्य विमान को नियंत्रित करना और उसको अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचना होता है। हालांकि Pilot दो तरह के होते हैं जैसे की एक Pilot कमर्शियल होते हैं दूसरे Pilot जो की सेना में होते हैं आज हम इस आर्टिकल में कमर्शियल Pilot के बारे में बात करेंगे । जिनका कार्य पैसेंजर Pilot को एक स्थान से स्थान तक ले जाना होता है इसमें आप पर्सनल Pilot और पैसेंजर Pilot दोनों तरह के आतें है ।
Pilot बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है
- Pilot बनने के लिए आवश्यक योग्यता आपके 10 + 2 में साइंस सब्जेक्ट हो जिसमें गणित भौतिक विज्ञान और केमिस्ट्री हो इसमें प्रत्येक में 50% से अधिक अंक हो
- आपकी अंग्रेजी विषय में भी 50% से अधिक अंक हो और आपका अंग्रेजी पर पड़ा अच्छा हो
- हालांकि कहीं इंस्टिट्यूट कॉमर्स वाले विद्यार्थियों को भी एडमिशन देते हैं
Pilot के लिए Physical योग्यता क्या है ?
Pilot बनने के लिए आपकी कुछ फिजिकल योग्यता रखी गई है जिन्हें पास करना आवश्यक है क्योंकि Pilot के लिए फिजिकली रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है
- आपको किसी प्रकार की गंभीर बीमारी ना हो
- आपकी आंखों में कलर ब्लाइंडनेस ना हो
- आपकी हाइट कम से कम 5 फीट से ज्यादा हो
- आप मानसिक रूप से एक स्वस्थ इंसान हो
कुछ अन्य आवश्यक योग्यता
जैसे कि अक्षर देखा जाता है कि आपको इन दो योग्यताओं के अलावा भी कुछ ओके तो की आवश्यकता होती हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप भारत में किसी ऐसे पद पर कार्य कर सकते हैं
- आप एक भारतीय नागरिक हो
- आप पर किसी गंभीर आप का केस न हो
- आप किसी भी प्रकार के दिवालिया घोषित न हो
Pilot बनने का पूरा प्रोसेस ( Pilot Kaise Bane )
फाइल बनने के लिए सबसे पहले आपका 12वीं का एग्जाम पूरा करना होगा जिसमें आपके सब्जेक्ट साइंस जैसा की गणित भौतिक विज्ञान और केमिस्ट्री यह तीनों सब्जेक्ट होने चाहिए इसके बाद आप लोगों के इन तीनों सब्जेक्ट में 50% से अधिक अंक होने चाहिए एक क्राइटेरिया पूरा हो जाने के बाद आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा
एंट्रेंस एग्जाम का कार्य तीन चरणों में होता है जिसमें सबसे पहले आपका रिटन टेस्ट होता है जैसा कि आपका सब्जेक्ट का नॉलेज कितना है उसके बाद आपका फिजिकल देखा जाता है यह दोनों ही पूरे हो जाने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यह प्रक्रिया काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है अगर आप इन तीनों ही तरह की सिचुएशन से पास होते हैं तो आपको Pilot बनने की कोर्स में दाखिला मिल जाता है
Pilot बनने के लिए आपको अपने कोर्स का चुनाव करना होता है जिसके लिए आपको अपना कोर्स चुनाव करने के बाद अपनी अकादमी से कोर्स को पूरा करना होता है हालांकि कोर्स कई बार 18 महीने से 24 महीने का होता है जिसमें आपको Pilot बनने के सारी जानकारी दी जाती है और आपको Pilot बनने का एक्सपीरियंस भी दिया जाता है जिसमें आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती हैं ।
Pilot की ट्रेनिंग के फीस कितनी होती है ?
Pilot की सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद जब आप ट्रेनिंग के लिए जाते हैं तब ट्रेनिंग की प्रक्रिया के बाद दौरान आपकी ट्रेनिंग फीस 15 से 20 लाख माने जाते हैं हालांकि यह एकेडमी पर निर्भर करता है कि वह इससे ज्यादा भी लेते हैं लेकिन अनुमानित राशि 15 से 20 लाख होती है । लेकिन कई बार सवाल होता है कि इतनी राशि देने के बाद हमारी सैलरी कितनी होगी तो चलिए जानते हैं कि एक Pilot की क्या सैलरी होती है
Pilot ki salary kya hoti hai ?
Pilot की ट्रेनिंग के बाद जोर से किसी कंपनी द्वारा हायर किया जाता है कमर्शियल प्लेन के लिए तो उसके बाद उसका न्यूनतम वेतन 200000 से 500000 के बीच होता है हालांकि यह निर्भर करता है कि आप किस कंपनी में कार्य कर रहे हैं । लेकिन Pilot की सैलरी अनुमानित दो से पांच होती है ।
हां अगर आपका सपना है तो आप ऑफिस सपने को पूरा कर सकते हैं और आप भी एक अच्छी प्रोफेशनल लाइफ जी सकते हैं
आपने क्या सीखा
आपने आज के इसलिए से शिका की Pilot क्या होता है और Pilot बनने के लिए किन-किन आवश्यक योग्यताओं की जरूरत होती है उसके बाद जिस प्रकार से उसका ट्रेंनिंग प्रोसेस होता है और अंतिम रूप से Pilot के रूप में Pilot के रूप में चुना जाता है इसके बाद वह एक विमान चालक बन जाता है उम्मीद है आपको यह जानकारी वर्धक आर्टिकल लगा हो ।
हमारा यह आर्टिकल Pilot Kaise Bane से आपको सीखने को मिला होगा और उम्मीद करते हैं कि आप ही जानकारी को किसी जरूरतमंद के साथ जरूर शेयर करेंगे जिससे कि अपने सपने को पूरा कर सके अगर आप ऐसे ही और जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप हमारी साइट le
arnjankari.in जानकारी पर पढ़ सकते हैं जो की एकदम बिल्कुल फ्री है
4 thoughts on “Pilot Kaise Bane ( पायलट कैसे बने ) | How to become a pilot in Airpline”