Advocate Kaise Bane | भारत में वकील कैसे बने


नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे advocate kaise Bane, या advocate क्या होता है ? इसके बारे आज हम सम्पुन जानकारी लेंगे जिसमे हम देखेंगे आखिर आप का सपना है किसी न्यायालय में एक एडवोकेट बनने का तो आप कैसे उस न्यायलय का एडवोकेट बनोगे । तो चलिए आज के इस आर्टिकल से आपको एडवोकेट बनने तक का सफर पर लेके जाते है । 

एडवोकेट एक ऐसा पद होता है जिसमे वकालत करनी होती है इसका अर्थ है । जब भी किसी  को किसी दूसरे व्यक्ति के खिलाफ केस हो जाता है तो वो एक वकील को हायर करता है । जिसके बाद एडवोकेट जाके उस केस को लड़ता है । और उसके बाद ही वो उस वकील पर है ।

वो केस को किस तरह सविधान के नियमों और कानूनों का उसे करके सच को साबित करता है । जैसा फिल्मों में आपने देखा होगा । लेकिन फिल्मों में जैसा होता है वैसे वकील नही लड़ते है ।

Advocate Kaise Bane

एक असल कोर्ट और एडवोकेट काफी अनुशासन और नियमो से बना हुआ होता है । वो संभ्य तरीके से ही काम करता है। जैसा फिल्मों में दिखाया जाता हैं वैसे बिलकुल भी नही होता है । कभी मौका मिले तो कोर्ट जरूर जाके देख । इतना आप समझ गए तो चलिए जानते है advocate होता कौन है ? 

Who is advocate 

ज्यादा कठिन। भाषा का प्रयोग न करके सीधा और सिम्पल भाषा में बताते है । एडवोकेट वह व्यक्ति होता है जो कोर्ट में जाके किसी व्यक्ति का केस के लिए वाद विवाद करता है । और सविधान के नियमों और कानूनों के अनुसार करता है । उसे एडवोकेट कहते है

एडवोकेट काफी प्रतिष्ठा वान पद होता है । लेकिन उसको ये सब कमाना पड़ता है । जिसकी उसको काफी सालों का experience और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है ।

Advocate kaise bane / kaun ban sakta hai ?

 

देश का प्रत्येक नागरिक इस पद पर बहुच सकता है या फिर एडवोकेट बन सकता है । उसके लिए आपको काफी सारी criteria के पुरा करना होगा । और मेहनत करके इस पद को हासिल करना होगा ।

अभी के समय अनुसार देश में लगभग 15 लाख से अधिक वकील हैं जो इस प्रकार का कार्य कर रहे है । अगर आप आपका सपना है । तो चलिए जानते है आप कैसे इस पढ़ पर जा सकते है। । 

 


कैसे बने ! 

income tax officer kaise bane 

Cbi officer kaise bane in hindi 

Principal kaise bane in hindi 


 

What  is process of become to an advocte 

Advocate बनने से पहले आपको वकालत की पढ़ाई पूरी करनी होगी।  उसके बाद ही आपको सविधान के नियमों और उनकी पुनता रूप से जानकारी होगी । जिसके लिया आपके पास दो तरीके से कर सकते है । 

जिसके लिए आपको LLB करनी होगी। इसके लिए आप 12th के बाद कर सकते है । या फिर graduation के बाद भी कर सकते है ।

12th के बाद करने के लिए आपको उसके LLB के लिए CLAT एग्जाम देना होगा । CLAT ka full form :- common law admission test होता है । जिसको क्लियर करने के बाद आपको LLB की college दी जाती है ।

उसके बाद आपको 5 year का कोर्स complete करना होगा। उसके बाद एक वकील या फिर lawyer बन जाओगे । जिसके बाद आपको एक एक्जाम और देना होगा उसके बाद आपको कोर्ट में अपील करने या फिर केस लड़ने की अनुमति मिल जायेगी । जिसके बाद आप जाके कैसे लड़ सकते है । 

12थे के बाद नही आप graduation के बाद करना चाहते है तो आपको उसके लिए graduation के बाद 3 इयर का कोर्स करना होगा । जिसके बाद आपको laywer बन जाओगे ।

फिर वही एग्जाम देना होगा जिसके बाद आप एक एडवोकेट बन जाओगे को आपने ऊपर देखा वही आपको सारे पावर मिल जायेगी । 

ध्यान रखे lawyer कभी भी कोर्ट में केस नही लड़ सकता है  इसके लिए उसको ऐडवोकेट होना जरूरी है ।

 

Advocate बनने के लिए कौनसा एग्जाम देना होगा ? 

 

भारत में advocate बनने के लिए एक एक्जाम होता है । जिसे पास होने के बाद ही आप advocate बन सकते है । BCI एग्जाम होता है । 

BCI ka full form : bar council of India होता है । 

Website: -( Bar council of India

अब आप समझ गए होंगे किस तरह से एक व्यक्ति को वकील से एवोकेट का सफर तय होता है । अगर आपका सपना है इसी तरह का व्यक्ति बना है तो आपको इन इन स्टेप से गुजरना होगा जिसके बाद आप इस पद तक आ सकते है।

हालाकी इसमें आपको कही तरह के वकील देखने को मिलेंगे लेकिन  सभी का एक ही तरह का स्टेप होता है । बस पढ़ाई में थोड़ा सा अंतर होता है । उनके कोर्ट और केस में अंतर होता है ।

जैसे – सरकारी वकील, प्राइवेट वकील, सीनियर वकील, जूनियर वकील, आदि और भी तरह के वकील होते है ।  

अंतिम शब्द 

दोस्तों हमे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा । आपका इस पोस्ट से आपको हमारी बाते समझ आई हो या फिर हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ भी और add होना चहिए तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है । ताकि आने वाले दूसरे यूजर तक और जानकारी पोहचा सके । 

आपके मन में कुछ भी सवाल हो जो हमसे पूछना हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है । हम उम्मीद करते है आप जरूर हमे बताएंगे । शुक्रिया ।।

5 thoughts on “Advocate Kaise Bane | भारत में वकील कैसे बने”

Leave a Comment